Online paise kaise kamaye ऑनलाइन पैसे कमाने के 9 सबसे अच्छे तरीके

आज इंटरनेट हमारे जीवन का बड़ा हिस्सा बन गया है। आज internet समाचार और Entertainment गपशप से कहीं अधिक है।  अधिक से अधिक लोग धनार्जन लिए Online paise kaise kamaye के तरीकों की तलाश कर रहें हैं।

क्या आप भी अपने जूनून को कमाई में बदलने के लिए तैयार हैं। और Online पैसा कामना चाहते हैं? पर आप शायद यह सुनिश्चित नहीं कर पा रहें हैं की शुरुवात कहाँ से करें ? तो आइये यहाँ जानते हैं Best make money online के कुछ तरीकों के बारे में। जिनके लिए आपको एक निश्चित समय की जरुरत नहीं होगी। ये कार्य आप किसी भी खाली समय में कर सकते हैं।

Online paise kaise kamaye

Best ways to make money online

मुफ़्त में ऑनलाइन पैसे कैसे कमाते हैं​ (Free me online paise kaise kamaye)

यहां कुछ Online Platforms और websites के बारे में बताया गया है जो make money online में आपकी मदद करेंगे। ये तरीके आपके लिए एक Best Online Job from home हो सकते हैं। 

Online Money Making के तरीकों का उपयोग करते समय आपको कुछ सावधानियाँ भी रखनी चाहिए।

Internet पर make money online के लिए बहुत से तरीके हैं। उनमें से सभी तरीके सहीं नहीं हो सकते। इसलिए ऐसे में उन प्लेटफॉर्म से सावधान रहना चाहिए जिसे आप चुनते हैं।

आपको Online paise kaise kamaye के तरीकों का उपयोग करते समय बहुत जल्दी एक बड़ी राशि अर्जित करने की अपेक्षा बिलकुल नहीं करनी चाहिए। आप जो भी करें धैर्य के साथ करें।

चलिए जानते हैं Online paise kaise kamaye-

1.ऑनलाइन फ्रीलांसिंग Online  Freelancing 

Freelancing, Online paise kamane का एक अच्छा तरीका  है। Internet पर Freelancing के लिए बहुत सारे विकल्प मौजूद हैं। अलग-अलग Skill वाले लोगों के लिए Freelancing work Provide करने वाली बहुत सी websites और कम्पनियाँ हैं।

उन sites पर जाकर आपको अपना account बनाना है। कुछ websites पर आपको अपना स्किल डिटेल्स भी fill करना पड़ता है। जिससे जरूरतमंद ग्राहक आपकी skill को देखकर आपसे सीधे संपर्क कर सकते हैं।

आपको Websites की listing के हिसाब से अपने अनूकूल कार्य के लिए के लिए आवेदन करना है। फिर आपको आपके skill के हिसाब से काम मिल जाता है।

कुछ websites जैसे freelancer.comupwork.com, outfiverr.com, worknhire.com जो फ्रीलांस work प्रदान करती हैं। आप इन वेबसाइट के माध्यम से 10 से लेकर 50 डॉलर से भी अधिक कमा सकते हैं। कुछ websites PayPal account खोलने के लिए भी कह सकती हैं जिसके माध्यम से आपको आपके द्वारा कमाई गयी धन राशि मिल सके।

ध्यान रखें, आपको भुगतान तभी किया जाता है जब आप दिए गए कार्य को सफलता पूर्वक पूरा करते हैं। कई बार यह भी होता है कि आपके द्वारा किया गया कार्य ग्राहक की आवश्यकताओं को पूरा नहीं कर पाता तो वह कार्य आपको संसोधित करने के लिए दुबारा से दिया जा सकता है। पूर्णतया ग्राहक  संतुष्टि के बाद ही आपको उस काम का भुगतान किया जाता है।

