Blog Kaise Banaye Step by Step in Hindi ब्लॉग कैसे बनायें
यदि आप सीखना चाहते हैं कि ब्लॉग कैसे शुरू करें , तो आप सही जगह पर आये हैं। यहाँ इस पोस्ट में Blog Kaise Banaye Step by Step in Hindi की सारी जानकारी बताई गयी है।
ब्लॉग के माध्यम से आप अपने विचारों और प्रतिभा को इंटरनेट पर शेयर कर सकते हैं।
साथ ही आप अपने ब्लॉग से पैसे भी कमा सकते हैं। इसमें कोई हैरानी की बात नहीं है कि आज ब्लॉग के माध्यम से बहुत से लोग महीने के लाखों कमाते हैं। आप भी अपने ब्लॉग के माध्यम से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
Blog Kaise Banaye Step by Step in Hindi
चलिए जानते हैं Blog Kaise Banaye Step by Step in Hindi
इस पोस्ट के अंत तक आपको Blog Kaise Banaye step by step सारी जानकारी मिल जाएगी कि ब्लॉग कैसे बनाते हैं ।
Blog Kaise Banaye step by step- सबसे पहले पता होना चाहिए कि ब्लॉग को दो तरह से बना सकते हैं। पहला है कि फ्री में यानि बिना एक भी पैसा खर्च किये और दूसरा paid यानि पैसा खर्च करके।
Free में ब्लॉग कैसे बनायें WordPress par free blog kaise banaye
Internet पर Sub-domain वाले ऐसे कई प्लेटफार्म हैं जहाँ पर आप Free में अपना ब्लॉग बना सकते हैं। जहाँ आपको एक पैसा भी खर्च नहीं करना है जैसे blogspot.com, wordpress.com इत्यादि।
ऐसे प्लेटफॉर्म का उपयोग करके आप Subdomain वाले ब्लॉग xyz.blogspot.com या xyz.wordpress.com के जैसे बिल्कुल फ्री में Blog बना सकते हैं। परन्तु यह केवल Personal Blog के लिए ठीक है। जिसपर आप अपने बारें में या अपनी किसी चीज के बारे में जानकारी साझा कर सकते हैं।
परन्तु अगर आप एक ब्लॉगर के रूप में आगे बढ़ना चाहते हैं और अपने ब्लॉग से अच्छी आमदनी करना चाहते है तो आपको एक Professional दिखने वाला ब्लॉग बनाना चाहिए। और इसके लिए आपको थोड़ा सा खर्च करना पड़ेगा।
फ्री के ब्लॉग में आपको वो access और सुविधायें नहीं मिलती जो सब कुछ आप Paid ब्लॉग में कर पाते हैं।
अगर आपको रेवेन्यू और रेप्युटेशन दोनों चाहिए तो आपको Paid Blog ही बनाना चाहिए जो Professional दिखे।
एक Blog Kaise Banaye step by step इसके बारे में सारी जानकरी आपको इस पोस्ट के अंत तक मिल जाएगी।
Blog kaise banaye : ब्लॉग बनाने के लिए क्या चाहिए – Blog Kaise Banaye step by step
टॉपिक Topic
डोमेन नेम और होस्टिंग Domain Name & Hosting
थीम Theme
Blog शुरू करने से पहले आपको एक टॉपिक की आवश्यकता होती है। टॉपिक ऐसा होना चाहिए जिसपर आपको अच्छी जानकारी हो। ताकि जब आप अपनी जानकारी ब्लॉग के माध्यम से दूसरों तक पहुँचायें, तो आपके ब्लॉग को पढ़ने वाले को सही सही जानकारी मिल सके।
इससे Readers को आपके ब्लॉग पर विश्वास बढ़ेगा और वे आपके द्वारा दी गयीं जानकारी को दूसरों तक शेयर करते है। जिससे आपके Blog पर Visitors बढ़ते जाते हैं।
अक्सर लोग सही Topic choose करने में गलती कर देते हैं। कई बार लोग अपनी पसंद यह Knowledge वाले Topic को चुनने के बजाय Internet पर ज्यादा earning करने वाले Topic पर ब्लॉग बनाते हैं।
ब्लॉगर के असफल होने का कारण-
90% ब्लॉगर के असफल होने का कारण भी यही होता है। जब वे किसी और के ब्लॉग को देखकर वही Topic choose करते हैं। और जिसकी पूरी जानकारी उन्हें नहीं होती तो वे सही जानकारी अपने ब्लॉग में नहीं दे पाते। जिसकी वजह से कई बार उन्हें असफलता मिलती है।
इसलिए कोशिश करें कि जिस भी विषय में आपको Knowledge है आप उसी टॉपिक को चुनें। ऐसा करने से आप उस विषय में एक अच्छा ब्लॉग बना सकते हैं और आपको वह पसंद भी आयेगा।
