निष्क्रिय आय (Passive Income) के 14 बेहतरीन तरीके – अब कमाई करें बिना मेहनत के
निष्क्रिय आय (Passive Income) का क्या अर्थ है? Passive income ideas in india
निष्क्रिय आमदनी (Passive Income) वह आमदनी होती है जिसमें कोई व्यक्ति सक्रिय रूप से शामिल नहीं होता है। निष्क्रिय आमदनी जैसे मकान का किराया, या किसी चीज में सीमित भागीदारी इत्यादि निष्क्रिय आमदनी में आते हैं।
सफल व्यक्ति कहते हैं की अगर आपके पास कोई निष्क्रिय आय का जरिया नहीं है तो आपको जीवन भर काम करना पड़ेगा। इसलिए जीवन में निष्क्रिय आमदनी का जरिया अवश्य बनाना चाहिए, ताकि जब आप बिस्तर पर सो रहें हो तब भी आपकी कमाई चालू हो।
यदि आप अपने जीवन में बहुत सारा पैसा बनाना चाहते है या बड़ा अम्पायर खड़ा करना चाहते हैं तो यह निष्क्रिय आमदनी (Passive Income) इन चीजों में आपकी बहुत मदद कर सकती है।
निष्क्रिय आमदनी (passive income isourc in india) कुछ श्रोत निम्न प्रकार है-
Passive income ideas in india
1.हाउस रेंट (House Rent)
यदि आपके पास मकान है और बड़ा है तो आप एक कमरें में रहकर बाकी कमरे किराये पर दे सकते हैं। या आपके पास एक से अधिक मकान है तो और भी अच्छी बात है। आप उसे किराये पर दे सकते हैं और आमदनी कर सकते हैं। इसप्रकार आपका मकान आप के लिए कमाई का जरिया बन सकता है। और यह आमदनी तब भी जारी रहेगी जब आप सो रहे होंगे या शहर से बाहर कहीं घूमने गए होंगे। यही निष्क्रिय आय (Passive Income)
है। आपका मकान एक बार किराये पर चढ़ गया उसके बाद आपको वहां सक्रिय रूप उपस्थित होने की जरुरत नहीं हैं।
2. कार रेंटल (Car Rental)
यदि आपके पास कार है और आप उसे सिर्फ स्टेटस शो करने के लिए ख़रीदे हैं। वह दिनभरपार्किंग में ही खड़ी रहती है और आप सिर्फ कभी कभार ही उसका उपयोग करते हैं। तो यह जान लीजिये वह कार आपके लिए निष्क्रिय आमदनी (Passive Income) का जरिया बन सकती है। आप उस कार को किराये पर दे। इसके लिए एक ड्राइवर की आवश्यकता होगी। आजकल कम दामों में अच्छे ड्राइवर मिल जाते है। इस प्रकार कार को किराये पर देकर आप एक निष्क्रिय आमदनी (Passive Income) का श्रोत बना सकते हैं। जब आप घर पर सो रहें होंगे या किसी पार्टी या फंशन में व्यस्त होंगे उस समय भी आपकी कमाई चालू रहेगी।
3 . स्टॉक मार्केट (Stock Market)
अगर आपके पास स्टॉक मार्केट के बारे में जानकरी है तो आप स्टॉक मार्केट में पैसा लगाकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। स्टॉक मार्केट में कंपनियों के शेयर ख़रीदे और बेचे जाते है। स्टॉक मार्केट में आपको कंपनी के शेयर खरीदने पड़ते हैं। जितने प्रतिशत शेयर आप खरीदते है उस कंपनी में आप उतने प्रतिशत के हिस्सेदार बन जाते हैं। जब कंपनी प्रॉफिट में हो जाती है तो उसी प्रतिशत के हिसाब से आपको भुगतान किया जाता है। स्टॉक मार्केट निष्क्रिय आमदनी (Passive Income) का एक बहुत ही अच्छा माध्यम है जिसमें आपको ज्यादा परिश्रम नहीं करना पड़ता। बस आपको दिमाग लगाना पड़ता है।
4.फिक्स डिपाजिट (Fixed Deposit)