ऑनलाइन फ्रीलांसिंग करने के लिए क्या चाहिए –

इसके लिए बस आपके  इंटरनेट कनेक्शन के साथ एक कंप्यूटर की आवश्यकता है। हालांकि यह वास्तव में एक निष्क्रिय आय का श्रोत नहीं है, परन्तु  Freelancing, make money online के तेज़ तरीकों में से एक है।

2. Blogging –

Make money onlineके तरीकों में सबसे अच्छा तरीका है Blogging. जी हाँ अपना खुद का ब्लॉग बनाकर आप घर बैठे बड़े आराम से पैसे कमा सकते हैं। अगर आप सोचते हैं ghar baithe online paise kaise kamaye, तो इसके लिए ब्लॉग्गिंग एक अच्छा तरीका है

आज दुनिया भर में लाखों लोग Blogging के जरिये अच्छा पैसा कमा रहे हैं। आप भी एक blogger के रूप में पैसा कमा सकते हैं।

तो ब्लॉगिंग क्या है और ब्लॉगिंग से ऑनलाइन  पैसे  कैसे बनाते हैं ?

Blogging से पैसे कमाने Steps केइस प्रकार हैं  –

Topic  –

सबसे पहले आप एक विषय चुने जिसके बारे में आप Blog बनाना चाहते हैं। यह विषय कुछ भी हो सकता है, जो आपको पसंद हो। या अगर चाहें तो इसके बारे में Research भी कर सकते हैं कि आपको कौन सा लोकप्रिय विषय चुनना चाहिए। आप अपने Interest के विषय को भी अपने ब्लॉग का टॉपिक बना सकते हैं। इसका यह फायदा होता है कि आपका Interest हमेशा बना रहता है आप इसमें कभी बोर नहीं होते।

यदि आप का मकसद अपने Blog से जल्द से जल्द पैसा कामना है तो आप एक Trending Topic को चुने जिस बिषय को लोग इंटरनेट पर सबसे ज्यादा Search करते हैं। इससे आपके Blog पर Traffic जल्दी आता है और आपकी कमाई की शुरुवात जल्द हो जाती है।

Blog बनाएं

ब्लॉग आप Free में या Paid बना सकते हैं। फ्री के ब्लॉग में आपको बहुत Limited Access ही मिलता है परन्तु अगर आप एक Profesional और अच्छी Revenue Generate करने वाला Blog बनाना चाहते हैं तो आपको Paid Blog ही बनाना चाहिए।

ब्लॉग कोई भी बना सकता है चाहे वह किसी भी उम्र हो। इसमें बहुत ज्यादा technical  जानकारी की आवश्यकता नहीं है।

लेख लिखें और publish करें

Blog  बनाने के बाद आपको लेख लिखकर Publish करना है। जिस भी विषय को आपने चुना है उस विषय के लेख लिखकर पब्लिश करें। लेख में हमेशा Grammar और Spelling का ध्यान अवश्य रखें।

Traffic

ऊपर के सारे Steps पूरे करने के बाद अब आपके ब्लॉग पर अच्छे Traffic की आवश्यकता है। ट्रैफिक पाने के मुख्यतः दो तरीके होते हैं। पहला direct दूसरा Indirect.

Direct Traffic वह होता है जब कोई व्यक्ति Direct आपके Blog का Domain Name, Type करके आपका ब्लॉग खोलता है।  Indirect वह होता हैं जब कोई व्यक्ति Google search, Social media या refferal आदि के माध्यम से आपके ब्लॉग पर पहुँचता है।

अब कमाएं पैसे

जब आपके ब्लॉग पर Traffic आना शुरू हो जाता है तो आप अपने ब्लॉग के जरिये पैसा बनाना शुरू कर सकते हैं। Blog से पैसे कमाने के लिए आप Google AdSence का उपयोग कर सकते हैं।  जिससे आपके ब्लॉग पर गूगल के विज्ञापन दिखने लगते हैं। Google AdSence के अलावा ब्लॉग से पैसे कमाने के और भी कई तरीके हैं। इसमें affiliate, Brand Promotion इत्यादि हो सकते हैं।

