रेवेन्यू शेयरिंग साइट्स से पैसे कैसे कमायें How to earn money from revenue sharing sites

आज के दौर में इंटरनेट से पैसा कामना आसान हो गया है। बहुत से लोग इंटरनेट के माध्यम अच्छी खासी कमाई करते है। आज हम आपको कुछ ऐसी वेबसाइट्स के बारे में बतायेँगे जहाँ से आप भी आमदनी कर सकते हैं।

​​​​इंटरनेट आज के जीवन का बहुत महत्त्व पूर्ण हिस्सा बन गया है। आज जो कुछ व्यक्ति को जानना होता है सबसे पहले वह इंटरनेट पर सर्च करता है। इंटरनेट पर users  की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। स्मार्ट फ़ोन के आ जाने से इंटरनेट का उपयोग ज्यादा आसान हो गया है।

Revenue Sharing Sites

Earn Money froom Revenue Sharing Sites

फ़ोन की वजह से आप इंटरनेट का इस्तेमाल किसी भी जगह और किसी भी वक्त कर सकते हैं। क्योंकि फ़ोन हमेशा आपके पास ही रहता है।

आज इंटरनेट पर सर्फिंग, सोशल मीडिया, वीडियो, चैटिंग इत्यादि दिनचर्या का एक हिस्सा बन गया है।  इंटरनेट का उपयोग इतना ही नहीं है। आज इंटरनेट से पैसे कमाने की होड़ लगी है। हर कोई इंटरनेट से पैसे कमाने के नए नए तरीके खोजते रहते हैं।  हर कोई यह जानना चाहता है कि इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए ?

आज हम बात करेंगे कुछ ऐसी वेब साइट्स के बारे में जिन्हें Revenue Sharing Sites कहा जाता है।

Revenue Sharing Sites क्या होती है और इन  Revenue Sharing Sites से पैसे कैसे कमाते हैं?

दरअसल Revenue Sharing Site  ऐसी साइट्स होती है जो हमारे साथ अपनी बिज्ञापन के जरिये की गयी कमाई को शेयर करती है। मतलब कि जितना पैसा ये साइट्स बिज्ञापन के जरिये कमाती हैं उसका कुछ हिस्सा हमारे साथ शेयर करती हैं।

डिस्कशन साइट्स इसलिए भीअच्छी होती हैं क्योकि यहाँ पर सिर्फ बातें  करने के पैसे मिलते हैं। सोशल मीडिया साइट्स पर हम न जाने कितने फिजूल की बातों/चैटिंग में अपना कीमती वक्त गवां देते है, यही अगर डिस्कशन फोरम को सही तरीके से उपयोग करें तो हम एक अच्छी आमदनी कर सकते हैं। आइये जानते है कुछ डिस्कशन फोरम साइट्स के बारे में जिनका सही उपयोग करके हम पैसे कमा सकते हैं।

चलिए जानते है कुछ  Revenue Sharing Sites के बारें में जिनके जरिये हम पैसे कमा सकते हैं।  

MyLot.com

मायलॉट एक डिसकशन फोरम है और जिसका उपयोग करके आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। यह एक ऐसी साइट है जहाँ दुनिया भर से बहुत ही बड़ी संख्या में लोग जुड़े हैं और हर रोज अलग अलग विषयों पर चर्चा करते हैं। मायलॉट एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहाँ कोई भी सदस्य किसी भी विषय पर चाहें चर्चा कर सकते हैं। यहाँ पर आप नौकरी, खेल, वित्त, उद्योग जगत के बारे में चर्चा करना चाहते हैं, या जानकारी चाहते हैं या किसी प्रकार से हेल्थ से रेलेटेड या ब्यूटी रिलेटेड टिप्स चाहते हैं।

