Hindi Blog Submission Sites 2020 ब्लॉग सबमिशन वेबसाइट्स

Top 20 Hindi Blog Submission Sites 2020

क्या आप जानते हैं कि ब्लॉग सबमिशन साइट्स क्या होती हैं ? और इन पर ब्लॉग को क्यों सबमिट करना चाहिए। ये जानना एक नए ब्लॉगर के लिए बहुत जरुरी होता है कि ब्लॉग सबमिशन साइट्स का क्या  उपयोग है। और बेस्ट hindi blog submission sites 2020 कौन कौन सी हैं।

Hindi Blog Submission Sites 2020

दरअसल अपने ब्लॉग पर Traffic  बढ़ाने और उच्च गुणवत्ता backlilink पाने के लिए article को Blog Submission Sites पर  सबमिट करना पड़ता है। और SEO के लिए भी यह बहुत जरुरी होता है। जब आप अपने ब्लॉग को high authority साइट्स पर submit करते हैं और anchor text के जरिये backlink बनाते हैं। जिससे backlink के जरिये आपकी website पर अच्छा ट्रैफिक आने लगता है। और इससे आपका ब्लॉग google पर रैंक करने लगता है।

वैसे तो इंटरनेट पर बहुत सी ब्लॉग सबमिशन साइट्स मिल जाएँगी। परन्तु सारी साइटे अच्छी नहीं होती। उन साइट्स का डोमेन अथॉरिटी बहुत अच्छी नहीं होती। ऐसी साइट्स पर आपको blog submission पर कोई खास फायदा नहीं हो सकता। इसलिए आपको ऐसी साइट्स पर ब्लॉग सबमिट करके बैकलिंक बनाना चाहिए जिनकी Domain Authority बहुत अच्छी हो।

इस  लेख में आपको 20 ऐसी hindi Blog Submission Sites के बारे में पता चलेगा जिनकी डोमेन अथॉरिटी बहुत अच्छी है। और आप इन hindi Blog Submission Sites पर अपने ब्लॉग को submit करके अच्छे बैकलिंक बना सकते हैं। इन साइटों पर आर्टिकल Submit करने से आपको अच्छे बैकलिंक्स के जरिये आपके ब्लॉग के लिए बहुत सारे visitors भी मिलेंगे। और यह आपके websites के लिए बहुत फायदेमंद होता है।  इससे आपको बैकलिंक के साथ अच्छा रेफरल ट्रैफिक मिलता है। जिससे धीरे धीरे आपकी website भी Google पर रैंक करने लगती है।

Hindi blog submission sites क्या होती है  hindi blog submission sites का क्या लाभ होता है। 

ब्लॉग सबमिशन साइट्स के फायदे –

1: BACKLINKS मिलते हैं:
इसके बारे में आपने ऊपर जाना की blog  submission sites पर blog सबमिट करने पर आपको high quality के backlinks मिलते हैं। यह हमेश ध्यान रखना चाहिए की आप जिस भी साइट पर अपने ब्लॉग को submit करते हैं उसकी domain authority अच्छी होनी चाहिए।

2: Website पर visitor बढ़ते हैं –

जब आप किसी blog submission sites पर अपना ब्लॉग सबमिट करते हैं तो इससे  रेफरल ट्रैफिक मिलता है जिसकी वजह से आपके वेबसाइट पर visitors बढ़ते हैं।

3 -Domain Authority बढ़ती है –

Blog Submission Sites पर ब्लॉग submit करने से आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ता है।  जिससे धीरे धीरे आपके वेबसाइट की सर्च इंजन पर रैंकिंग बढ़ने लगती है। और आपके website की Domain Authority  बढ़ती जाती है। और आप जब कोई नया पोस्ट अपने ब्लॉग पर पोस्ट करते हैं तो वह सर्च इंजन पर जल्दी रैंक होने लगता है।

4-Income बढ़ती है- 

जब आपकी वेबसाइट  अच्छा ट्रैफिक आने लगता है और visitors की संख्या बढ़ती है तो साथ ही आपके ब्लॉग से आपकी  कमाई भी बढने लगती है।

Domain authority के आधार पर  कुछ Hindi Blog Submission Sites की लिस्ट इस प्रकार है-

1. Alltop ( DA 81)

2. BlogDigger ( DA 77)

3. ScrubTheWeb (DA 74)

4. BlogFlux (DA 74)

5. Blogarama (DA 73)

6. BlogtopList (DA 73)

7. Ontoplist (DA 73)

8. BlogAdda (DA 67)

9. EntireWeb ( DA 65)

10.SonicRun (DA 62)

11.BlogHub (DA 62)

12.SoMuch (DA 60)

13.BlogListing (DA 59)

14.Bloggapedia (DA 59)

15.BlogsCollection (DA 59)

16.BlogHints (DA 57)

17.BlogEngage (DA 56)

18.Indiblogger.In (DA 55)

19.BloggingFusion (DA 54)

20.Blogville (DA 49)

Best Domain authortiy  वाली blog submission sites पर blog submit करके बैकलिंक बनाने से अच्छा लिंक juise प्राप्त होता है। जिससे आपके ब्लॉग पर अच्छा ट्रैफिक मिलता है। एक ब्लॉगर या किसी भी website के लिए  ट्रैफिक क्या मायने रखता है यह सभी को ज्ञात है।

ऊपर बताये गए  hindi blog submission sites पर अगर आप अपने ब्लॉग को सबमिट करते हैं तो आपको उसके लाभ अवश्य प्राप्त होंगे।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here