स्वाभिमान पर चाणक्य के विचार

Self respect chanakya quotes स्वाभिमान पर चाणक्य के विचार

Self respect chanakya quotes

Self respect chanakya quotes स्वाभिमान पर चाणक्य के विचार

आचार्य चाणक्य की नीतियां और विचार आपको थोड़े कठोर लग सकते हैं, लेकिन यही कठोरता जीवन का सत्य है। भागदौड़ भरी जिंदगी में हम इन विचारों को भले ही नजरअंदाज कर दें, लेकिन ये शब्द जीवन की हर परीक्षा में आपकी मदद करेंगे।  आचार्य चाणक्य के इन्हीं विचारों में  बताया गया है कि किसी भी व्यक्ति के लिए स्वाभिमान कितना जरूरी है।

‘जहां स्वाभिमान की बात हो, वहां किसी भी हाल में झुकना नहीं चाहिए।’ आचार्य चाणक्य

आचार्य चाणक्य के इस कथन का अर्थ है कि मनुष्य को हमेशा अपने स्वाभिमान की रक्षा करनी चाहिए। यह एक ऐसी चीज है जिसके बल पर आप न केवल दूसरों की बल्कि खुद की भी नजरों में हमेशा ऊंचा महसूस करेंगे। अगर कोई आपके आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाने की कोशिश करता है तो उसे हल्के में न लें। अगर आप एक बार भी अपने आत्मसम्मान को ठेस पहुंचने देते हैं तो कोई भी कभी भी आपके आत्मसम्मान को ठेस पहुंचा सकता है। लोग फिर से आपको नीचा दिखाने की कोशिश भी कर सकते हैं।

Self respect chanakya quotes स्वाभिमान पर चाणक्य के विचार

उसकी इज्जत कभी मत करो, जो आपकी इज्जत नहीं करता, उसे अहंकार नहीं  आत्म-सम्मान कहते हैं। 

चाणक्य कहते हैं की ऐसे व्यक्ति की इज्जत नहीं करनी चाहिए जो आपकी  इज्जत नहीं करता है। और इसे अहंकार नहीं आत्मसम्मान कहते हैं। ऐसा व्यक्ति जो आपकी इज्जत नहीं करता और आप अगर हमेशा उसकी इज्जत करेंगे तो, एक तो उसका अहंकार बढ़ता जायेगा और दूसरा आप हमेशा अपने आत्मसम्मान को नष्ट करते जायेंगे। इसलिए ऐसी व्यक्ति की इज्जत नहीं करनी चाहिए जो आपकी इज्जत नहीं करता, इसे अहंकार नहीं आत्मसम्मान कहते हैं।

Self respect chanakya quotes स्वाभिमान पर चाणक्य के विचार

ऐसी प्रवृत्ति वाले व्यक्ति को भूलकर भी मित्रता न करें, जीवन भर पछताएगा।

दरअसल, स्वाभिमान एक ऐसी चीज है जिसकी रक्षा करना सिर्फ और सिर्फ इंसान के हाथ में होता है। आत्मसम्मान हर इंसान के जीवन में एक बड़ी भूमिका निभाता है। यह न केवल आपको आंतरिक शक्ति देता है बल्कि लोगों की आंखों में आपके लिए सम्मान की भावना भी पैदा करता है। असल जिंदगी में आप कई ऐसे लोगों से मिले होंगे जो कभी-कभी अनजाने में या जानबूझकर आपके आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाने की कोशिश करते हैं। ऐसे में आपके लिए तुरंत प्रतिक्रिया देना ही सही है।

Self respect chanakya quotes स्वाभिमान पर चाणक्य के विचार

इन 2 चीजों के इस्तेमाल से आदमी का जीना मुश्किल है, अगर सच सामने आ गया तो सब कुछ खत्म हो गया

कई बार लोग आपकी खामोशी को आपकी कमजोरी समझ लेते हैं और आप अनजाने में हंसी का पात्र बन जाते हैं। यह एक ऐसी चीज है जिसके बिना मानव जीवन व्यर्थ है। इसलिए जब भी कोई आपके आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाने की कोशिश करे तो उसका मुंहतोड़ जवाब दें। कभी न झुकें ऐसा करने वाला ही अपनी आंखों से मिल सकता है। इसी कारण आचार्य चाणक्य ने भी कहा है कि जब बात स्वाभिमान की हो तो किसी भी हाल में झुकना नहीं चाहिए।

जो धनवान है उसी को आज युग में विद्वान और सम्मानित व्यक्ति समझा जाता है।

अगर आपको ज्ञान है जानकारी भी है परन्तु आप धनवान नहीं हैं तो आप को लोग वह सम्मान नहीं देते जो एक धनवान व्यक्ति को देते हैं, क्योंकि लोगों की नजर में धनवान और संपन्न व्यक्ति ही विद्वान और सम्मानित नजर आता है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here