Monday, May 12, 2025

वित्तीय फैसले Financial Decisions

financial decision

उतना पैर पसारिये जितनी चादर होय। धन के मामले में यह कथन गलत नहीं होगा। खर्च हमेशा अपनी आमदनी के हिसाब से ही करना चाहिए।

कुछ महत्वपूर्ण वित्तीय फैसले जो हमें अपने जीवन में जरूर करने चाहिए –  
  • संसाधनों को हमेशा खरीदने के बजाय किराये पर लेना बेहतर साबित होता है, इससे आपके बहुत सारे पैसे बच जाते हैं।
  • निवेश के बारे में सदैव समझबूझ कर फैसला  करना चाहिए। अक्सर लम्बी अवधि का निवेश ज्यादा लाभ देता है।
  • आपको किस कंपनी में काम करना है किसमें नहीं, कौन सी नौकरी करनी हैं ये सारी बातें आपकी आमदनी को बहुत प्रभावित करती हैं।
  • अगर नौकरी करना चाहते है तो ऐसी नौकरी का चयन करें जहाँ सैलरी के आलावा अधिक काम होने पर इंसेंटिव भी मिलता हो इससे आप अपनी आमदनी को बढ़ा सकते है।
  • ​अगर आप अपना खुद का व्यवसाय करना चाहते हैं तो इसपर अच्छे विचार से करना चाहिए, क्योंकि व्यापार लोगों को बनाता भी है और तोड़ भी देता है।
  • कभी नदी की गहराई को दोनों पाँव से नहीं आंकना चाहिए, ठीक उसी प्रकार हमेशा एक आमदनी पर कभी भी निर्भर नहीं होना चाहिए।
  • अगर आप किराये के मकान में रहते हैं तो आपको अपनी आमदनी का 20 प्रतिसत ही किराये पर खर्च करना चाहिए।
  • जरुरी चीजों की ही खरीदारी करनी चाहिए। बिना जरूरत की चीजों को उनके ऑफर देखकर न खरीदें।
  • ​अगर जल्दी रिटायर हो जायें  फिर भी अधिक पैसों के लिए काम करते रहन चाहिए, इससे आप फिट रहेंगे और कमाई भी करते रहेंगे।
  • ​कमाई का कुछ हिस्सा हमेशा बचाकर रखना चाहिए, बुरे वक्त में आपको किसी के आगे हाथ नहीं फैलाना पड़ेगा।

 

आशा है आपको वित्तीय फैसले के बारे में दिए गए Tips से वित्तीय फैसले लेने में जरूर मदद मिलेगी । इन  Financial Decisions making tips को अपनाकर आप अपने वित्त सम्बन्धी फाइल्स ले सकते हैं।

 

READ THIS

Passive Income

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
10,977SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!