Blogging एक अच्छा  Online paise kamane ka tarika है

ब्लॉग कैसे बनायें, पूरी जानकारी के लिए यहाँ click करें 

3. Affiliate marketing

जब आपकी Website या Blog चल जाता है, और उस पर अच्छा ट्रैफिक आने लगता है तो आप  उस पर affiliate link लगा सकते हैं। और जब आपके website या blog Visitors इस affiliate लिंक पर  click करके Products को purchase करते हैं तो आपको उस product के हिसाब से Commission मिलता है।

यह Commission उस Product की कीमत के हिसाब से 1 से 10 Percent तक हो सकता है।

अगर आपके पास अपनी website या blog नहीं है तो आप अपने सोशल मीडिआ अकाउंट से affiliate के जरिये पैसा बना सकते हैं।

Affiliate marketing, Online paise kamane का सबसे आसान  और लोकप्रिय तरीका है। Affiliate Marketing की सबसे अच्छी बात यह है कि इसके लिए आपको किसी Product को बनाने की आवश्यकता नहीं है। इसके लिए आपको कोई मार्केटिंग पालिसी बनाने की जरुरत नहीं है। न ही इसके लिए आपको किसी Customer को किसी भी प्रकार की help करने की जरुरत पड़ती है।

आपको बस एक Profitable Market चुनना है और Products की अच्छी listing करके promote करना है। जिससे आप उसकी हर बिक्री पर अच्छा commission कमा सकें। आज के दौर में Affiliate Marketing, Make money online का सबसे तेज और आसान तरीका है। Affilite marketing is the best way to make money online.

4.  ई-बुक E-Book

अगर आपके अंदर किताबें लिखने की रूचि है तो यह Online paisa kamane ka tarika हो सकता है। Amazon के किंडल डायरेक्ट पब्लिशिंग प्लेटफॉर्म ने हजारों लोगों को लेखक बनने और पैसा कमाने का मौका दिया है।  बहुत ही कम समय में आपके द्वारा लिखी गयी ई-बुक दुनिया भर में किंडल स्टोर्स पर दिखाई देती है। और आपकी ईबुक लाखो पाठकों तक पहुंच जाती है।

आप न केवल Amazon जैसे प्लेटफार्मों पर ही ईबुक बेच सकते हैं, बल्कि आप अपनी खुद की वेबसाइट से भी सीधे ई-बुक्स बेच सकते हैं। इससे आप अपनी ई-बुक्स को अपने द्वारा तय किये गए ऊंचे दामों पर भी बेच सकते हैं और ज्यादा लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

आप ई-बुक्स को बड़े Package के रूप में Launch कर सकते हैं। यह जैसे Online Study Material के रूप में या एक Consulting services को बेचने के रूप में भी ई -बुक का उपयोग किया जा सकता है।

ई-बुक आपके लिए एक निष्क्रिय आय (Passive Income) का साधन बन सकती है। ई-बुक आपको एक बार लिखना है और पब्लिश कर देना है। परन्तु उसकी बिक्री पर आमदनी हमेशा आती रहेगी।

E-Book लिखने के लिए पैसे की जरुरत नहीं पड़ती बस आपके अंदर बुक लिखने का जज्बा होना चाहिए।

5.Online Survey

Online Survey, Online paise kamane ke tarike में से एक आसान तरीका है।

Branded कम्पनियाँ और मार्किट research फर्म अपने products और सेवाओं पर  लोगों की राय जानना चाहती हैं। ताकि वे अपने Products और services को और बेहतर बना सकें। इसके लिए वे कम्पनियाँ Online Survey करवाती हैं। और इसके लिए वे अच्छी कीमत भी अदा करती हैं।

