Mobile से Youtube Video Download कैसे करे

Mobile से Youtube Video Download कैसे करे How To Download Youtube Video From Mobile

लगभग हर यूट्यूब वीडियो देखने वाले के मन में यह सवाल जरूर आता होगा की Youtube video download कैसे करे ? यह सवाल अक्सर उन सभी लोगो के मन मे आता है जो youtube पर video देखना पसंद करते हैं। india में इंटरनेट सस्ते होने के बाद Youtube पर video देखना लोगों का शोक हो गया है। क्योंकि हर किसी को फ्री कॉल की रिचार्जिंग के साथ डाटा मुफ्त में मिलता है।

Youtube Video Download


यूट्यूब से डायरेक्ट वीडियो डाउनलोड क्यों नहीं कर सकते। यूट्यूब या कोई भी सोशल मीडिया डायरेक्ट वीडियो डाउनलोड का ऑप्शन नहीं देता। ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि लाइव स्ट्रीम करने पर वीडियो में विज्ञापन आता है। जबकि डाउनलोड करने के बाद उसपर ad रन नहीं कर सकता। जिससे उस प्लेटफॉर्म की कमाई उस वीडियो के जरिये नहीं हो पाती।

इसलिए किसी भी सोशल मीडिया से वीडियो डाउनलोड करने के लिए थर्ड पार्टी टूल की जरुरत पड़ती है। तो चलिए अब हम अपने topic पर आते है और जानते है कि Youtube videos download कैसे कर सकते हैं।

Youtube Videos Download Kaise Kare

जब हम यूट्यूब पर कोई वीडियो देखते है तो बहुत सारी कुछ ऐसी video होती है जिन्हें हम डाउनलोड करके अपने दोस्तों के साथ share करना चाहते है या फिर अपने phone में save करके रखा चाहते है। उसके लिए उस video को अपने फ़ोन में डाउनलोड करना पड़ता है।

परंतु जैसा की ऊपर बताया की यूट्यूब में कोई ऐसा फीचर हमे नही मिलता जिसकी मदद से हम youtube video download कर सके और अपने फ़ोन में स्टोर कर सकें। परन्तु इसके लिए चिंता करने की कोई बात नही है।

इस पोस्ट में आप ऐसे तरीको के बारे में जानेंगे जिनकी मदद से आप यूट्यूब की videos download कर सकते है। इसमें आपको दो तरीके के बारे में बताया जायेगा। एक तरीका वह है जिसमें आपको बिना किसी अप्लीकेशन को डाउनलोड किये बगैर आप यूट्यूब की videos को डाउनलोड कर सकते हैं।

और दूसरा तरीका ऐसा है जिसमें आपको एक एप्लीकेशन को डाउनलोड करना पड़ेगा और जिसकी मदद से आप यूट्यूब  की किसी भी video को मिनिटों में डाउनलोड कर सकते है। इन दोनों तरीको के माध्यम से आप बड़े आराम से यूट्यूब  video डाउनलोड करना शुरू कर सकते हैं।

आइये इन तरीकों के बारे में डिटेल में जानते हैं –

How to youtube video download without application चलिए जानते हैं की यूट्यूब की वीडियो को बिना किसी अप्लीकेशन के कैसे यूट्यूब  वीडियो  डाउनलोड कर सकते हैं।

बहुत से लोग youtube video download करना चाहते हैं परंतु वह साथ मे यह भी चाहते है कि इसके लिए उन्हें किसी तरह की कोई application न download करना पड़े।

How to youtube video Download

बिना किसी application के youtube video download करने के लिए आपको google chrome में यूट्यूब को open करना है। ओपन करने के बाद जिस यूट्यूब  video को आप डाउनलोड  करना चाहते है उस पर क्लिक करे।

पसंदीदा Video पर click करने के बाद आपको google chorme के सबसे ऊपर उसके URL में www. को edit करना है और वहां पर आपको ss type करने के बाद उसे search पर क्लिक करना है।

जैसे ही आप search करते है तो एक window खुलती है उसके बाद आप जिस quality की यूट्यूब वीडियो  download करना चाहते है उसे सेलेक्ट करें उसके बाद आपकी video download होना शुरू हो जाती है। इस तरह आप बिना किसी application के अपनी पसंद का कोई भी यूट्यूब वीडियो डाउनलोड  कर सकते है। यूट्यूब  से वीडियो  डाउनलोड करने का यह एक बहुत ही आसान तरीका है।

अगर आप ऊपर बताये गए तरीके को use करके youtube video download नहीं करना चाहते है तो हम आपको दूसरा तरीका बताते है जिसमें आप एक अप्लीकेशन की मदद से यूट्यूब वीडियो  डाउनलोड  कर सकते हैं। चलिए जानते हैं दूसरे तरीके के बारे में –

How to Youtube video download by Apps

इस तरीके में आपको एक app download करना पड़ेगा जिसकी मदद से आप Youtube video download कर सकते हैं। इस app का नाम है Tubemate यह एक फ्री app यह बिल्कुल यूट्यूब की तरह ही काम करता है।

इसकी मदद से आप बड़ी ही असानी से youtube video download कर सकते है। इस application को आप google पर search करके बड़ी आसानी से डाउनलोड कर सकते है।

Tubemate application को download और install करने के बाद आप जिस भी youtube video को download करना चाहतें है उसे select करें, उसके बाद tubemate के सबसे ऊपर download button पर क्लिक करे।

Download button पर क्लिक करने के बाद एक नई window खुल जाएगी, जिसमे आपको यूट्यूब  वीडियो  डाउनलोड करने की quality को सेलेक्ट करना पड़ेगा। सेलेक्ट करते ही आपकी यूट्यूब वीडियो तेजी से डाउनलोड  होना शुरू हो जाएगी।

इस अप्लीकेशन का इस्तेमाल करना बड़ा आसान है। tubemate apps की मदद से किसी भी यूट्यूब video को एक क्लिक में बड़े आराम से और बड़ी जल्दी download कर सकते हैं। हमें उम्मीद हैं की आप समझ गए होंगे कि इस अप्लीकेशन की मदद से कैसे youtube video download की जाती है।

हम आशा करते हैं की ऊपर दी गयी जानकारी यूट्यूब की video download के बारे में दी गयी जानकारी आपको अवश्य पसंद आयी होगी। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है और आपको इससे मदद मिली है तो इसे अपने सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here