गूगल मेरा नाम क्या है mera naam kya hai google

mera naam kya hai google गूगल मेरा नाम क्या है  

mera naam kya hai google या Google Mera Naam Kya Hai (गूगल मेरा नाम क्या है) अक़्सर लोग गूगल से यह पूछते हैं की गूगल मेरा नाम क्या है। लोगों के मैं के यह जानने की उत्सुकता होती है की गूगल उनका नाम कैसे बताएगा। इसलिए अक्सर लोग गूगल से ऐसा सवाल करते हैं ।

गूगल मेरा नाम क्या है mera naam kya hai google

अगर आप भी गूगल से यह पूछना चाहते हैं की मेरा नाम क्या है या Google Mera Naam kya hai। अगर आप भी जानना चाहते हैं की अपना नाम गूगल से कैसे पूछे तो इस पोस्ट में  आप गूगल असिस्टेंट से कैसे यह पूछना है इसके बारे में विस्तार से जानेंगे की मेरा नाम क्या है? दर असल यह सवाल गूगल असिस्टेंट से किया जाता है। परन्तु जानकारी के आभाव के कारण बहुत से लोग गूगल में यह सर्च करते हैं उनका नाम क्या है? इस प्रकार लोगों को उनके सवालों का सही जवाब नहीं मिल पाता।

Mera Naam Kya hai  गूगल मेरा नाम क्या है  mera naam kya hai google

कई बार लोग मजाक में भी गूगल से अपना नाम पूछते हैं। क्या ऐसा हो सकता है कि हम अपने फ़ोन में गूगल को बोले कि मेरा नाम क्या है और वह हमारा सही नाम बतायें, जी हाँ, ऐसा बिलकुल होता है।

आज इस इंटरनेट के ज़माने में लोगों के पास जो भी सवाल होता है वे उसे गूगल में सर्च करते हैं। सर्च करने के बाद उन्हें उनका जबाब मिल जाता है। यह लोगो के लिए मनोरंजन का एक साधन भी बन गया है। कई बार लोग मजाक के लिए भी गूगल में बड़े अजीब अजीब से सवाल सर्च करते हैं जिसका उनको सीधा जवाब नहीं मिल पाता।

यहाँ आपको यह जानना जरुरी है की यदि आप गूगल से बात करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल करना चाहिए।  गूगल असिस्टेंट से आप जो भी पूछेंगे आपको उस सवाल जवाब मिल जाएगा। गूगल असिस्टेंट जब आप पूछेंगे की “मेरा नाम क्या है? तो भी गूगल असिस्टेंट आपके गूगल अकाउंट के नाम के अनुसार आपका नाम बताएगी।

लगभग हर डिवाइस में गूगल का उपयोग किसी न किसी रूप में होता है। क्या आप जानते हैं कि आपके बारे में गूगल के पास कितनी जानकारी है? Google के पास आपके बारे में बहुत कुछ जानकारी होती है। Google आपकी लगभग हर पसंद नापसंद के बारे में जानता है।

mera naam kya hai google–

गूगल मेरा नाम क्या है Google Mera naam kya hai, गूगल बताओ मेरा नाम क्या है

गूगल मेरा नाम क्या है? इस सवाल का जबाब सुनने के लिए आपको Google Assistant ओपेन करना होगा। आजकल बहुत से नए मोबाईल फोन में Google Assistant पहले से होता है। इसे एक्टिव करने के लिए आप अपने फोन में कुछ देर तक Home Button या Home Icon (⌂) को प्रेस करके या “Ok Google” या “Hey Google” बोलकर भी एक्टिव कर सकते हैं। Google Assistant के Active होने के बाद आप उससे अपना नाम पूंछे जैसे “गूगल मेरा नाम क्या है” गूगल आपके गूगल अकाउंट में दर्ज नाम को पढ़कर आप नाम बताएगा।

Google वॉयस असिस्टेंट से आप अपनी भाषा में बात कर सकते है। उसे आप अपने बारे में बता साकेत हैं और उसके बारे में भी सबकुछ पूछ सकते हैं। आप उसे इस समय अपना नया नाम या निक नेम भी बता सकते हैं। उसके बाद google आपके द्वारा चुने गए नाम से भी आपको बुलाएगी।

गूगल एक सर्च इंजन हैं इस पर आप जो भो सर्च करते हैं,  सर्च किये जाने वाले सवालों के बिल्कुल सटीक औऱ सही जानकारी प्राप्त होती है। गूगल की भांति बिंग, याहू, बेड़ू, इण्डेक्स इत्यादी औऱ भी सर्च इंजिनहैं लेक़िन दुनिया भर में गूगल की लोकप्रियता सबसे अधिक है और यह सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है।

