ब्लैकहेड्स हटाने के घरेलु नुख्से -Home remedies for blackheads

ब्लैकहेड्स हटाने के घरेलु नुख्से -Home remedies for blackheads

जब भी हम किसी के साथ कहीं बैठते हैं तो उनकी नज़र सबसे पहले हमारे चेहरे पर पड़ती है, और अगर चेहरे पर ब्लैकहेड्स होते हैं तो हम उसकी वजह से सामने वाले को बड़े unattractive लगते हैं।

Home remedies for blackheads

ब्लैकहेड्स हटाने के घरेलु नुख्से -Home remedies for blackheads

ये तो हम सभी को पता है की ब्लैकहेड्स का उम्र से कोई लेना देना नहीं होता है ये कभी भी और किसी भी उम्र में हो सकता है।

ज़्यादातर जो लोग अपने चेहरे का अच्छे से ध्यान रखते हैं और अपना चेहरा साफ़ रखते हैं, जिससे उन्हें ब्लैकहैड होने की संभावना भी कम होती है।
यह ज़्यादातर ऑयली स्किन वाले लोगो को ही होता है पर जैसी हमारी आज कल की भाग दौड़ वाली ज़िन्दगी होती जा रही है ऐसे में अपने चेहरे का ध्यान रखना हमारे लिए बहुत ही मुश्किल होता जा रहा है।

ब्लैकहेड्स का सबसे बड़ा कारण होता है हॉर्मोन में बदलाव। आपको बाजार में ऐसे बहोत से प्रोडक्ट मिल जायेंगे जो ब्लैकहेड्स को बढ़ने से या होने से रोक सकते हैं, लेकिन वो इतने महंगे होते हैं की उन्हें खरीदना हर किसी के बस की बात नहीं होती है।

ब्लैकहेड्स हटाने के घरेलु नुख्से -Home remedies for blackheads

लेकिन आप लोगो को घबराने की कोई ज़रुरत नहीं है यहाँ इस पोस्ट में आप जानेंगे की कैसे आप सिर्फ घर बैठे अपने ब्लैकहेड्स से छुटकारा पा सकते हैं। यहाँ आप कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे के बारे में जानेंगे, जिन्हे अपनाकर आप बड़ी ही आसानी से ब्लैकहेड्स से छुटकारा पा सकते हैं, तो आइये जानते हैं Tips for Remove Blackheads, ब्लैकहैड हटाने के घरेलु उपाय।

जैसा की ऊपर बताया गया है की हॉर्मोन के बदलाव से हमें ब्लैकहेड्स होते हैं। और फिर इन्हे रोकने के लिए हम काफी महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, जिनकी भी कोई गारंटी नहीं होती है, और फिर इनसे हमें काफी साइड इफेक्ट्स होने का भी खतरा होता है।

ब्लैकहेड्स हमारे चेहरे की ख़ूबसूरती को बदसूरत कर देती है और हम लोगो को unattractive लगने लगते हैं इससे हमारा कॉन्फिडेंस भी Low हो जाता है, जिससे हम लोगो के सामने जाने से भी हिचकिचाते हैं। ब्लैकहेड्स बढ़ती उम्र के साथ बड़ी मुश्किल से थोड़े कम हो पाते हैं, लेकिन उनके दाग धब्बे रह ही जाते हैं।

तो आइये जानते हैं ब्लैकहेड्स हटाने के घरेलू नुस्खे के बारे में –

home remedies for blackheads in Hindi

#1.दालचीनी

यह स्किन के लिए फ़ायदेमंद है और ब्लैकहेड्स हटाने में कारगर।

एक चम्मच दाल चीनी का पाउडर लेकर, उसमें एक चुटकी हल्दी और नींबू का रस लेकर दोनों को मिला कर चेहरे पर लगाएं।स्किन पर अगर काला धब्बा है, तो उन स्थानों पर भी इसे लगाया जा सकता है। इसका इस्तेमाल करके ब्लैकहेड को जड़ से बाहर निकाला जा सकता है।

दाल चीनी को शहद के साथ मिला कर प्रतिदिन 15 मिनट तक स्किन पर लगाया जाये तो इससे काफी फायदा होता है।

#2. टमाटर – Tomatoes for Blackheads

टमाटर एक ऐसी सब्ज़ी होती है जिसका एक एंटीसेप्टिक गन होता है जो की काले या सफेद दागो को आराम पहुंचता है और इसे सिर्फ रात में ही करे।