यदि आपके पास बचत खाते में अधिक पैसा है तो आप उसका फिक्स डिपाजिट कर सकते हैं। जिसमें आपको बचत खाते से ज्यादा ब्याज मिलता है। कुछ बैंकों में फिक्स डिपाजिट पर ९ से ९.५ % का ब्याज मिलता है। इस प्रकार वह आपकी निष्क्रिय आमदनी (Passive Income) का जरिया बन जाता है।
5.स्लीपिंग पार्टनर (Sleeping Partner)
किसी बिजनेस में स्लीपिंग पार्टनर बनकर भी आप निष्क्रिय आय (Passive Income) का श्रोत बना सकते हैं। परन्तु इस काम में रिस्क भी है। परन्तु अगर आप बिजनेस में सफल होते है तो यह आपके लिए अच्छी आय का श्रोत बन सकता है।
7. ब्याज पर पैसे (Lending Money on Interest)
यदि आपके पास अधिक पैसे हैं तो आप उन पैसों को लोगों को ब्याज पर दे सकते है। और आपअच्छा खासा पैसा ब्याज के रूप मेंकमा सकते हैं। इस काम में थोड़ा रिस्क है। कई बार पैसे वापस न मिलने से नुकसान हो सकता है। परन्तु रिस्क को काम करने के लिए आप पैसे उन्हें ही दें जो लौटाने में सक्षम हो। या पैसा सिर्फ उन्हीं लोगों को दें जिनसे आप वे पैसे ब्याज सहित वापस ले सकें।
इस प्रकार ब्याज पर पैसे देकर आप एक अच्छी आमदनी कर सकते हैं। और इस प्रकार आप एक निष्क्रिय आय (Passive Income) का श्रोत बना सकते हैं।
8.ई-बुक (E-book)
अगर आपको किसी विषय पर अच्छी जानकरी है तो आप ई-बुक लिख सकते हैं। और वह जानकारी आप लोगो तक पहुंचा सकते हैं। आप अपनी लिखी हुई बुक को प्रिंट करवाकर और सॉफ्ट कॉपी, दोनों तरीके से बेच सकते हैं। अगर आप प्रिंट करवाते हैं तो आपको पैसे लगाने पड़ेंगे।
परन्तु सॉफ्ट कॉपी यानी ई -बुक के लिए आपको खर्च करने की जरुरत नहीं है। यह तो बिना किसी खर्च के बन जाती है। और आप अपने ई -बुक को इंटरनेट पर कई अलग अलग प्लेटफॉर्म पर बेच सकते हैं।
ई -बुक के लिए सबसे प्रसिद्ध प्लेटफॉर्म है अमेजॉन किंडल, जहाँ पर आप अपने ई -बुक को बेंच सकते हैं। अगर आपकी ई-बुक लोगों को पसंद आती है तो आपकी अच्छी आमदनी शुरू हो जाएगी। और इस प्रकार आप अलग अलग विषयों पर ई -बुक लिखकर उसे बेच सकते है। और इस प्रकार आपके लिए जीवन भर निष्क्रिय आय (Passive Income) का एक अच्छा श्रोत बन जायेगा।
9. एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing)
एफिलिएट मार्केटिंग का नाम आप इंटरनेट पर पहले भी सुन चुके होंगे। एफ़िलिएट मार्केटिंग इंटरनेट पर कमाई करने का बहुत अच्छा माध्यम है। इस माध्यम से कमाई की कोई सीमा नहीं हैं। आप जितना चाहें उतनी कमाई कर सकते है। और अच्छी बात तो यह है की एफिलिएट मार्केटिंग बिना पैसा लगाए शुरू कर सकते हैं।
यह निष्क्रिय आय (Passive Income) का एक अच्छा श्रोत हो सकता है। बहुत से ब्लॉगर, युट्यूबर एफ़िलिएट मार्केटिंग से महीनें के लाखों कमाते हैं। इसके लिए आपको ई -कॉमर्स वेबसाइट पर साइन अप करके आप उनके प्रोडक्ट को अपने ब्लॉग या यूट्यूब या सोशल मीडिया पेज पर प्रमोट करते हैं तो आपको उस प्रोडक्ट के हिसाब से कमीशन मिलता है।
10. ऑनलाइन कोर्स (Online Courses)
आज युग इंटरनेट का युग है। सबके हाथ में मोबाइल है। इसलिए ज्यादातर लोगों को ऑनलाइन सीखना बहुत पसंद होता है। अगर आप किसी बिषय में माहिर है तो आप उस बिषय का कोर्स बना सकते है। उस कोर्स को आप थर्ड पार्टी प्लेटफॉर्म के जरिये सेल कर सकते हैं। इसमें किसी प्रकार का खर्च भी नहीं है।