Google से जब आप पहली बार अपना नाम पूछेंगे तो वह आपके Google Account के अनुसार आपका नाम बताएगी। आप उसे अपना निक नेम भी बता सकते हैं। उसके बाद आपके द्वारा पूछने पर “गूगल मेरा नाम क्या है” तो वह आपके द्वारा बताया गया नाम ही बताएगी। होता यूँ हैं की जब आप उसे अपना नया नाम बताते हैं तो यह आपका nickname के रूप में save कर लेती है।  और आपके द्वारा फिर पूछे जाने पर यह आपका नया नाम बताती है।

Google को अपना नया नाम कैसे बताएं? mera naam kya hai google

गूगल से अपना नाम कैसे पूछे यह गूगल से अपना कोई और नाम बुलवाने के लिए या गूगल को आप अपना nickname बताने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं –

  •  सबसे पहले आप अपने मोबाईल फ़ोन में Google Assistant App Activate करें।
  • Google Assistant App Activate करने के लिए “Ok Google” या “Hey Google” बोलें या कुछ देर तक Home Button दबा कर रखें।

Google Mera Naam Kya Hai  गूगल मेरा नाम क्या है? 

  • अब आप पूछ सकते हैं गूगल मेरा नाम क्या है? उसके बाद गूगल आपके Google अकाउंट में दिए नाम के  अनुसार आपका नाम बताएगी।
  • Google Mera Naam Kya Hai | गूगल मेरा नाम क्या है? – गूगल से अपना नाम सुनें!
  • अगर आप अपना नाम बदलना चाहते हैं तो को नाम बदलने के लिए कह सकते हैं, मेरा नाम बदल दो।
  • तब आपसे पूछा जायेगा कि, ठीक है, मैं आपको क्या कहकर बुलाऊं? आप अपना नया नाम बताएँगे।फिर आपसे वह पूछेगा कि  “आप चाहते हैं मैं आपको (नया नाम) कहकर बुलाऊं, क्या यह सही है?”
  • इसके बाद जब आप बोलेंगे कि हां। तब आपको इसका जबाब मिलगे कि “ठीक है”, अब से मैं आपको (नया नाम) कहकर बुलाऊंगी।
  • आप अगर फिर अपना नाम बदलना चाहते हैं तो आप अपना कुछ भी नाम बताएँगे और और फिर जबाब में हाँ बोलेंगे तो google फिर आपका नया नाम save कर लेगी ।

Mera naam kya hai

इस प्रकार अगली बार जब भी आप आप पूछेंगे कि गूगल मेरा नाम क्या है तो गूगल आपको पिछली बार आपके द्वारा बताये गए नए नाम को ही बताएगा।

इस प्रकार आप ऊपर बताये गए तरीके से गूगल असिस्टेंट को अपना नाम बताकर उससे अपना नाम पूछ सकते हैं औऱ इसी प्रकार आप चाहें तो गूगल असिस्टेंट को अपने माता पिता, भाई-बहन चाचा, ताऊ आदि का नाम बता सकते हैं।

इसके साथ ही आप गूगल असिस्टेंट की मदद से बोलकर कई तरह के काम भी कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको Ok Google को सेटअप करने कि आवश्यकता पड़ती है। आइये जानते है गूगल असिस्टेंट के सभी महत्वपूर्ण फीचर के बारे में  –

गूगल असिस्टेंट के फ़ीचर क्या हैं, आप बोलकर गूगल असिस्टेंट से क्या क्या कर सकते है –

आप मोबाइल फ़ोन पर बार-बार आने वाले मैसेज और नोटिफिकेशन की जानकारी आप गूगल असिस्टेंट से पूछ सकते हैं औऱ उसे पढ़वा कर सुन भी सकते है।

  • गूगल असिस्टेंट अपने मोबाइल में सेव किसी भी नंबर पर कॉल करने के लिए बोल सकते हैं।
  • इसकी मदद से आप किसी भी गाने के नाम को बोलकर उसे प्ले करने के लिए कह सकते है औऱ वह उसे चला देता है।
  • आप गूगल असिस्टेंट कोई भी शेर -शायरी सुन सकते है।
  • इसकी मदद से आप  मोबाइल में मौजूद किसी भी एप्पलीकेशन को खोल सकते है।
  • आप गूगल असिस्टेंट से एक दोस्त तरह बात कर सकते है कोई जोक सुनाने के लिए कह सकते है।
  • आप जनरल नॉलेज भी पूछ सकते है।
  • आज का मौसम कैसा है कल कैसा मौसम रहने वाला है या आज क्या हैं ऐसी बहुत सी जानकरी आप गूगल असिस्टेंट से पूँछ सकते है।
  • किसी भी त्यौहार के बारे में आप इससे पूछ सकते है।  बच्चे इससे अपनी पढाई के विषय में भी बात कलर सकते हैं।
  • कुल मिलाकर यह एक बहुत ही मजेदार फीचर है जिसकी मदद से आप बहुत सारी चीजें कर सकते है आपको इसे एक बार जरूर ट्राय करना चाहिए।

