मुश्किलों से कभी आपकी मुलाकात ना हो
उदास हो जाओ कभी ऐसी कोई बात ना हो
दुवा है खुशियों से भरी हो जिंदगी आपकी
बस हमें पुकार लेना अगर कोई साथ न हो।
++++++++++++++++++
आखों में आशुओ को उभरने न दिया
अरमानों के मोतियों को बिखरने न दिया
जिस राह पर पड़े थे तेरे कदमों निशां
उस राह से किसी को गुजरने न दिया
+++++++++++++++++++