अगर आप वेब साइट बना सकते हैं तो आप उस कोर्स को अपने वेबसाइट पर भी सेल कर सकते हैं। इसके लिए आपको खर्च करना पड़ेगा। शुरू में आपको अपनी वेबसाइट को प्रोमोट भी करना पड़ेगा।
11. एंड्रॉइड एप्स (Android Apps)
आज के वक्त में हर कोई मोबाइल का उपयोग करता है। और तरह तरह के एप भी डाउन लोड करते हैं। अगर आप को एप बनाने की जानकारी है तो आप एप बनाकर उसे गूगल प्ले स्टोर पर अपलोड करके भी पैसे कमा सकते हैं। एक बार मेहनत आपके लिए लम्बे वक्त के लिए आप एक निष्क्रिय आय (Passive Income) का श्रोत बना सकते हैं।
12. एडसेंस (AdSense)
एडसेंस गूगल का प्रोडक्ट है। गूगल एडसेन्स पर आप साइनअप करके अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को मोनेटाइज करते हैं। इसके लिए आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर अच्छे विज़िटर्स होने चाहिए।
जब आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को मोनेटाइज कर लेते हैं हैं तो आपके ब्लॉग पर एड दिखना शुरू हो जाता है। इस प्रकार आपकी आमदनी शुरू हो जाती है। जितना ज्यादा ट्रैफिक आपकी वेबसाइट या ब्लॉग पर होगा आपकी आमदनी उतनी जी ज्यादा होगी। इस प्रकार यह भी आपके लिए एक अच्छा निष्क्रिय आय (Passive Income) का श्रोत बन सकता हैं।
13.नेटवर्क मार्केटिंग (Network Marketing)
आज के दौर में कंपनियां अपने प्रोडक्ट को डायरेक्ट सेलिंग के माध्यम से बेचना पसंद करती हैं। और वे नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों के साथ जुड़ जाती हैं। जहाँ पर उन्हें बने बनायें ग्राहक मिल जाते है।
आप नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी के साथ जुड़कर आमदनी कर सकते हैं। इसमें जुड़ने के बाद आप अपने जैसे जितने लोगों को कंपनी में ज्वाइन करायेंगे, आपकी टीम जितनी बड़ी होगी, और आपकी टीम में जितने ज्यादा प्रोडक्ट सेल होंगे आपको आपके लेबल के हिसाब से उतनी ही ज्यादा आमदनी होगी। किसी भी नेटवर्क कंपनी में जुड़ने से पहले आप को उस कंपनी के बारे में अच्छी तरह से जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए।
14.सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर (Social Media Influencer)
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बन कर भी आप अच्छी खासी आमदनी कर सकते हैं। सोशल मीडिया पर अगर आप के पेज पर ऑडियंस की संख्या अधिक है तो वह आपके लिए आमदनी का अच्छा श्रोत बन सकता है। जब आपके सोशल मीडिया पेज पर ऑडियंस की संख्या अधिक होती है तब आप कंपनियों से संपर्क करके उनके प्रोडक्ट का प्रमोशन करके आमदनी कर सकते हैं। प्रोडक्ट के अलावा आप किसी वेबसाइट, ब्लॉग, चैनल आदि का प्रमोशन करके भी कमाई कर सकते हैं। और यह भी निष्क्रिय आमदनी (Passive Income) के रूप में आय का एक अच्छा श्रोत बन सकता है।
निष्कर्ष (Conclusion):
निष्क्रिय आय (Passive Income) की दिशा में कदम बढ़ाना आपके वित्तीय भविष्य को मजबूत बना सकता है। ये 14 तरीके आपको बिना सक्रिय रूप से काम किए पैसे कमाने के शानदार अवसर प्रदान करते हैं। अब समय है अपने जीवन में निष्क्रिय आय के स्रोत बनाने का, ताकि आप अपना समय सही तरीके से निवेश कर सकें और भविष्य में वित्तीय स्वतंत्रता प्राप्त कर सकें।

