Snaptube App -Download Video Online

Snaptube App -Download Video Online

Snaptube : आप सभी कभी न कभी इंटरनेट से Video Download करने की कोशिश करते हैं, जैसे Facebook video download हो या Tiktok, Snapchat, Instagram जैसे और दूसरे social media platform से video download करना चाहते है और आप इन्हें डायरेक्ट डाउनलोड नहीं कर सकते है।

Snaptube  gyanhans

Snaptube App

इसके लिए किसी न किसी अप्लीकेशन की जरूरत पड़ती है। इंटरनेट से किसी भी सोशल मीडिया की वीडियो डाउनलोड करने के लिए हम आपको एक ऐसे आप के बारे में बताने जा रहें हैं जिसके माध्यम से आप बड़ी आसानी से वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं। जी हाँ उस एप्प का नाम है Snaptube। Snaptube mobile video downloader app. और इस post में इसी के बारे में जानेंगे की कैसे आप सिर्फ कुछ simple स्टेप्स फॉलो करके इंटरनेट से वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं.

Best Video Downloader App

सोशल मीडिआ के इस्तेमाल करने वाले हर किसी को कोइ न कोई वीडियो पसंद आ जाती है उसे वह अपने डिवाइस में डाउनलोड करना चाहते है। इसके लिए अक्सर हम एक ऐसे Tool की तलाश में रहते है जिससे Social Media (Facebook, twitter, Instagram, YouTube) के Videos को Manage कर सके। इसके लिए प्ले स्टोर पर सर्च करते हैं लेकिन Play Store पर ऐसा कोई app मौजूद नहीं है। ऐसे में अगर आप Social Media Video manager app की तलाश कर रहे है, जिसके माध्यम से आप वीडियो डाउनलोड कर सकें, तो आप बिलकुल सही जगह है।

यहाँ हम जानेंगे सबसे Popular Free Snaptube Android App के बारे में , जो सभी Social Media और Internet पर मौजूद सभी popular video को manage कर सकता है। लेकिन पहले हम इसके बारे में थोडा जान लेते हैं, उसके बाद समझेंगे की Snaptube काम कैसे करता है और हम इसे कहाँ से Download कर सकते है?

Snaptube APK for Android Free Download

यह एक Popular Application है और इसके बारे में बहुत सारे Smartphone users जानते है और इसका इस्तेमाल करते है। Snaptube एक Best Android App है जो लगभग सभी Website के Video को एक जगह मैनेज करता है। यानि की आप बहुत से Website के Videos को एक ही App की मदद से बड़े आराम से देख सकते है और Manage कर सकते है।

यह बात आप सभी जानते है की किसी भी सोशल मीडिया पर ऐसा feature नहीं होता की आप वहां पर share किये गए videos को phone पर डायरेक्ट download कर सके, और ना ही ये सभी users को allow करते है की इनके platform से किसी भी video को कोई यूजर डायरेक्ट download कर सके।

सोशल मीडिया users को video download क्यों नहीं करने देते?

इसके बहुत से कारण हो सकते हैं, जिसमे से एक कारण यह भी सकता है की अगर user video download करके देखने लगेंगे तो वह सोशल मीडिया पर ads नहीं दिखा पाएंगे, जिससे उनका बेनिफिट नहीं होगा। परन्तु आप चाहे तो Snaptube mobile video downloader app की मदद से सभी सोशल मीडिया platform से videos को डाउनलोड करके बिना ads के देख सकते है।

हम सभी अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वीडियो देखने और उन्हें Manage करने के लिए अलग App Download करते है। जैसे की Facebook के videos के Facebook, Instagram videos के Instagram, इसके साथ कुछ ऐसे वेबसाइट है। जिन्हें हम केवल Browser के द्वारा ही खोल सकते है। लेकिन अगर हम Snaptube App Phone Install कर लेते है, तो हम इन सभी websites को भी इसी एक ही App से manage कर सकते है।

Snaptube App Download & Install

यह सभी जानते की YouTube और Android दोनों Google के है और ऐसे में गूगल नहीं चाहता की कोई यूजर उसके video को YouTube से डायरेक्ट download करे, ऐसे में उसने Snaptube को Play Store पर स्टोर नहीं करता है।

