CPU full form – CPU का फुल फॉर्म

CPU full formCPU का फुल फॉर्म, Full Form of CPU?

CPU full form - CPU का फुल फॉर्म
CPU full formCPU का फुल फॉर्म

आजकल लगभग सभी कम्प्यूटर का इस्तेमाल करते हैं। ऑफिस हो अस्पताल हो या कोई मॉल आदि हर जगह कम्प्यूटर का इस्तेमाल किया  जाता है। CPU Ka Full Form अक्सर लगभग सभी कॉम्पटेटिव एग्जाम्स के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है। अगर आप सीपीयू का फूल फॉर्म नहीं जानते हैं तो इस लेख में आपको CPU full form के साथ साथ उससे जुड़ी बहुत सारी भी मिलने वाली है।

CPU का फुल फॉर्म है ‘Central Processing Unit’, हिन्दी में इसे ‘केंद्रीय प्रसंस्करण इकाई’ होता है। CPU कंप्यूटर का सबसे महत्वपूर्ण भाग होता है।   CPU को कम्प्यूटर का ब्रेन भी कहा जाता है। क्योंकि कम्प्यूटर के सभी कार्य इसी से ही होते हैं।

CPU क्या है, यह कैसे काम करता है? (What is CPU in Hindi)

Central Processing Unit कंप्यूटर का केन्द्रीय भाग होता है। यह एक हार्डवेयर इकाई है जो कंप्यूटर को दिए जाने वाले इंस्ट्रक्शन को प्रोसेस और एक्सीक्यूट करता है। कंप्यूटर द्वारा किए जाने वाले सभी Tasks को CPU द्वारा ही हैंडल किया जाता है। यही कारण है कि इसे Computer का दिमाग भी कहते हैं।

What is CPU in Hindi- Full form of CPU

CPU के और भी कई नाम हैं इसे सामान्य बोलचाल की भाषा में Processor भी कहते हैं क्योंकि सभी Program व Software, CPU के द्वारा ही process किए जाते हैं। इसके साथ ही CPU को माइक्रो-प्रोसेसर, सेंट्रल प्रोसेसर आदि नामों से भी जानते हैं।

CPU किसी कम्प्यूटर द्वारा दिए गए किसी  भी टास्क को तीन स्टेप्स में पूरा करता है, सबसे पहले यह Hardware/Software से रिसीव किये गए Input (निर्देश) को स्टोर करता है, उसके बाद उस टास्क को दिए गए निर्देशों के अनुसार प्रोसेस करता है और अंतिम परिणाम को दोबारा से मेमोरी में स्टोर कर देता है.

सीपीयू के प्रकार Type of CPU 

CPU की कार्य और क्षमता के आधार पर  3 प्रकार से विभाजित किया गया है।

Transistor CPUs
Large Scale Integration CPUs
Small Scale Integration CPUs

सीपीयू के पार्ट और उनके कार्य

Memory Unit- इस इकाई का काम instructions, processing और results को स्टोर करना है। CPU में दो प्रकार की मेमोरी होती हैं, पहला है RAM और दूसरा ROM.

ROM – ROM का फुल फॉर्म है (Read Only Memory) यह एक स्थाई मेमोरी होती है जिसमें बेसिक प्रोसेसिंग के काम आने वाले programs को स्टोर किया जाता है।

RAM – RAM का फुल फॉर्म है (Random Access Memory) यह एक अस्थाई मेमोरी (temporary memory) होती है, इसके अन्दर Current Processing और तात्कालिक परिणाम को स्टोर किया जाता है। टास्क के कम्पलीट होने या कंप्यूटर के बंद हो जाने के बाद RAM की मेमोरी (memory) साफ़ हो जाती है.

Control Unit – CPU का यह भाग कंप्यूटर में होने वाले सभी प्रोग्राम और टास्क को कण्ट्रोल करता है लेकिन खुद से किसी भी टास्क को प्रोसेस नहीं करता है। यह कंप्यूटर के विभिन्न भागों के बीच data transfer और instructions के आदान-प्रदान का काम करता है।

ALU – ALU का फुल फॉर्म होता है Arithmetic Logic Unit यह भाग दो प्रमुख घटकों से मिलकर बना होता है. जिसमें पहला भाग Arithmetic (गणितीय) टास्क को प्रोसेस करता है तथा दूसरा भाग logical (तार्किक) निर्देशों को पूरा करता है।  ALU, कंप्यूटर और CPU का सबसे जटिल भाग (complex part) होता है जो सभी प्रकार की calculations और results के लिए जिम्मेदार होता है।

FAQ

सीपीयू क्या है?

सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (सीपीयू) कंप्यूटर का प्राथमिक घटक है जो इसके “कंट्रोल सेंटर” के रूप में कार्य करता है। एक सीपीयू, जिसे “केंद्रीय” या “मुख्य” प्रोसेसर के रूप में भी जाना जाता है, इलेक्ट्रॉनिक सर्किटरी का एक जटिल सेट है जो कंप्यूटर के ऑपरेटिंग सिस्टम और ऐप्स को चलाता है।

सीपीयू संक्षिप्त उत्तर क्या है what is cpu short answer

सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (सीपीयू), किसी भी डिजिटल कंप्यूटर सिस्टम का मुख्य भाग, आमतौर पर मुख्य मेमोरी, एक कंट्रोल यूनिट और एक अंकगणित-तर्क इकाई से बना होता है।

CPU क्या है? Input या Output

CPU न तो Input डिवाइस है और ना ही Output डिवाइस है। यह सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट है। जिसका कार्य इनपुट और आउटपुट को आपस में कनेक्ट करना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here