अपने फ़ोन को हैकर से कैसे बचाएं Apne mobile ko hacker se kaise bachaye

अपने फ़ोन को हैकर से कैसे बचाएं Apne mobile ko hacker se kaise bachaye

Apne mobile ko hacker se kaise bachaye  gyan hans

Apne mobile ko hacker se kaise bachaye : How to secure my smartphone from hackers

Apne mobile ko hacker se kaise bachaye – हम अपनी बहुत सारी चीज़े चाहे वो पर्सनल हो या ऑफिशियल हो, फोटो से लेकर डेटा तक सब कुछ अपने स्मार्टफोन में ही रखते है। ऐसे में हमारे स्मार्टफोन का सिक्योर रहना कितना जरूरी है यह इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है। इस पोस्ट में हम जानेंगे की अपने फ़ोन को हैकर से कैसे बचाएं Apne mobile ko hacker se kaise bachaye । इसके लिए जरुरी टिप्स क्या हैं ।

आज के समय में लगभग सभी स्मार्ट फोन का इस्तेमाल करते हैं। अक्सर हमें बहुत सारी चीजें पता नहीं होती जिसके चलते हम अपने फ़ोन के साथ कई सारी गलतियां करते हैं। जिससे कई बार हमारे स्मार्टफोन की सिक्योरिटी खत्म हो जाती है। जिसके चलते स्मार्टफोन की सिक्योरिटी कमजोर पड़ जाती है | जिसका फायदा हैकर्स उठा सकते हैं। और हमारी प्राइवेसी खतरे में पड़ सकती है।

सवाल यह पैदा होता है की इस समस्या का समाधान कैसे किया जा सकता है? अपने फ़ोन को हैकर से कैसे बचाएं (Apne mobile ko hacker se kaise bachaye ) यह बहुत मुश्किल नहीं है। इसको सही किया जा सकता है।

नीचे दिए गए कुछ आसान से सेटिंग्स और टिप्स को फॉलो करना करके अपने फ़ोन को सुरक्षित किया जा सकता है।

कैसे रखें अपने Smartphone फोन को सुरक्षित (अपने फ़ोन को हैकर से कैसे बचाएं Apne mobile ko hacker se kaise bachaye)

कुछ टिप्स नीचे दिए गए हैं जिनका उपयोग करके आप अपने फ़ोन को सुरक्षित कर सकते हैं –

 1.
पासवर्ड को सेव ना करे –

स्मार्टफोन में पासवर्ड को सेव ना करें।  ज्यादातर लोग पासवर्ड याद नहीं रख पाने की वजह से अपने पासवर्ड को सेव कर देते हैं। स्मार्टफोन में पासवर्ड सेव करने की गलती नहीं करनी चाहिए।   क्योंकि अगर कभी आपका अकाउंट हैक हुआ या फोन चोरी हो जाता है तो आपके द्वारा सेव किये हाय सारे पासवर्ड का एक्सेस  किसी दूसरे  इंसान को मिल जायेगा|

2  Root करना बंद कर दें  –

अपने स्मार्टफोन को Root करना बंद कर देना चाहिए, क्योंकि रूट करने से आपके स्मार्टफोन की सिक्योरिटी बहुत ही ज्यादा कमजोर हो जाती है। जो  हैकर के लिए ये एक खुले दरवाज़े की तरह काम करती है। इसलिए लिए अपने स्मार्टफोन को root करना बंद करदें।  लोगो को लगता है कि root करने से फोन की बैटरी बढ़ जाती है परन्तु ऐसा नहीं है |

3. VPN का इस्तेमाल करें-

अगर आपको अपने फ़ोन में ios वाली सिक्योरिटी चाहिए, परन्तु यह android में तभी संभव है जब आप vpn का इस्तेमाल करते हैं | आपको सही VPN का इस्तेमाल करना चाहिए। आपको इंटरनेट पर बहुत सारे vpn देखने को मिल जायेंगे। परन्तु हमेशा यह ध्यान रखे की अच्छे vpn का ही इस्तेमाल करें, क्योंकि गलत vpn के इस्तेमाल से आपके स्मार्टफोन के हैक होने के चान्सेस और भी ज्यादा बढ़ जाते हैं।

4. Third party Apps को avoid करें –

Third party Apps को अपने स्मार्नफ़ोन में इंस्टॉल न करें। Third party Apps के इस्तेमाल से आपका स्मार्टफोन वायरस और malware फाइल्स को आपके फ़ोन में आने देता है।  जिससे आपका फोन हैक हो सकता है। इसकी  वजह से आपका स्मार्टफोन स्लो भी हो जाता है। हमेशा कोई भी Apps सिर्फ गूगल स्टोर से ही डाउनलोड और इंस्टॉल करें। डाउनलोड करने से पहले उस एप का रिव्यू और रेटिंग भी जरूर चेक करें।

5. Apps permission का ध्यान रखें –

Apps डाउनलोड और इंस्टाल करने के बाद permission Allow करते समय बहुत ध्यान रखना चाहिए। जब हम कोई भी ऐप डाउनलोड और इंस्टाल करते हैं तो permission के नाम पर वे ऐप्स हमसे बहुत कुछ allow करने के लिए कहती है। कभी कभी ऐसी भी चीजे होती है जिसकी उसको जरूरत भी नहीं होती है। तो ऐसे में हमेशा allow करने से पहले यह देखले की क्या उस ऐप को उस चीज के permission की जरूरत है भी या नही |

6.Backup जरूर रखें –

Backup करना जरूरी है लेकिन कभी भी backup थर्ड पार्टी एप पर बिलकुल नहीं करना चाहिए। बैकअप हमेशा सही जगह रखें।  बैकअप केवल Google drive, Hard disk या local storage पर ही रखना सुरक्षित है।

 7.Wifi कनेक्ट करते समय ध्यान रखें –

Wifi कनेक्ट करते समय ध्यान रखना चाहिए। किसी भी Open Source से wifi कनेक्ट ना करें। इससे आपका फोन बड़ी आसानी से हैक हो सकता है | विश्वशनीय सोर्स से ही wifi कनेक्ट करना चाहिए। अगर wifi और bluetooth का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो इसे बंद रखें। इनका बिना इस्तेमाल के खुला होना भी असुरक्षित है।

ऊपर बताये गए टिप्स का प्रयोग करके आप अपने फ़ोन को काफी हद तक सुरक्षित रख सकते हैं । आशा है की “अपने फ़ोन को हैकर से कैसे बचाएं” (Apne mobile ko hacker se kaise bachaye ) के बारे में दी गयी जानकारी आपको अवश्य पसंद आयी होगी ।

Paytm से personal  लोन कैसे लें 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here