Thursday, April 24, 2025

नये साल की शायरी

Happy New year 2020

१-

इससे पहले पुराने साल का सूरज अस्त हो

और आप कहीं व्यस्त हों

सबसे पहले हम दुआ करते हैं कि

आनेवाला साल आपके लिए ज़बरदस्त हो

 

२-

हर तरफ हो खुशियों की बहार

प्रेम रस की पड़े फ़ुहार

हर आरजू पूरी हो आपकी

ऐसा हो नया साल इस बार

Happy new Year

Click here

३-

बीत रहा है दो हजार उन्नीस

आ रहा है दो हजार बीस

हर दिन हर पल सुखमय हो सबका  

भगवन देना यह आशीष

 

४-

आओ मिलकर जश्न मनाएं

नए वर्ष पर मंगल गायें

हर दिन हर पल सुखमय हो सबका

नए वर्ष की शुभ कामनाएं

Happy New year 2020

Click here

५-

नए सूर्य का उदय हुआ है

नए वर्ष का आगाज हुआ है

आपको मिले खुशियाँ भरपूर

मेरी रब से यही दुआ है

 

६-

नयी सुबह हर रात के बाद

एक मुस्कान हर बात के बाद

मुबारक हो आपको नए हर्ष के साथ

नया बर्ष पुराने वर्ष के बाद

 

७-

प्रेम का हो हर दिल में डेरा

हो अमन शांति का नया बसेरा

आप सभी को हो मुकारक

नए वर्ष का नया सबेरा

 

८-

टूटे दिलो को जोड़ना है नए साल पर

मीठे लब्ज बोलना है नए साल पर

मन की बुराइयों को मन से देना है निकाल

खुद को निखारना है इस नए साल पर

Happy New Year 2020

Click here

९-

गुल ने गुलिस्ताँ से गुलफाम भेजा है

सितारों ने चमन से सलाम भेजा है

मुबारक हो आप को नया वर्ष

हमने सच्चे दिल से ये पैगाम भेजा है

 

१०-

नए वर्ष की नयी फिजाओं के साथ

नयी सुबह की सर्द हवाओं के साथ

मुबारक हो आपको नया साल २०२०

ढेर सारी खुशियों और दुवाओं के साथ

Happy New year 2020

Click here

11-

भूलो गम के सारे पल

आएगा अब एक नया कल

खुशियों से हो भरा आपका

नए साल का हर एक पल

 

Happy New year 2020

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
10,977SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!