इसे करने के लिए टमाटर के छिलको को छील कर उसे अच्छी तरह से पीसे और फिर इसका पेस्ट बना कर अपने ब्लैकहेड्स पर लगा ले और लगा कर सो जाएँ और फिर सुबह उठ कर साफ़ पानी से अपना चेहरा धोलें।

#3. टूथपेस्ट Toothpaste for Blackheads

ब्लैकहेड्स को हटाने में टूथपेस्ट भी काफ फायदेमंद साबित हुआ है इसका प्रयोग करना भी बहुत आसान होता है। सबसे पहले टूथपेस्ट की एक पतली सी लेयर को अपने हाथों में ले और जहाँ जहाँ पर ब्लैकहैड हो इसे वहां पर लगा ले और इसे थोड़ी देर तक छोड़ दे और इसके सूखने का इंतज़ार करे।

सूखने के बाद इसे साफ़ पानी से धो ले। शुरुआत में इसे लगाने से थोड़ी जलन होगी लेकिन कुछ ही दिनों में इसका असर दिखने लग जायेगा।

#4. निम्बू का प्रयोग

इसके सके लिए एक कटोरी ले और फिर उसमे १ या २ निम्बू निचोड़ ले हुए उनका रास इखट्टा कर ले, और फिर उस रस में थोड़ा नमक मिला ले और एक कॉटन के टुकड़े के ज़रिये थोड़ा थोड़ा सा उसे अपने ब्लैकहेड्स पर लगा ले।

लेकिन इससे पहले अपनी स्किन को हलके गरम पानी से अच्छी तरह धो ले और कम से कम इसे भी १५ से २० मिनट अपने चेहरे पर लगाए रखे और इसके सूखने के बाद चेहरे को गरम पानी से ही धोएं।

#5. बेकिंग सोडा

एक कटोरी में थोड़ा सा पानी ले और फिर पानी के जितना ही उसमे बेकिंग सोडा मिला ले और उनका पेस्ट बना ले इसे सिर्फ अपने ब्लैकहेड्स पर ही लगाए। करीब १५ मिनट तक इसे सूखने दे और इसके सूखने ला इंतेज़ार करे इसके सूखते ही अपना चेहरा साफ़ पानी से धो ले और कॉटन के किसी भी कपडे से बड़े ही आराम से साफ़ करे।

Home remedies for blackheads

#6. स्ट्रॉबेरी

स्ट्रॉबेरी स्किन के लिए हर लिहाज़ से बहुत अच्छा होता है। यह हमारी स्किन को स्मूद और जवां बनाता है। इसमें मौजूद अल्फा हाइड्रोक्सिल एसिड चेहरे से ब्लैकहेड्स को दूर करने में कारगर साबित होते हैं।

यह स्किन से एक्स्ट्रा ऑयल को भी बाहर निकालने में मददगार है। इस इस्तेमाल करने के लिए स्ट्रॉबेरी के पल्प में अगर नीम्बू का रस मिला कर लगाने से ब्लैक हेड्स से छुटकारा मिल सकता है। स्ट्रॉबेरी के पेस्ट में दूध मिलकर चेहरे पर मास्क की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

#7. ग्रीन टी

ग्रीन टी पीना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। ग्रीन टी सेहत के साथ स्किन के लिए भी बहुत अच्छा होता है। इसमें उपलब्ध एंटी ऑक्सीडेंट्स स्किन के लिए फ़ायदेमंद होते हैं।

इसका इस्तेमाल करने के लिए ग्रीन टी की पत्तियों को पानी में मिला कर पेस्ट बना लें और ब्लैकहेड्स वाली जगह पर लगाकर उंगलियों से थोड़ी देर तक मालिश करें, इससे काले धब्बे आसानी से निकल कर बहार आ जायेंगे।

यह एक तरह का स्क्रब भी है, जो पोर्स में से एक्स्ट्रा आयल भी निकाल देता है। इसके अलावा ग्रीन टी के साथ एलो वेरा जेल को मिलाकर लगाने से भी बहुत फायदा होता है। इस पेस्ट को 10 से 15 मिनट तक लगा करना चाहिए उसके बाद धो लें।

Home remedies for blackheads

ब्लैकहैड को कैसे हटाए, कैसे अपने चेहरे को unattractive होने से बचा सकते हैं। ऊपर आपने blackhead hatane ke gharelu upay के बारे में जाना। आशा है की ऊपर बताये घरलू नुख्से आपके लिए मददगार साबित होंगे।

अजीनोमोटो 

मुनक्के का पानी 

कैल्शियम कितना जरुरी है ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here