यह टॉपिक कुछ भी हो सकता है। अगर आपको Game Play बहुत पसंद है तो आप उस विषय पर लिख सकते हैं। गेम खेलने वालों को अच्छी Tricks के बारे में बता सकते हैं।
अपनी खासियत पहचाने –
दरअसल हर इंसान में कुछ न कुछ खासियत होती है। हर किसी के पास कुछ कुछ न कुछ अलग प्रकार का ज्ञान होता है। आपको जो भी पसंद हो आप उसी विषय को अपना टॉपिक बना सकते हैं।
अगर आपको फिल्में देखना बहुत पसंद हैं और आप Bollywood में इंटरेस्ट रखते हैं तो आप फिल्मों के रिव्यू पर लिख सकते हैं।
अपनी जानकारी और पसंद के टॉपिक को चुनने पर आपको उसके कई फायदे होते हैं। सबसे बड़ा फायदा तो यह है की अपने पसंदीदा Topic चुनने से आपका Interest बना रहता है।
वैसे तो ब्लॉग के लिए आप कोई भी टॉपिक चुन सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए कुछ Trending Topic इस प्रकार है –
Blog kaise banaye step by step in hindi
List of some Trending Topic for New blog–
इस लेख में आपको Blog Kaise Banaye step by step सारी जानकारी दी गयी है। आप अपने ब्लॉग के लिए चाहें तो इनमें से किसी भी विषय को चुन सकते है –
कला और मनोरंजन Arts and Entertainment
फिल्म समीक्षा Film Reviews
स्वास्थ्य और सौंदर्य Health and beauty
घरेलू नुक्से Household tips
साहित्य और इतिहास Literature and history
रजनींति के बारे में About Rajinanti
व्यापार और औद्योगिकी के बारे में About trade and industrial
कंप्यूटर और इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण Computer and Electronics Equipment
वित्त सम्बन्धी सलाह Financial advice
धनार्जन के तरीकों के बारे में About methods of earning
खाद्य और पेय पदार्थो के बारे में About food and beverages
खेल से सम्बंधित Sports related
घर और उद्यान के बारे में About home and garden
घर परिवार Home family
व्यक्तिगत सम्बंधों के बारे में About personal relationships
पालतू पशुओं से सम्बंधित Pet related
वास्तु शास्त्र से सम्बंधित Related to Vastu Shastra
भोजन विधि के बारे में About the recipe
इंटरनेट और दूरसंचार से सम्बंधित Related internet and telecommunications
शिक्षा से सम्बंधित Related to education
कानून और सरकार से सम्बधित Law and Government Related
समाचार News
समाज और लोगो के बारें में About society and people
रियल एस्टेट के बारे में About real estate
ऑनलाइन खरीदारी के बारे में About online shopping
वाहन से संबंधित Vehicle-related
यात्रा से सम्बंधित Travel related
पर्यटन स्थानों के बारे में About Tourism Places
Blog kaise banaye :Blog ke liye Domain kaisa hona chahiye
Domain Name
टॉपिक के बाद दूसरा सवाल पैदा होता है कि Domain Name कौन सा चुने।
Domain Name आपके चुने हुए Topic से सम्बंधित ही हो तो वह ज्यादा बेहतर होता है। उससे यह होता है कि Doman Name से ही आपके Blog के Topic के बारे में पता चल जाता है।
इसके लिए आप Name generator tool का भी उपयोग कर सकते है। जिसमें आप अपना सोचा हुआ या चुने हुए टॉपिक से सम्बंधित कोई शब्द डालते हैं तो वह आपको उपलब्ध Domain Name की एक लम्बी लिस्ट देता है। जिसमें से आप अपनी पसंद का और उपयुक्त Domain चुन सकते हैं।
कुछ जरुरी बातें जो आपको Domain Name select करने से पहले जाननी चाहिए –
Domain Name जितना छोटा और आसान होगा वह उतना ही अच्छा होगा। और यह लोगों को याद रखने में भी आसान होता है।
आपका Domain name Type करने में बहुत कठिन और जटिल नहीं होना चाहिए।
