क्रिप्टोकरेंसी क्या है और कितने प्रकार की होती है Cryptocurrency in Hindi

क्रिप्टोकरेंसी क्या है और कितने प्रकार की होती है Cryptocurrency in Hindi

क्रिप्टोकरेंसी के बारे में आपने जरूर सुना होगा। आज हर कोई क्रिप्टोकरेंसी के पीछे भाग रहा है। आखिर क्या है ये क्रिप्टोकरेंसी (What is Cryptocurrency in Hindi)? क्रिप्टोकरेंसी ने बहुत ही कम समय में financial market में अपनी सत्ता मजबूत कर दिया है। हालाँकि Crypto currency को digital money भी कहा जा सकता है, इसलिए यह केवल Online ही उपलब्ध है, इसका हम physically लेन देन नहीं कर सकते हैं।

Cryptocurrency in Hindi gyanhans

Cryptocurrency in Hindi

क्रिप्टोकरेंसी भी दूसरी currencies की तरह जैसे की भारत में रुपया, अमेरिका में डॉलर, Europe में यूरो आदि को वहां की सरकारें पूरे देश में लागू करती हैं तथा उन्हें इस्तेमाल किया जाता है ठीक वैसे ही क्रिप्टोकरेंसी को भी पूरी दुनिया में इस्तमाल में लाया जाता है।

लेकिन यहाँ एक बात ध्यान में लाने वाली बात यह है की इन Cryptocurrencies के ऊपर Government का कोई भी हाथ नहीं होता है। यह एक Decentrallized Currency होती हैं इसलिए इस पर agency या सरकार अथवा किसी board का कोई अधिकार नहीं होता, इसलिए इसकी वैल्यू को regulate नहीं किया जा सकता।

क्या होती है क्रिप्टोकरेंसी? Cryptocurrency in Hindi

Cryptocurrency शब्द दो शब्दों से मिलकर बना है जिसमें Crypto  + Currency जिसमें Crypto लैटिन भाषा का शब्द है जिसका मतलब होता है, छुपा हुआ या हुई और Currency शब् भी लैटिन भाषा के currentia से आया है, जिसका मतलब रुपये-पैसे के लिए इस्तेमाल के लिए होता है।

इस प्रकार क्रिप्टोकरेंसी का मतलब हुआ छुपा हुआ पैसा या गुप्त पैसा, या डिजिटल रुपया। आमतौर पर क्रिप्टोकरेंसी एक तरह की  डिजिटल money है, जिसे आप छू तो नहीं सकते, लेकिन उसे रख सकते हैं, यानी ऐसा कह सकते है की यह मुद्रा का एक डिजिटल रूप है।  Currency किसी सिक्के या नोट की तरह ठोस रूप में नहीं होता जिसे आप अपनी जेब में रख सकें। यह पूरी तरह से ऑनलाइन आपके अकाउंट में हो सकता है।

इसे आसान भाषा में कुछ इस तरह से समझ सकते है जैसे हर देश की अपनी मुद्रा (Currency) है, जैसे कि भारत में रुपया, अमेरिका में डॉलर, सउदी अरब में रियाल, इंग्लैंड में यूरो है,इसी तरह हर देश की अपनी-अपनी एक करेंसी होती है। करेंसी का मतलब एक ऐसी धन-प्रणाली जो किसी देश द्वारा मान्य हो और उस देश के वासी इसका इस्तेमाल करके अपनी जरुरत की चीजें खरीद सकते हों, यानी जिसकी कोई न कोई वैल्यू हो, करेंसी (Currency) कहा जाता है।

Cryptocurrency Kya Hai हिंदी (Cryptocurrency in Hindi)

इसे हम इस तरह से भी समझ सकते हैं की यह एक Peer to Peer Electronic System होता है जिसका इस्तेमाल Internet के माध्यम से regular currencies की जगह Goods और Services आदि को purchase करने के लिए किया जा सकता है। इस व्यवस्था में सरकार या Banks को बिना बताए भी काम हो सकता है, इसलिए कुछ लोगों का यह भी मानना है की Cryptocurrency का इस्तेमाल गलत तरीके से भी किया जा सकता है।

सबसे पहले Cryptocurrency की करें तो वह होगा Bitcoin जिसका उपयोग सबसे पहले दुनिया में इन्ही कार्यों के लिए किया जाता था।  अगर आज देखा जाये तो लगभग 1000 से भी ज्यादा Cryptocurrency पूरी दुनिया में मौजूद हैं लेकिन उनमें से केवल कुछ ही ज्यादा महत्वपूर्ण हैं।

Cryptocurrency को बनाने के लिए Cryptography तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है।

Cryptocurrency in Hindi

Cryptocurrencies में invest कैसे करें?