Privacy – Policy की प्रॉब्लम के कारन हम इस आप को Google Play Store से download नहीं कर सकते है। इसलिए इसे Download करने के लिए हमें Snaptube Official website पर जाना होगा और वहां पर Try Snaptube On Android or Download का option मिलेगा। जिसे click करके इसे download किया जा सकता है।

Snaptube App Download करने के बाद, इसे install करना है। कई बार यह फ़ोन में इंसटाल नहीं होता। क्योकि Android Phone में अगर हम कोई third-party website से App Download करते है तो उसे Direct Install नहीं किया जा सजता है।

बहुत से लोगो को इस Android technique के सेटिंग के बारे में पता होगा। Phone में Snaptube App Download करने के बाद install करने के लिए, हमें Setting में जाकर Unknown Source Option को Enable करना होगा, जिससे यह App Phone में Install हो जायेगा।

Stock Android Phone में Snaptube Install कैसे करें

जिस Phone में हमें Stock android यानि एंड्राइड का official OS और UI होता है, उसमे Snaptube App Install करने का process थोडा अलग होता है। खासकर Mi A1 जैसे Phones, जो की Android 8.0 OS के साथ आते है।

इस तरह के Phones में जब हम कोई third-party app download करता है, तो सबसे पहले Google Chrome उन Apps को Block कर देता है, ऐसे में थर्ड पार्टी App Download करने के बाद install करते समय, एक Popup Box Open होता है,जहाँ पर एक Setting का ऑप्शन दिखाई पड़ता है। अब setting के option पर क्लिक करना है।

Setting में जाने के बाद Allow from this Source Option को enable करना होगा। इस ऑप्शन को इनेबल करने के बाद Snaptube App मोबाइल फ़ोन में इनस्टॉल हो जायेगा।

Snaptube App Install करने के फायदे?

जब भी हम कोई app install करते है. तो उस app के benefit को देखते हुए उसे Install करते है, क्योंकि Snaptube एक Popular App है और इसे आज कल हम सभी स्मार्टफोन में देख सकते है। अगर आप इसे install करते है, तो आप इस के जरिये एक साथ एक App पर 20 से ज्यादा Website को access कर सकते है।

और Video Sharing website को एक साथ इस अप्प के जरिये बड़े आराम से manage कर सकते है। और आपको अलग-अलग Platform से Video देखने और उसे मैनेज करने के लिए बहुत से App Download नहीं करने पड़ेंगे। Snaptube बिलकुल Free App है, इसके इस्तेमाल के लिए आपको कोई पैसा भी नहीं देना है।

Snaptube से Video कैसे Download करें ?

How To Download Videos Using Snaptube App?

सबसे पहले आपके फ़ोन में Snaptube इनस्टॉल होना चाहिए। वीडियो डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उस वीडियो का लिंक कॉपी करना है जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं, वह लिंक किसी भी सोशल मीडिया का हो सकता है चाहें वो फेसबुक, Instagram या फिर YouTube की हो। उसके बाद Snaptube App ओपन कर लीजिये, और कॉपी किया हुआ लिंक एड्रेस ऊपर एड्रेस बार में पेस्ट कर दीजिये।

Paste करके OK करने पर आपके स्क्रीन पर multiple formats शो होने लगेगा। अब जिस भी फॉर्मेट में वीडियो डाउनलोड करना चाहते हैं. उसपर क्लिक कर दीजिये। क्लिक करने के बाद वीडियो डाउनलोड होनी शुरू हो जाएगी।

आशा है की इस पोस्ट में Snaptube के बारे में दी गयी जानकारी आपको पसंद आयी होगी। Snaptube Popular Android App को Download करने के बहुत फायदे हैं। इसे डाउनलोड करने के कुछ ऐसे भी बेनिफिट है जिन्हें Policy की वजह से यहाँ पर नहीं बताया जा सकता। लेकिन जब आप इसे Download करके इंस्टाल करेंगे तो आपको वो फायदे भी देखने को मिल जायेंगे।

FM Whatsapp

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here