सर्वे की जटिलता के आधार पर, भुगतान कम या ज्यादा हो सकता है। अगर आप नियमित सर्वे में भाग लेते है तो आप महीने के तीन से पांच हजार तक कमा सकते हैं।

ऑनलाइन सर्वे  Part Time Income के लिए सही है। परन्तु अगर आप ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको कोई अन्य कार्य करना पड़ेगा।

परन्तु शुरुवात में आप Online Survey में participate करके बिना एक भी पैसा खर्च किये आमदनी  कर सकते हैं।

ऑनलाइन सर्वे करने के लिए बहुत सी प्रतिष्ठित कम्पनियाँ हैं। उन कम्पनियों के बारे में अच्छे से जांचने के बाद ही सर्वे में भाग लें। आजकल बहुत सी कम्पनियाँ ऐसी भी हैं जो सर्वे तो करवाती है परन्तु कई बार वे भुगतान नहीं करती।

Online Survey कराने वाली Websites की List तो बहुत लंबी है। उनमें से कुछ Websites के नाम इस प्रकार है –

जैसे –

Global Test Market  ,   IPanel Online Survey ,   The Panel Station ,  IndiaSpeaks  इत्यादि।

इनके अलावा बहुत सी Online Survey  वाली Websites है जिनके बारे में अपन research कर सकते हैं और जो सही लगें उसे आप Join कर सकते है

6.Online Tuition और परामर्श

यदि आप के पास किसी विषय के बारे में अच्छी जानकारी है या कहें की आप उस विषय के विशेषज्ञ हैं, तो आप, लोगों को Online Tuition या परामर्श देकर भी कमा सकते हैं।

स्काइप, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, और वेबिनार तकनीक जैसे उपकरणों के साथ लोगों को online ट्यूशन देना आसान हो गया है। अगर आप चाहें तो इसके लिए Youtube का भी सहारा ले सकते हैं।

इसके आलावा बहुत सी ऐसी Websites हैं  जैसे Vedantu.com,  BharatTutors.com, tutorindia.net जहाँ आप as a Tutor अपना प्रोफाइल बनाकर Sign -up कर सकते हैं। आप अपना सारा विवरण उसमें दे सकते हैं जैसे कि आप को किस विषय में कितना अनुभव है आपकी क्या योग्यतायें हैं इत्यादि। आप इन websites पर उन विषयों और Classes को सूचीबद्ध कर सकते हैं जिसे आप पढ़ाना चाहते हैं।

बहुत से प्लेटफॉर्म ऐसे भी हैं जहाँ आपको application Form भरकर आवेदन करना पड़ता है। उसके बाद वे शिक्षण संस्थान आपको Interview के लिए भी बुला सकते हैं। अगर आप उनकी जरूरतों पर खरा उतरते हैं तो आप को Online Tutor के रूप में चयन कर लिया जाता है। Online Tuition, online paise kamane ke tarike में से एक आसान और अच्छा  तरीका है।

7.Social Media Influencer

आज के दौर में Social Media सिर्फ गपसफ या चैटिंग तक ही सीमित नहीं हैं। Social Media, Online paisa kamane ke tarike के लिए एक अच्छा Platform बन गया। है जी हाँ आज के वक्त में social media से Ghar Baithe Paise Kamaye जा सकते हैं।

बस आपको Social Media Marketing की थोड़ी जानकारी होनी चाहिए। Social Media से पैसे कमाने के लिए आपको Social media Influencer बनकर काम करना होगा।

Social Networking Platform जैसे फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम आदि का इस्तेमाल पैसे कमाने के लिए किया जा सकता है। अगर आप के पास सोशल मीडिआ पर अच्छे फॉलोवर्स है तो आप अच्छी earning कर सकते हैं। बहुत सी कम्पनियाँ अपने ब्रांड और उत्पादों को promote करने के लिए Social Media  सहारा लेती हैं। ऐसे में social media influencer इस काम के लिए उन कम्पनियों से अच्छी रकम service charge के रूप में लेते हैं।