OK Google तुम क्या कर सकती हो? गूगल आपका नाम बताने के साथ साथ बहुत कुछ कर सकता है?
लोगों के मन में उत्सुकता होती है कि Google Assistant क्या कर सकती है। और कई बार लोग उससे यह सवाल करते हैं की गूगल तुम क्या कर सकती हो? Google Assistant की विशेषताओं के बारे में बताने वाले हैं जिससे आप जान सकते हैं की Google Assistant क्या क्या कर सकती है।

सबसे पहले जानते हैं Google असिस्टेंट के बारे में, यह गूगल की टीम द्वारा बनाया गया एक प्रोग्राम है। इसे Virtual Assistant भी कह सकते है। इस प्रोग्राम में किसी भी एंड्रॉइड फोन या स्मार्ट डिवाइस को voice के द्वारा Control करने की क्षमता है। Google Assistant के जरिये Devices को control करने के लिए, हमें केवल Voice Command देना पड़ता है।

आप Google Assistant के माध्यम से आप बहुत सी चीजें कर सकते हैं, जैसे आप व्हाट्सएप पर एक मैसेज टाइप भी कर सकते हैं, किसी को कॉल कर सकते हैं, आप Google पर किसी भी चीज के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, अपने सवालों के जवाब पा सकते हैं, इसके साथ ही बहुत कुछ।

Google मेरा नाम क्या है

आप गूगल असिस्टेंट के माध्यम से जान सकते हैं की आपका नाम क्या है।  इससे आप अपने बारे में कोई और भी सवाल पूछ सकते हैं।  जैसे की की गूगल मेरा घर कहां है, मैं ककीतने साल का हूँ, मेरा मोबाईल नंबर क्या है, मेरा जन्मदिन कब है इस्त्यादी बहुत कुछ।

गूगल आपका नाम क्या है? (mera naam kya hai google?)

यदि आप गूगल असिस्टेंट से भी पूछ सकते हैं की तुम्हारा नाम क्या है। आपके सवाल सुनकर गूगल असिस्टेंट अपना नाम बताएगी। Google Assistant का यह नाम Sean Anderson जिसे Koller writes ने रखा था।

मेरा पूरा नाम क्या है? (Mera Pura Naam Kya hai)

जब भी आप गूगल असिस्टेंट से पूछते हैं की गूगल मेरा पूरा नाम क्या है, तो वह आपका वही नाम बताएगी जो आपने गूगल अकाउंट में दर्ज किया है पहले कभी आपने गूगल को बता रखा है। यदि आप चाहते हैं की गूगल आपका पूरा नाम बताये तो इसके लिए आपको गूगल को पहले अपना पूरा नाम बताना पड़ेगा।

मेरे दोस्त का नाम क्या है? (Mere Dost ka Naam kya hai)

यदी आप गूगल से अपने दोस्त का नाम सुनना चाहते हैं तो इसके आपको इसे अपने दोस्त का नाम बताना होगा। जैसे आप कहते हैं की मेरे दोस्त का नाम राहुल है। तो इसके बाद गूगल का जवाब आएगा, ठीक है मैं याद रखूंगी। बाद में जब आप गूगल से अपने दोस्त का नाम पूछेंगे तो वह आपके दोस्त का नाम राहुल बताएगी।

गूगल मेरा नाम क्या है (Google Mera Naam kya hai)

अपना नाम पूछने के लिए आप ऊपर बताये गए तरीके को फॉलो कर सकते हैं की किस तरह आप गूगल से सुन सकते हैं कि आपका नाम क्या है? गूगल से अपना नाम जानने के लिए आपको पूछना होगा की गूगल मेरा नाम क्या है (Google Mera Naam kya hai) जबाब में गूगल आपका नाम बताएगी।

ऊपर आपने देखा कि Google Assistant को सेटअप कैसे किया जाता है।  यह बहुत ही आसान हैं।आशा है की इस पोस्ट (Google Mera Naam kya hai) में दी गयी जानकारी आपको पसंद आयी होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here