जल्दी अमीर कैसे बनें How to get rich fast- Best Tips in Hindi

जल्दी अमीर कैसे बने ? यह सवाल हर किसी के मन में कभी न कभी जरूर आता है। सवाल आना भी बहुत जरुरी है क्योंकि जब सवाल आता है तभी हम उसके उत्तर की तलाश शुरू करते हैं। अगर आपके मन में भी जल्दी अमीर कैसे बनें यह सवाल आया है तो उसका उत्तर जानने के लिए आप सही जगह आये हैं।

how to be rich

गरीब पैदा होना कोई गुनाह नहीं है परन्तु गरीब मरना एक गुनाह के जैसा है क्योंकि इसमें कहीं न कहीं आपकी नाकामी शामिल होती है। अमीर बनने के लिए, सबसे पहले खुद को परखे और अपनी काबिलियत को बढ़ाएं। व्यावहारिक अर्थशास्त्र के मुताबिक अमीर बनने के लिए सही समय पर सही दिशा में कदम बढ़ाना बहुत जरूरी होता है।

और साथ ही सबसे ज्यादा जरुरी जो है वह है कि आपको बचत की पूरी कोशिश करनी चाहिए। क्योंकि ज्यादा बचत और ज्यादा संपत्ति बनाना इन दोनों का आपस में सीधा सीधा संबंध होता है।

ध्यान रहे यहां अमीर बनने का मतलब यह हरगिज नहीं है कि आप बहुत जल्द करोड़ों रुपए के मालिक बन जाएंगे। यहां पर अमीर बनने से आशय यह है कि आप अपनी मौजूदा वित्‍तीय स्थिति से आगे जा सकते हैं और उसमें सुधार कर सकते हैं। यहां पर कुछ ऐसे कार्य और तरीके बतायें गये हैं जिनके जरिये आप दिन प्रतिदिन सुधार की दिशा में आगे बढ़ते जायेंगे। और आपकी वित्तीय स्थिति धीरे धीरे Improve होती चली जायगी।

चलिए जानते हैं कि जल्दी अमीर कैसे बनें? वे कौन कौन से तरीके हैं जिनका अमल करके आप अमीर बनने की दिशा में आगे बढ़ते जायेंगे –

खर्चो का विश्लेषण करें (Analyze Expenses)-

Purse, Wallet, Money, Finances, Waist Bags, Pay

खर्चा तो कुछ भी हो सकता है परन्तु अनिवार्य खर्चे और वैकल्पिक खर्चे में बिभाजन करना चाहिए। अनिवार्य खर्चे जैसे की किराया, बिजली, पानी, टेलीफोन इत्यादि आते हैं और बैकल्पिक खर्चे में खरीददारी, बाहर भोजन करना, सिनेमा जाना, टूर प्लान करना इत्यादि शमिल है।

जो अनिवार्य खर्चे हैं इनमे कटौती तो नहीं की जा सकती परन्तु बैकल्पिक खर्चे में कमी अवश्य की जा सकती है।

खर्च समझदारी से करें (Spend wisely)-

कमाई खर्च करने के लिए होती है परन्तु खर्च हमेशा समझदारी के साथ करें। प्लास्टिक मनी जैसे  क्रेडिट या डेबिट कार्ड का बहुत ज्यादा इस्तेमाल न करें। क्योंकि इनके उपयोग से अनावश्यक ज्यादा खर्च हो जाते हैं। जब बोनस मिले तो इसे अनावश्यक उड़ाने के बजाय इसे भी एक सैलरी की तरह मानकर खर्च और बचत करने की पूरी कोशिश करें।

बचत के लक्ष्य बनायें (Make savings goals)-

Piggy Bank, Money, Savings, Financial, Economy, Success

आपके लक्ष्य लम्बे और कम समय के लिए हो सकते हैं। उस लक्ष्य के हिसाब से कम और ज्यादा करके आप धन  संचय करें। अपनी कमाई के हिसाब से अपने बचत को हर साल बढ़ा सकते हैं।

