एनसीसी का फुल फॉर्म क्या है?
NCC के बारे में आपने जरूर सुना होगा। क्या आप जानते हैं की NCC का Full Form क्या होता है? यदि नहीं तो जान लीजिये NCC का फुल फॉर्म “नेशनल कैडेट कोर” होता है, इंग्लिश में “National Cadet Corps” है , जिसे हिंदी में “राष्ट्रीय छात्र सेना” या राष्ट्रीय कैडेट कोर कहा जाता है। NCC का कार्यालय नई दिल्ली में स्थित है।
National Cadet Corps Act के अंतर्गत, सन 1948 में NCC को बनाया गया है जिनका मूल लक्ष्य एक trained future manpower बनाना था, जिनको बाद में Indian Armed Forces में बतौर Civil Services में दाखिल किया जा सके।
NCC में वे सभी चीज़ें सिखाई जाती है जो की किसी Army Training period के दौरान सिखाया जाता है। वहीँ Armed Forces में NCC cadets को हमेशा first preference प्रदान किया जाता है , क्यूंकि उन्हें training के बारे में बहुत सारी चीजे पहले से पता होती है।
NCC full form kya hai hindi
एनसीसी का फुल फॉर्म क्या है
एनसीसी की स्थापना आज़ादी के कुछ समय बाद पंडित हरादया नाथ कुंजरु की अगुआई में 16 अप्रैल 1948 को की गई थी और इसे उजागर 15 जुलाई 1948 में किया गया था। सबसे पहले NCC की शुरुआत सन 1666 ई० में जर्मनी में किया गया था।
NCC के दूसरे और फुल फॉर्म
इसके आलावा NCC के दुसरे और भी Full Form होते है। जिनके बारे में आप सभी को पता होना चाहिए।
NCC National Capital Commission
NCC National Community Church
NCC Newcastle City Council
NCC Nikko Cordial Corporation
NCC Nondescripts Cricket Club
NCC Norwalk Community College
NCC Nunawading Christian College
एनसीसी की उत्पत्ति
NCC की उत्पत्ति सेना की कमी को पूरा करने के मकसद से इंडियन डिफेंस अधिनियम के अंतर्गत किया गया है।
NCC Day कब मनाया जाता है?
NCC day को प्रतिवर्ष November मंथ के चौथे रविवार को मनाया जाता है।
एनसीसी की फीस कितनी होती है?
अगर आप NCC ज्वाइन करना चाहते है तो इसके लिए आपको कोई फीस नही देनी पड़ती है क्योंकि NCC फ्री होती है। यह सरकारी है इसीलिए इसमें आपको ड्रेस भी दी जाती है, आपको सिर्फ टोकन फीस के रूप में 20 या 50 रूपये तक देने पड़ते हैं।
NCC से कौन सी नौकरी मिलती है?
NCC में प्रमुख है सरकारी नौकरी में प्राथमिकता । NCC के कैडेट को सेना, नौ सेना और वायु सेना की भर्तियों में छूट मिलती है। इसके अलावा अन्य सरकारी सेवाओं में भी NCC के Certificate को तरजीह मिलती है।
एनसीसी की तैयारी कैसे करें
NCC की तैयारी भारत में स्कूल और कॉलेज के छात्रों छात्राओं को कराई जाती है। एनसीसी बहुत ही अनुशासित तरीके से देशभक्त नागरिकों में देश के युवा पीढ़ी को संवारने में लगे हुए हैं। थलसेना, नौसेना और वायसेना जिसमें एक त्रिकोणीय सेवा संगठन हैं इस संगठन को कोई भी व्यक्ति अपनी मर्ज़ी से शामिल हो सकता है.
thank you for sharing with us
hellodear.in
teatv download