डाउनलोड कैसे करें

Download-डाउनलोड कैसे करें –

डाउनलोड कैसे करें? gyanhans

एक समय था जब लोग CD या DVD को खरीदना या फिर उन्हें किराये पर लेना पसंद करते थे। कोई भी सांग हो या कोई मूवी हो, इन CD यह DVD के माध्यम से देखते थे। उस समय इंटरनेट बहुत महंगा हुआ करता था। कोई भी चीज Download करने के लिए कई बार सोचना पड़ता था की अपनी पसंद के गाने व वीडियो आदि को इंटरनेट से download करें या न करें। इसलिए पहले लोग मोबाइल यह pendrive में गाने और वीडियो आदि भरवाने के लिए मोबाइल की दुकान पर पहुंच जाते थे।

डाउनलोड 

लेकिन समय बीता और जब से 4G नेटवर्क के साथ इंटरनेट सस्ता हुआ, तब से हर कोई किसी गाने व विडिओ आदि को इंटरनेट से डाउनलोड कर लेता है। जहाँ 1GB Internet को महीने भर इस्तमाल करते थे वहीं अब एक दिन में 2GB से 3 GB डाटा एक दिन में ख़तम कर देते हैं।

अब स्मार्ट फ़ोन यूजर की संख्या में बहुत इजाफा हुआ है। हर कोई अपने स्मार्ट फोन में इंटरनेट का इस्तेमाल करता है। सस्ते और फ़ास्ट Internet की वजह से हर कोई अपने मोबाइल में ही मनचाहे चीज़ें जैसे की कोई फोटो, गाने, वीडियो या फिर फ़िल्म आदि को Download कर लेता है। बहुत से लोग मोबाइल में स्पेस की समस्या के चलते ऑनलाइन ही movie या video आदि को देख लेते है। परन्तु कुछ चीजें ऐसी होती हैं जिन्हे वे अपने डिवाइस में संभव के रखना चाहते हैं तो उसे निश्चित ही अपने गैजेट में डाउनलोड करते हैं।

अभी भी शायद कुछ ऐसे स्मार्ट फ़ोन और इंटरनेट यूजर होंगे जिन्हें Download करना नहीं आता। वे गाने वीडियो, या कोई फिल्म ऑनलाइन स्ट्रीम तो कर लेते हैं, पर कई बार चाहकर भी अपनी पसंद की कोई चीज डाउनलोड नहीं कर पाते। उन्हें Internet से फोटो,गाने, वीडियो या कोई Movies को डाउनलोड करने का तरीका पता नहीं होता। इसके लिए आप दूसरों से इसके बारे में जानने की कोशिश करते हैं की download करने के लिए क्या करना चाहिए। कोई गण हो या कोई वीडियो या फिल्म हो उसे download करने के लिए कुछ steps का पालन करके उन्हें आसानी से Download किया जा सकता।

Downloading का क्या अर्थ है?

कम्प्यूटर नेटवर्क्स में, डाउनलोड करने का अर्थ है किसी दूरस्थ सिस्टम से किसी local (स्थानीय ) सिस्टम पर डेटा प्राप्त करना या ऐसा कोई डेटा अंतरण प्रारंभ करना डाउनलोडिंग कहलाता है। साधारण भाषा में कहें तो Internet के माध्यम से अपने डिवाइस में किसी भी फाइल जैसे – text, images, music, videos और फिल्म आदि की एक कॉपी को अपने डिवाइस के स्टोरेज में save करने को Download कहा जाता है और यह प्रक्रिया ही Downloading कहलाती है।

Upload करना या Uploading क्या होता है?

किसी फाइल का छोटे पेरीफेरल सिस्टम से बड़े सेंट्रल सिस्टम में जिन्हें की Server भी कहा जाता है, में ट्रांसफर होना है। साधारण भाषा में इसे ऐसे समझते है किसी चीज़ को अपने कंप्यूटर या मोबाइल आदि डिवाइस से इंटरनेट पर Load करना होता है। ये फाइल कुछ भी हो सकती है जैसे टेक्स्ट,फोटो, म्यूजिक, वीडियो या कोई फिल्म आदि की एक copy को Internet पर ‘सेव’ किया जाता है। अपलोड करने की प्रक्रिया को Uploading कहा जाता है।

अपलोड और डाउनलोड में अंतर –

अक्सर Upload की स्पीड Download की स्पीड से कम होती है, क्योंकि हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्सन जिसमें केबल मॉडेम्स और डीएसएल आदि को ख़ास तौर से इस तरह डिज़ाइन किया जाता है ताकि वे अपलोडिंग की तुलना में डाउनलोडिंग में बेहतर स्पीड दे सकें। अपलोडिंग की अपेक्षा डाउनलोडिंग की स्पीड अधिक होने का एक कारण यह होता है की ज्यादातर यूजर्स ज्यादा समय डाउनलोडिंग में लगाते हैं। इस कारण भी सिस्टम को ऐसे डिज़ाइन किया जाता है ताकि डाउनलोडिंग को प्राथमिकता मिल सके।

डाउनलोड से लाभ (Benefits of Download)

