Monday, October 27, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

Pati Patni ke Chutkule पति पत्नी के चुटकुले 

Pati Patni ke Chutkule पति पत्नी के चुटकुले

Pati Patni ke Chutkule पति पत्नी के चुटकुले 

Pati Patni ke Chutkule पति पत्नी के चुटकुले 

एक दंपत्ति के शादी हुए १० साल से ज्यादा हो गया। उनकी आपस में नहीं बनती  थी। पति बाबा के पास गया और और सारी बात बताई। बाबा ने पूछा की तुमने कभी पत्नी के हाथों बने खाने की तारीफ की है। पति ने बताया की कभी नहीं। बाबा ने कहा – बस कृपा वही अटकी हुई है। घर जाओ और पत्नी के खाने की तारीफ करो। सब ठीक हो जायेगा।

घर आते ही पति में खाना खाने की इच्छा जाहिर की। पत्नी के खाना लेट ही पति ने बिना खाये ही प्लेट में रखे पराठों की जमकर तरर्फ की। पत्नी ने बेलन उठाया और उसको जी भर कर ठोका और बोली “दस साल मे कभी मेरे हाथों बने खाने की तारीफ नहीं की, आज जब पडोसन ने पराठे भिजवायें है तो तुम्हें जिंदगी भर का सारा मजा आ गया।”

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

अपनी पड़ोसन को लगातार ताकते पति से पत्नी जी बोली…वैसे तो खूबसूरत मै भी हूँ , चाहो तो सामने वाले शर्मा जी से  लो !!

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

भारतीय पुरुषों की एक अद्भुत इच्छा -पत्नी हमेशा संस्कारो वाली और घूंघट में रहने वाली होनी चाहिए…और पडोसन खुले विचारों की और और कम कपड़े पहने ने तो और अच्छा।

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

करवा चौथ के दूसरे दिन पति पत्नी बरामदे में बैठे थे।
तभी हमारी नई सुन्दर सी पड़ोसन आई…
पत्नी ने हमारा परिचय दिया तो वो अवाक् सी बोली… अच्छा .  ..  ये ….. आपके पति हैं ?पत्नी बोली – क्यों क्या हुआ ?

पड़ोसन – नहीं नहीं कुछ नहीं…पत्नी बोली – अरे बताओ न क्या हुआ ?पड़ोसन शर्माते हुए बोली – बड़े ही हैंडसम हैं..अब आप ही बताओ न ?इसमें रात को, मुझे भूखा रखने की क्या बात हुई भला… ?

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

सास ने अपनी  बहू से कहा , पडोस की सुषमा एक नंबर की झूठी है। तुम उसकी बातों पर कभी विश्वास मत करना। ये बताओ वैसे तुमसे सुबह क्या कह रही थी ?बहू ने सास से कहा – वह कह रही थी कि आप बहुत भली औरत हैं।

 

Popular Articles

error: Content is protected !!