दीर्घकालिक लक्ष्य में जैसे आप म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश कर सकते है या कंपनियों के शेयर भी खरीद सकते हैं। अल्पकालिक लक्ष्य के लिए आप बचत खाता खोल सकते है।

 बचत की शुरुवात (Start Savings )-  

बचत की शुरुवात जल्द से जल्द करनी चाहिए।  मान लीजिए अगर आप 25 साल की उम्र से ही बचत की शुरुआत करते है तो एक 50 हजार रुपये सालाना का निवेश आपको 60 साल की उम्र में यानि 35 साल बाद लगभग ढाई करोड़ रुपये का मालिक बना देगा। जबकि इसमें सालाना 12 % का रिटर्न भी शामिल है।

अगर आप बचत की शुरुवात देर से करते हैं। मानलीजिए आप 35 साल की उम्र से बचत की शुरुवात करते हैं तो आपको उतनी ही संपत्ति बनाने लिए सालाना लगभग 1.75 लाख रूपये का निवेश करना होगा।

और इसी प्रकार मान लीजिये आप अगर 45 साल की उम्र में बचत शुरू करते हैं तो आपको उतनी ही संपत्ति जुटाने के लिए सालाना 6 लाख रुपये का निवेश करना पड़ेगा।  इसलिए कोशिश करें कि बचत की शुरुवात आप  कम उम्र से ही प्रारम्भ कर दें। यह बचत करने में ज्यादा आसान होगा।

अपनी कीमत को पहचाने (Recognize your value )-

यदि आप रोजगार करते हैं तो आप अपनी कमाई को परखें और यदि आप नौकरी करते हैं तो भी आपको अपनी कीमत का  अंदाजा लगाना चाहिए। आपको अपनी कीमत पहचानने के लिए 2X नियम का उपयोग करना चाहिए की आपकी आमदनी या वेतन उपयुक्त है या नहीं।

जैसे की यदि आपका अनुभव व्यापार या नौकरी में है तो आपकी आमदनी या वेतन 10 लाख प्रति वर्ष होनी चाहिए। परन्तु यदि आप इससे नीचें है तो आपको, अपनी काबिलियत को और आगे बढ़ाने और बहुत कुछ नया सीखने की आवश्यकता है।

कम्फर्ट जोन से बाहर निकलें (Exit the comfort zone)-

Comfort Zone, Leaving, Reaching, Careless, Risk

कम्फर्ट जोन अक्सर आपकी  सफलता पर एक ग्रहण के समान होती है। कम्फर्ट जोन में पहुंचने के बाद लोग अक्सर अपनी काबिलियत को और अधिक बढ़ाने के बजाय उसी के इर्द गिर्द काम करते रहते हैं। और धीरे धीरे वह काबिलियत भी सिथिल पड़ती जाती है।

आप कोई भी रिस्क लेने से डरते है, और आप धीरे धीरे आलसी बनते जाते है। कम्फर्ट जोन आपको जीवन में तरक्की नहीं करने देती और आप अपने महत्वपूर्ण समय को गवां देते हैं।

जब जागो तभी सवेरा (When you wake up then morning)- 

कोई भी कार्य करने के लिए कभी भी देर नहीं होती।  बस आपके अंदर दृढ निश्चय होना चाहिए। अक्सर हम यह सोच लेते है की यह कार्य करने में मुझे बहुत देर हो गयी हैं, मेरी उम्र में यह सब करना संभव नहीं है, मुझसे नहीं हो सकता, परन्तु ऐसा नहीं है।

आपको जानना चाहिए कि वॉरेन बफे ने 50 साल की उम्र के बाद अपनी 80% संपत्ति अर्जित की। इसलिए जीवन में किसी भी कार्य के लिए कभी भी देर नहीं होती है, आप अपनी यात्रा आज से शुरू कर सकते हैं और वो सब हासिल कर सकते है जो आप चाहते हैं।

 

जल्दी अमीर कैसे बनें  – ऊपर बताये गए जल्दी अमीर बनने के तरीके आपके लिए मददगार जरूर साबित होंगे

 

इसे पढ़े –

वित्तीय फैसले

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here