नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के अनमोल विचार Subhash Chandra Bose Thought In Hindi 

Subhash Chandra Bose Thought In Hindi  नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के अनमोल विचार

नेताजी सुभाषचन्द्र बोस का जन्म 23 जनवरी सन् 1897 में कटक के प्रसिद्ध वकील जानकीनाथ तथा प्रभावती देवी के यहां हुआ था । नेताजी सुभाषचन्द्र बोस भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम के प्रमुख नेताओ में से एक थे ।

Subhash Chandra Bose Thought In Hindi 

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के अनमोल विचार Subhash Chandra Bose Thought In Hindi 

दूसरे विश्वयुद्ध के समय नेताजी ने अंग्रेजो से लड़ने के लिए जापान की मदद से आजाद हिन्द फौज बनायीं ।

नेताजी सुभास चन्द्र बोस का प्रसिद्ध नैरा “तुम मुझे खून दो,मैं तुम्हे आजादी दूंगा” आज भी हर हिन्दुस्तानी में जोश भर देता है ।

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के अनमोल विचार Subhash Chandra Bose Thought In Hindi 

  • बिना जोश के आज तक कभी भी महान कार्य नहीं हुए ।
  • याद रखो! हमारा सबसे बड़ा अपराध अन्याय को सहना और गलत के साथ समझौता करना है ।
  • तुम मुझे खून दो,मै तुम्हे आजादी दूंगा ।
  • इतिहास में कभी भी सिर्फ विचार-विमर्श से कोई बड़ा परिवर्तन नहीं हुआ ।
  • माँ का प्यार सबसे ज्यादा गहरा होता है क्योंकि इसमें स्वार्थ नहीं होता और इसकी तुलना कभी भी हम नहीं कर सकते ।
  • आजादी मिलती नहीं बल्कि इसे छीनना पड़ता है ।
  • अपनी ताकत में विश्वास करो उधार की ताकत आपके लिए घातक हो सकती है ।
  • जो फूलो को देखकर विचलित होते है,उन्हें कांटे भी बड़ी जल्दी लगते है ।
  • यदि हमें कभी झुकना पड़े तो वीरो की भांति झुको ।
  • जो पाप तुम कर रहे हो उसका कभी बटवारा नहीं होगा ।
  • अगर आपको स्वदेशभिमान सीखना है तो एक मछली से सीखो जो अपने स्वदेशी पानी के लिए तड़फ-तडफ कर अपनी जान दे देती है ।
  • अगर हम संघर्ष न करे तो हमें किसी भी डर का सामना नहीं करना पड़ेगा किन्तु इससे हमारे जीवन जीने का स्वाद आधा खत्म हो जायेगा ।
  • किसी भी सच्चे सैनिक को सैन्य व आध्यात्म दोनों ही ज्ञान का प्रशिक्षण होना चाहिए ।
  • राष्टवाद ने भारत मे एक ऐसी शक्ति का संचार किया है जो लोगो के अंदर वर्षो से बंद पडी है।
  • मैं यह नहीं जानता की इस आजादी के युद्ध में हममे से कौन-कौन बचेगा लेकिन मैं इतना जानता हूँ की आखिर में विजय हमारी ही होनी है ।


महात्मा गाँधी के अनमोल विचार 

डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम के विचार 

शिव खेड़ा के अनमोल विचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here