हमेशा हर किसी के पास हर समय इंटरनेट नहीं रहता है। इसलिए म्यूजिक, वीडियो, फिल्म आदि बिना इंटरनेट के अक्सर आनंद नहीं लिया जा सकता है, क्योंकि इसमें इंटरनेट का प्रयोग भी बहुत अधिक होता है। डाउनलोड के फायदे यह होते है की आप अपने पसंद की फाइल जैसे गाने, फ़िल्म्स, ई बुक या कोई आवश्यक डॉक्यूमेंट आदि आसानी से डाउनलोड करके इंटरनेट के बग़ैर भी आनंद प्राप्त कर सकते हैं। इससे आपका डेटा सिर्फ एक बार खर्च होता है और डाउनलोड करने के बाद फाइल्स एक से अधिक समय के लिए एक्सेस कर सकते हैं। इसका एक और फायदा यह है की आपका पसंदीदा कंटेंट अगर इंटरनेट से किसी भी कारणवश हट भी गया, अगर आपने उसे पहले से ही डाउनलोड कर रखा है तो आप उसका आनंद ले सकते हैं।

डाउनलोड के जोखिम

डाउनलोड एक सुविधाजनक प्रक्रिया है, जिससे आप किसी भी कंटेंट को अपने डिवाइस में स्टोर कर सकते हैं। परन्तु इसके प्रयोग से कई बार कुछ जोखिम भी हो सकते हैं। क्योंकि इंटरनेट पर हर तरह की चीज मौजूद है, जिसमें बहुत सी फाइलें वायरस युक्त हो सकती हैं। इसलिए किसी भी फाइल को डाउनलोड करने के समय कुछ सतर्कता बरतनी आवश्यक है –

  • कई बार ऐसा होता है कि कोई गाने, विडियो, फिल्म या किसी अन्य तरह की फाइल डाउनलोड करते समय उसके साथ वायरस भी डिवाइस में प्रवेश करने की संभावना हो सकती है, जिससे उपयोगकर्ता के डेटा और डिवाइस को छति हो सकती है।
  • इंटरनेट से किसी भी चीज को डाउनलोड करते समय हमेशा ऐसी वेबसाइट का चुनाव करना चाहिए जो विश्वसनीय हो और इंटरनेट पर जिसकी रेटिंग बेहतर हो।
  • कई बार मुफ्त में कोई वीडियो आदि देखने के लिए हानिकारक वेबसाइट पर लोग पहुंच जाते है और उस कंटेंट कोई डाउनलोड करने की कोशिश करते है। इस तरह की हानिकारक वेबसाइट से कंटेंट डाउनलोड करना भी हानिकारक हो सकता है।
  • इंटरनेट पर बहुत सी ऐसी वेबसाइट भी हैं जो डाउनलोड के लिए ईमेल अथवा लॉग इन करने के लिए कहती हैं। ऐसा करने से भी आपकी निजी जानकारी जैसे ईमेल या कांटेक्ट नंबर आदि उनके पास पहुँचता रहता है। जो आपके लिए हमेशा लाभप्रद नहीं हो सकता।
  • कभी भी अपनी व्यक्तिगत जानकारी किसी अनजान वेबसाइट पर न डालें। इससे आपको नुकसान हो सकता है।
  • किसी भी अवैध वेबसाइट से कंटेंट आदि डाउनलोड करने प्रयास नहीं करना चाहिए।

डाउनलोड कैसे करते हैं?

Downloading कैसे करें यह इस निर्भर करता है की आप क्या download करना चाहते हैं। कहने का तात्पर्य यह है कि आप किस प्रकार की File या content को download करना चाहते हैं। ऐसा इसलिए है क्यूंकि अलग अलग प्रकार की files या content को download करने के लिए अलग अलग तरीके होते हैं। और यही same चीज आपके डिवाइस के लिए भी है, अलग अलग डिवाइस (जैसे (Android, iPhone, Windows) ) के लिए अलग अलग तरीके हो सकते हैं।

जैसे विडियो डाउनलोड करने की प्रक्रिया गाने डाउनलोड करने की प्रक्रिया से बिलकुल ही अलग होती है। इसलिए सभी प्रकार की file के विषय में जानना जरुरी होता की उन्हें download कैसे करते हैं।

डाउनलोड करने के लिए –

  • ज्यादातर म्यूजिक और वीडियो अक्सर अधिक डाउनलोड किये जाते हैं। बहुत सारी वेबसाइट हैं जो इसकी सर्विस मुफ्त में भी उपलब्ध कराती हैं।
  • आप डॉक्यूमेंट, प्रेजेंटेशन, फोटो आदि भी इंटरनेट के माध्यम से अपने डिवाइस में डाउनलोड कर सकते हैं.
  • ई बुक्स भी बेहद आसानी से डाउनलोड की जा सकती हैं। कुछ वेबसाइट इन्हे मुफ्त में प्रदान करती हैं और कुछ के लिए पेमेंट करना पडता है।
  • सोशल मीडिआ से कोई वीडियो आदि आप डायरेक्ट डाउनलोड नहीं कर सकते हैं। इसके लिए आप तरह तरह के सॉफ्टवेयर की मदद सर्विस का लाभ उठा सकते हैं।

इस तरह से इंटरनेट की अधिकांश चीजें डाउनलोड की सहायता से अपने डिवाइस में प्राप्त की जा सकती हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here