Wednesday, April 23, 2025

Keyword Research tool in Hindi | हिंदी ब्लॉग के लिए कीवर्ड रिसर्च कैसे करें?

Keyword Research tool in Hindi | हिंदी ब्लॉग के लिए कीवर्ड रिसर्च कैसे करें?

हिंदी ब्लॉग के लिए Keyword Research कैसे करना चाहिए? इस लेख में आप जानेगें की कौन सा है बेस्ट Keyword Research tool in Hindi .

Keyword Research tool in Hindi

Keyword Research tool in Hindi

Best Keyword Research Tool in Hindi. Hindi me Keyword Research Kaise Kare 

मार्किट में keyword research के लिए बहुत तरह के tools उपलब्ध है। जिनमें कुछ फ्री हैं और कुछ paid.

फ्री के tools में keyword से सम्बंधित कुछ सीमित जानकारियाँ ही मिल पाती हैं। ज्यादा जानकारी के लिए उनके paid plan लेने पड़ते हैं।

Keyword Research Tool in Hindi

फ्री के tools हैं जैसे Google keyword planner, Ubersuggest और paid tools भी कई सारे हैं जैसे ahrefs, Semrush आदि ।

जैसे यह सच है की फ्री में कुछ नहीं मिलता हर चीज की कोई न कोई कीमत होती है, ठीक उसी तरह फ्री tools से कोई ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाती। वही अगर paid tools की बात करें तो यह काफी महंगा होता है। जिसका हर महीने फीस देनी पड़ती है।

लेकिन आपको परेशान होने की जरुरत नहीं हैं।  यहाँ इस लेख में आप यह जानेंगे की बहुत ही कम कीमत में आपको बढ़िया keyword रिसर्च tools कैसे मिल सकते हैं।

Best Hindi Keyword Research Tool

सबसे अच्छे keyword research tools की बात करें तो वह है aherfs. नॉर्मली यह टूल अच्छे के साथ साथ बहुत महंगा है।

परन्तु आप यहाँ जानेंगे के की आप कैसे इस टूल को बहुत ही कम कीमत में खरीद सकते हैं।

जी हाँ आप यहाँ क्लिक करके अपने पसंदीदा टूल को सिर्फ और सिर्फ 299 रूपये में purchase पर सकते हैं। तो देर किस बात की अभी क्लिक करके इस टूल को purchase करें और इसका लाभ उठायें।

Keyword research ka istemal कैसे करें। 

सबसे पहले आपको जिस भी टॉपिक पर ब्लॉग लिखना है आप उस topic को google पर जा कर search करें। जो भी वेबसाइट टॉप पर आये उनमें से उसके URL को कॉपी कर लें।

उसके बाद ख़रीदे गए research टूल में site explore में जाकर paste करदें। Enter दबाने के बाद आपके सामने एक पेज खुल जायेगा।

अब आप उस पेज पर organic keyword पर click करें। आप जैसे ही क्लिक करेंगे वह site किन किन keywords पर rank कर रही है वे सारे keywords दिखने लगेंगे।

इसे पढ़ें –

पैसे कमाने वाला ब्लॉग कैसे बनायें ?

सबसे सस्ती होस्टिंग कहाँ से ख़रीदे ?

KD का मतलब होता है ?

अब आप उन keywords की KD चेक कर सकते हैं। KD का मतलब होता है keyword difficulty.  यानी की उस particular keyword को search engine पर रैंक करना कितना मुश्किल या आसान है।

अगर आपका ब्लॉग नया है तो आपके लिए 5-7 तक की KD सबसे बेहतर होगी। आप उन keywords में जाकर KD को 5 पर सेट कर सकते हैं।  जिससे आपको 5 KD वाले keywords दिखने लगते हैं।

साथ ही अब आप keyword का volume देख सकते हैं। आपके ब्लॉग के लिए 200-250 volume वाले keyword बेहतर रहेंगे।

keyword सेलेक्ट करके अब आप SERP पर click करें। यहाँ आपको जितने भी result show हो रह होंगे वे उस particular keyword पर सर्च engine के first पेज पर रैंक करने वाले keyword होते हैं।

Selected keywords

अगर आप भी उन selected keywords पर अपना ब्लॉग लिखते हैं तो धीरे धीरे आपका ब्लॉग भी रैंक करने लगेगा।

ध्यान रहे आर्टिकल जितना लम्बा और unique होगा रैंक करने के chances उतने बढ़ जाते हैं।

आशा है कि Keyword Research tool in Hindi के बारे में दी गयी जानकारी आपको पसंद आयी होगी । लेख को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद ।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
10,977SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!