आपको हमेशा ध्यान रखना होगा की Cryptocurrencies में invest करने के लिए सही प्लाट्फ़ोर्म का चुनाव करना चाहिए। क्यूँकि यदि आप सही प्लेटफॉर्म का चनाव नहीं कर पाते तो आपको ट्रेडिंग करते वक्त ज़्यादा फ़ीस देनी पड़ सकती है। भारत में अभी के समय में सबसे पॉपुलर Cryptocurrency प्लाट्फ़ोर्म है “Wazirx“।

इसमें investment करना और ट्रेडिंग करना दोनों बहुत ही आसान है और इसके फाउंडर एक भारतीय ही हैं।

निवेश का तरीका

क्रिप्टो में निवेश के लिए पहले आपको अपने चुने हुए एक्सचेंज की साइट पर जाकर पर्सनल डिटेल्स के जरिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। यानी आपको डीमैट अकाउंट की तरह यहां भी अपना अकाउंट खोलना होता है।  और फिर आप उस अकाउंट के जरिए बड़े आराम से निवेश कर सकते हैं।

Cryptocurrencies के प्रकार-

वैसे तो Cryptocurrencies के प्रकार बहुत सारे हैं लेकिन उनमें से कुछ ही अच्छा perform कर रहे हैं और जिन्हें आप Bitcoin के अलावा भी इस्तेमाल कर सकते हैं –

बिटकॉइन, एथेरियम, डॉग कॉइन, बिटकॉइन कैश, बिटकॉइन गोल्ड आदि सभी क्रिप्टोकरेंसी के तहत ही आते हैं। क्रिप्टो करेंसी अन्य करेंसी की तरह फिजिकल कॉइन या कागज के रूप में उपलब्ध नहीं है, यह सिर्फडिजिटल रूप में ही होती है।

Bitcoin (BTC)

Bitcoin दुनिया से सबसे पहला Cryptocurrency है, जिसे Satoshi Nakamoto द्वारा 2009 में बनाया गया था। यह एक digital currency है जिसका इस्तेमाल केवल online ही goods और services खरीदने में किया जाता है। यह एक तरह की De-centrallized currency है, जिसका यह मतलब है की इस पर Government या किसी भी institution का कोई भी हाथ नहीं है।

आज एक coin का मूल्य लगभग 13 Lacks के करीब है,  इससे आप इसके महत्व के बारे में जान सकते हैं।

Ethereum (ETH)

Ethereum भी एक open-source, decentralized blockchain-based computing platform है। Vitalik Buterin इसके Founder है। इसके Cryptocurrency token को ‘Ether’ भी कहा जाता है ।

यह Platform इसके users को digital token बनाने में मदद करता है और जिसकी मदद से इसे एक currency के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। हाल ही में Ethereum दो हिस्सों में विभाजित हो गया है एक Etherem (ETH) और दूसरा Etheriem Classic (ETC)  Bitcoin के बाद यह दूसरी सबसे प्रसिद्ध Cryptocurrency है।

सिया कॉइन sia coin

ग्रोथ के मामले में सियाकॉइन का नंबर बिटकॉइन के बाद आता है इसकी ग्रोथ लगातार बढ़ रही है।सिया कॉइन को एससी के नाम से भी जाना जाता है।

एसवाईएस कॉइन sys coin

यह बहुत ही तेजी से काम करने वाला कॉइन है जो आमतौर पर करेंसी के लेन देन के लिए काम करता है और यह ज्यादा सुरक्षित रूप से कार्य करता है। संपत्ति को बेचने व् खरीदने के लिए भी इसका उपयोग  किया जाता है। यह एक तरह से  बिटकॉइन ही एक पार्ट है जो डीप वेब में कार्य करता है।

वॉइस कॉइन voice coin

इसके नाम के हिसाब से इस वॉइस क्वाइन का उपयोग म्यूजिशियन और सिंगर्स के काम का मूल्य सेट करने के लिए किया जाता है। इससे उनको लोगों का समर्थन भी मिलता है।इसका प्रयोग आर्टिस्ट का मोनेटाइजेशन करना होता है।

मोनेरो monero

मोनेरो भी क्रिप्टोकरेंसी का एक काइन है इसे रिंग सिग्नेचर नाम दिया गया है। इसका ज्यादातर उपयोग डार्क वेब और ब्लॉक मार्केट में बहुत ज्यादा होता है। इस करेंसी का उपयोग  ब्लैक मार्केटिंग करने में की जाती है।

Cryptocurrency क्या है

क्रिप्टोकरेंसी की ग्रोथ कैसे होती है ?