अगर आप के पास सोशल मीडिया पर फॉलोवर्स नहीं हैं  घबराने की जरुरत नहीं है। इसके लिए आप Instagram का उपयोग कर सकते हैं। आप इंस्टाग्राम पर बड़ी ही आसानी से Followers बढ़ा सकते हैं।

आज की तारीख में Instagram बहुत ज्यादा popular है

Instagram पर आप fashion, travel, beauty, jewelry, marketing tools इत्यादि के ऊपर अगर Post करते है तो इन सब topic पर बहुत जल्दी followers बनने लगते हैं। और ऐसे चीजों के sponsor भी बहुत अधिक होते है जो अपने brand या product के promotion के लिए अच्छा मूल्य चुकाते हैं।

इसके लिए आपको नियमित पोस्ट करते रहना चाहिए जिससे आपके फॉलोवर्स को नए नए content मिलते रहें। Social media is the best way to make money online.

8.PTC Sites 

PTC का मतलब paid to Click है। बहुत सी websites है जो एक ऐसा Platform provide करती हैं जहाँ आप विज्ञापन पर Click करके पैसे कमा सकते हैं। इसलिए उन्हें Paid to Click कहा जाता है।

इसके लिए आपको उन PTC Sites पर जाकर सबसे पहले registration करना पड़ता है।

आपको कम्पनियों के विज्ञापन पर Click करके कुछ second देखना पड़ता है। जिसके लिए आपको कुछ पैसे मिलते हैं। यह राशि बहुत कम होती है।

Sites आपको प्रतिदिन 20 से 25 विज्ञापन तक दे सकती हैं जिनपर आपको Click करके देखना पड़ता है। PTC Sites  से आप अपना भुगतान PayPal के जरिये भी ले सकते हैं।

PTC की सभी Sites वास्तविक नहीं हो सकती। बहुत सी साइट्स Fake होती हैं जो अपना काम तो करवा लेती है परन्तु भुगतान नहीं करती। इसलिए किसी PTC Sites पर registration करने से पहले उसके बारे में अच्छे से जान लें।

कुछ PTC Sites इस प्रकार हैं –

Clixsence.com

Buxp.org

Neobux.com

TrafficMonsoon.com

Buxp.org

इन Sites से, कोई भी इनके Process को पूरा करके पैसा कमा सकता है। ​PTC Sites is also a good method to make money online.

9. YouTube 

Online paise kaise kamaye, youtube इसके लिए एक अच्छा विकल्प है

Online paise kaise kamaye gyanhans

आज YouTube को भला कौन  नहीं जनता। इस समय YouTube दुनिया की सबसे बड़ी Video Sharing site  है। YouTube पर प्रतिदिन लाखों घंटे की वीडियो upload होती है।

आप YouTube पर Videos अवश्य देखते होंगे। औरों का Videos  देखने के साथ साथ आप अपना चैनल बनाकर अपनी बनाई हुई किसी भी प्रकार की Video Upload कर सकते हैं।और YouTube से घर बैठे कमाई कर सकते हैं। आपका वीडियो Entertaining और Knowledge से भरपूर होना चाहिए। जिससे आपकी वीडियो को ज्यादा से ज्यादा लोग देखें।

आपके चैनल पर जितने ज्यादा Visitors और Subscriber बढ़ेंगे आप उतनी ही अच्छी earning कर सकते हैं। इसके लिए आपका वीडियो unique होना चाहिए। Copied वीडियो upload न करें।

 

Online Paise Kaise Kamaye इसके बारे में ऊपर बताए गए तरीके आपको अवश्य पसंद आये होंगे। जैसे-जैसे इंटरनेट के उपयोग बढ़ते जा रहे हैं वैसे वैसे  internet से आय अर्जित करने के अवसर बढ़ते जायेंगे। इसलिए internet के उपयोग के साथ साथ इससे आय अर्जित करने के तरीके अवश्य सीखने चाहिए।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here