अपने Domain में संख्याओं और हाइफ़न का उपयोग करने से बचें क्योंकि यह लोगों को भ्रमित कर सकता है।
यदि संभव हो तो अपने Domain Name में एक ऐसे Keyword को शामिल करने की कोशिश करें जो आपके ब्लॉग को अच्छे तरीके से Represent करता हो।
SEO के लिए आपके ब्लॉग के Domain में एक Keayword होना उतना जरुरी नहीं है, परन्तु यह लोगों को आपके ब्लॉग के Topic की पहचान करने में मदद कर सकता है।
डोमेन एक्सटेंसन (Domain Extention) Blog Kaise Banaye step by step
Domain अलग-अलग एक्सटेंशन के साथ आते हैं, जैसे- .com, .in, .co.in, org, .net, .guru, .sport आदि।
.in का अर्थ है इंडिया। .sport का उपयोग खेल ब्लॉग्स के लिए किया जाता है। .guru का उपयोग कोचिंग आदि ब्लॉग के लिए किया जाता है।
.in एक्सटेंसन की searches India की आती है। ऐसा नहीं है कि . in लेने से इंडिया से बाहर आपका ब्लॉग खुलेगा नहीं।
हालाँकि .com सर्वोच्च स्तर का डोमेन एक्सटेंशन हैं। यह search engines के द्वारा जल्द दिखाया जाने वाला एक्सटेंशन है।
इसलिए कोशिश करें .com ही लें यह ज्यादा अच्छा है।
एक सर्वे के मुताबिक भरोसे के आधार पर इंटरनेट Users, के 1 से 5 के रैंक पर उच्च स्तर के कुछ Domain के रैंकिंग में .com domain को सबसे ज्यादा रैंक मिला है। इससे यह साबित होता है की.com डोमेन को इंटरनेट Users ज्यादा भरोसेमंद समझते हैं।
Hosting कैसी होनी चाहिए
प्रत्येक वेबसाइट को एक सर्वर पर अपनी साइट को Store करने के लिए एक Web Host की आवश्यकता होती है ताकि लोग इसे Online Access कर सकें। बिना Hosting Account के आपका ब्लॉग इंटरनेट पर दिखाई ही नहीं देगा।
आपके ब्लॉग का Performance आपके Hosting provider पर बहुत अधिक निर्भर करता है, इसलिए आपको Best Hosting का चयन करना चाहिए। एक अच्छा Hosting Platform आपकी साइट को बिना किसी रुकावट के चलाता है। और सुरक्षा प्रदान करता है।
आपको एक अच्छी Hosting चुनना चाहिए जो विश्वसनीय हो और एक सस्ती कीमत पर उपलब्ध हो।
इसके लिए BlueHost एक अच्छा और आसान विकल्प हो सकता है।
Domain & Hosting कैसे ख़रीदे ?
आप Domain और Hosting अलग अलग प्लेटफार्म से खरीद सकते हैं। पर आप इन दोनों को एक ही जगह से खरीदें तो सही रहेगा। कभी कभी साथ लेने पर यह सस्ता भी पड़ता है।
Domain और Hosting के लिए बहुत से plateform उपलब्ध हैं जहाँ से आप Domain और hosting खरीद सकते हैं।
जैसे –
इत्यादि
आजकल बहुत सी कम्पनियाँ हैं जो Domain और Hosting के साथ SSL Certificate Free में देतीं हैं। और कई कम्पनियाँ SSL Free में नहीं देती तो आप अलग से SSL खरीद सकते हैं। Bluehost, SSL free में प्रोवाइड करता है।
हम आपको bluehost से खरीदने की सलाह देते हैं। Bluehost से Purchase करने के लिए यहाँ Click करें
Hosting सिर्फ 40 रुपये प्रति महीने
Free SSL के साथ Domain Hosting खरीदने के लिए यहाँ click करें
Domain Hosting कैसे ख़रीदें
आप domain hosting provider की official site पर जायें और वहाँ पर Log-in करें। इसके लिए आपके पास एक E-mail Id और Mobile number होना चाहिए। Details भरने के बाद आप आसानी से signup कर सकते है।
Signup करने के बाद आप अपना पसंदीदा doman search करें।
Blog Kaise Banaye step by step in hindi
Domain आप जितनी चाहे उतनी अवधि का ले सकते हैं। जितनी ज्यादा अवधि का लेंगे औसतन उसकी कीमत कम होती जाती है। Ad Cart पर Click करें।
अपना Hosting Select करें –
आप अपना Hosting Plan select करें। Space और Services के हिसाब से Hosting की कीमत भी कम ज्यादा होती है।