चलिए जानते हैं की क्रिप्टोकरेंसी की ग्रोथ कैसे होती है। इसके बारे में जानने के लिए इसका मार्केट में performance देखना होता है। ब्लैक मार्केटिंग में इसका performance बहुत अच्छा है, इसमें इन्वेस्ट करना बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है।

आज लगभग 900 से 1000 तक Cryptocurrency बाजार में उपलब्ध है। शुरवात में जब यह क्रिप्टो करेंसी लांच की गई थी तब इनकी कीमत जीरो के बराबर थी। लेकिन आज उसमें से कुछ की कीमत लगभग $1000 तक के बराबर है। इस बात से इसका अंदाजा लगा सकते हैं कि भविष्य में यह करेंसी कितनी तरक्की कर सकती है। और आज इसी वजह से लोगों का रुझान शेयर बाजार से हटकर इसकी तरफ होने लगा है।

Cryptocurrency in Hindi

CryptoCurrency के फायदे –

आइये जानते हैं की CryptoCurrency के क्या फायदे हैं :-

  • Cryptocurrency में किसी तरह के fraud होने के chances बहुत ही कम होते हैं।
  • यह normal digital payment से ज्यादा secure होती हैं।
  • इसका एक फायदा यह है की अधिक पैसा होने पर आप इसमें इन्वेस्ट कर सकते है
  • और जब क्रिप्टोकरेन्सी की कीमत में काफी ज्यादा उछाल आता है तो इसमें ज्यादा फायदा होने के चान्सेस होते है।
  • क्रिप्टो करेंसी पर किसी अथॉरिटी या सरकार पर इसका कोई नियंत्रण नहीं है जिससे कभी नोटबंदी और करेंसी के मूल्य घटने जैसा कोई खतरा बिलकुल नहीं है।
  • इसमें account बहुत ही secure होता है क्यूंकि इसमें अलग अलग प्रकार के Cryptography Algorithm का इस्तेमाल होता है

Cryptocurrency के नुकसान-

  • अब चलिए कुछ CryptoCurrency के नुकसान के बारे में जानते हैं :-
  • क्रिप्टोकरेन्सी का सबसे पहला नुकसान यह है की इसका कोई भौतिक अस्तित्व नहीं है
  • क्योंकि इसका मुद्रण नहीं किया जाता यानि इस करेंसी के नोट छापे नहीं जा सकते और ना ही किसी प्रकार का कोई बैंक अकाउंट जारी किया जा सकता है।
  • जैसा की इसके ऊपर आपने जाना की इस पर देश की सरकार आदि का कोई नियंत्रण नहीं होता तो कभी भी इसकी कीमत में काफी ज्यादा उछाल आता है तो कभी काफी गिरावट आती है
  • Cryptocurrency में एक बार transaction पूरा हो जाने पर उसे reverse कर पाना असंभव होता है, क्यूंकि इसमें रिवर्स करने जैसा कोई options ही नहीं होती है।
  • अगर आपके Wallet की  ID खो जाती है तो उसे दोबारा से प्राप्त करना संभव नहीं होता। ऐसे में आपके वॉलेट में चाहे जीतने भी पैसे वो हमेशा के लिए खो जाते हैं।

Cryptocurrency in Hindi

आशा है की क्रिप्टोकरेंसी क्या है (Cryptocurrency in Hindi) के बारे में दी गयी जानकारी आपको पसंद आयी होगी। इस पोस्ट को Share करें, जिससे और भी लोगो को इसके बारे में जानकारी मिल सके।

हमें भी आप लोगों के सहयोग की आवश्यकता है, जब आपके शेयर किये गए पोस्ट के माध्यम से अधिक से अधिक पाठक हमारे ब्लॉक तक पहुंचेंगे तो हमें भी आपके लिए नए नए पोस्ट व् जानकारी लेकर आने में बहुत अच्छा लगेगा।

आपको Cryptocurrency क्या है का यह लेख कैसा लगा इसके बारे में आप अपने विचार कमेंट करके अवश्य बताएं। धन्यवाद ।

इसे भी पढ़ें –

FM WhatsApp  क्या है 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here