अगर आप ने किसी और प्लेटफार्म से डोमेन खरीदा है तो Use a domain you own पर fill करें या नया डोमेन लेना है Creat a new Domain पर Click करें
Blog Kaise Banaye step by step
अब अपना विवरण भरें –
आप अपने Domain और Hosting के पैकेज के साथ कुछ और Services addon कर सकते हैं
Select करने के बाद, पेमेंट करें-
अब हमें WordPress blog setup करना है।
WordPress Setup कैसे करें –
अगर हम Domain और Hosting को अलग अलग Provider से Purchage करते हैं तो हमें दोनों को एक साथ जोड़ने की आवश्यकता पड़ती है।
परन्तु अगर Domain और Hosting एक ही जगह से एक ही प्रोवाइडर से लिया है तो setup के लिए Direct C Pannel में जाकर WordPress setup कर सकते हैं।
C Pannel में जाकर wordpress install करें-
Wrdpress Istall होने के बाद इंटरनेट browser open करें। सबसे पहले, अपने वर्डप्रेस अकाउंट (Admin Page) में लॉग इन करें।
आप हमेशा अपने वर्डप्रेस लॉगिन पेज को yourdomainname.com/wp-admin पर जाकर एक्सेस कर सकते हैं।
Blog Kaise Banaye step by step in hindi
Log-in करने के बाद आप अपने अपने ब्लॉग के dashboard पर पहुंच जाते है।
अब सारा setup पूरा हो गया है। आप चाहें तो पोस्ट लिखकर उसे publish कर सकते हैं। परन्तु बिना Theme के पोस्ट अच्छा नहीं लगेगा।
Theme और Plugins
इसलिए अब आपको अपने नए ब्लॉग पर Theme और Plugin Install करना है।
Dashboard में add theme पर जाकर आप theme Install कर सकते हैं।
इसके लिए आपको Dashboard में Appearance पर जाना है, उसके बाद Theme Option पर और फिर Add New option पर क्लिक करें।
यहाँ आप को बहुत सारी Free Theme मिल जायेगी। उसमें से जो आपको पसंद हो उसे install कर सकते हैं।
और अगर आपने पहले से कोई Theme download किया है तो upload में जाकर आप अपने Theme को Upload और Activate कर सकते हैं।
अपने Topic के हिसाब से अच्छी Theme का चुनाव करें। और कोशिश करें की बार बार Theme change न करें। क्योंकि ऐसा करने से आपके blog का सारा setup ख़राब हो जाता है।
सही Theme चुनने के कुछ सुझाव
Theme को चुनने से पहले आप उनकी विशेषताओं के बारे में जानकारी प्राप्त करें। इसके लिए आप अलग अलग WordPress Theme के विवरण को पढ़ सकते हैं। इससे आपको यह पता लगाने में मदद मिलेगी कि कौन सा Theme आपके Topic के लिए उपयुक्त है।
आपके द्वारा चुनी गयी Theme ऐसी होनी चाहिए, जो डेस्कटॉप और मोबाइल डिवाइस दोनों पर सही तरीके से खुल सकें।
आप WordPress की रेटिंग देखकर भी एक अच्छी Theme के बारे में जान सकते हैं।
Theme को Install करने से पहले उसके Demo या preview को अवश्य देखें कि वह दिखता कैसा है।
Install Plugins
अब Plugins Install करना है।
Classic Editor
Yoast SEO
WP Super Cache
Redirection
Jetpack
Akismet
OneSignals
Thirsty Affiliates
Contact Form 7
Wordfence Security
Plugins के बारे में details में जानें
Permalink Structure को सेट करें–
Blog Kaise Banaye step by step in hindi
आपकी की Blog Site पूरी तरह तैयार है। अब आपका पहला ब्लॉग पोस्ट लिखने का समय है
यहाँ आप जानेंगे कि वर्डप्रेस के अंदर अपना पहला ब्लॉग कैसे लिखें –
अपने वर्डप्रेस डैशबोर्ड से बाएं साइडबार में “पोस्ट” पर क्लिक करें।
अब आपपोस्ट लिखे और Publish करें। फिर Add New पर क्लिक करें –
Blog Kaise Banaye step by step in hindi
अब आप पोस्ट लिखे और Publish करें।
आशा है कि – blog kaise banaye step by step दी गयी जानकारी आपको पसंद आयी होगी। इस जानकारी से आप बड़े आराम से Blog की शुरुवात कर सकते हैं।