आप अपने प्यार या अपने जीवन के बारे में सलाह लेना चाहते हैं या अपने जीवन की परेसानी के बारे में कोई सलाह मसवरा चाहते है तो यहाँ आपको मदद मिल सकती है। मायलॉट दुनिया भर के व्यक्तिगत सदस्यों का तेजी से बढ़ता ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जो किसी भी प्रकार की जानकारी साझा करने लिए और नए लोगों से बातचीत करने और के दूसरे के प्रश्नो के उत्तर देने और मदद करने का आनंद प्रदान करने के साथ साथ पैसा कमाने का जरिया भी है।

मायलॉट प्रत्येक उपयोगकर्ता, जो पैसा बनाने के लिए इच्छुक हैं उनकी मदद करने के लिए एक प्रणाली लागू की है। इस पर कार्य करना बहुत ही आसान है आप मायलॉट में अपना योगदान देकर पैसा कमा सकते है। मायलॉट पर आप अपनी नई पोस्ट देते हैं या एक मौजूदा चर्चा पर अपनी प्रतिक्रिया देते हैं या किसी चर्चा के हिस्सेदार बनते हैं या टिप्पड़ी करते हैं तो मायलॉट आपके पोस्ट और गतिबिधियों के आधार पर भुगतान करता है।

मायलॉट पर आप न केवल पैसा कमा सकते हैं बल्कि पैसे के साथ साथ यहाँ पर बिभिन्न प्रकार के बिषय पर चर्चा होती है तो आपको इससे दुनिया की बहुत सी बातें जानने का मौका भी मिलता है जिससे आपने ज्ञान में वृद्धि होती है। मायलॉट एक सुरक्षित वातावरण प्रदान करता है यहाँ पर किसी भी प्रकार के स्पैम की गुंजाइस नहीं होती।

BitLanders.com

सबसे पहले आइये बिटलैंडर के बारे में जानते हैं कि बिटलैंडर क्या हैं। वास्तव में बिट लैंडरएक सामाजिक मंच है जहाँ आप अन्य सदस्यों के साथ बातचीत करते है, हर दिन कुछ नया अपडेट करते हैं तो, बिट लैंडरअपने उपयोगकर्ताओं को उनकी सामग्री और दैनिक सामाजिक गतिविधियों के लिए पुरस्कृत करता है।

वास्तव में यहाँ पर हम हर दिन या कभी भी कोई भी पोस्ट, ब्लॉग या कोई छोटा लेख शेयर कर सकते हैं और यह असीमित है। यहाँ पर किसी भी संख्या में पोस्ट्स दैनिक आधार पर शेयर किए जा सकते हैं।

आपके पोस्ट या ब्लॉग की संख्या जितनी अधिक होगी उतनी आपकी कमाई होगी और आपकी जैसे जैसे कमाई होती जाती है, वैसे वैसे आप अपने प्रोफाइल पर सबसे ऊपर अपनी कमाई बढ़ते हुए देख सकते हैं। बिटलैंडर रोज़ लॉग इन करने के, पोस्ट लिखने के, फ्रेंड बनाने के, ब्लॉग या पोस्ट लिखने के और दूसरों के 5 पोस्ट रोज़ पढने के और लगभग हर काम करने के पैसे देता है। और इसपर हुई कमाई को आप पेपॉल के जरिये प्राप्त कर सकते हैं।

Quora.com

आपने कभी न कभी तो Quora के बारे में सुना ही होगा या जब कभी गूगल पर कुछ सर्च करते हैं तो उसमें Quora के प्रश्न उत्तर जरूर पढ़े होंगे। Quora भारत में बड़ी तेजी से फेमस हो रहा है।

Quora ऊपर बताई गई कुछ साइट्स की तरह एक सवाल-जबाब की वेबसाइट है, जहाँ कोई भी अपने प्रश्न पूछ सकता है और किसी और के प्रश्नो के जबाब दे सकता है। यह एक पब्लिक प्लेटफॉर्म है जहाँ दुनियाभर के लोग अपने सवालो और मुद्दों पर खुली चर्चा करते है। किसी के दे द्वारा उठाये गए मुद्दों और सवालों के जबाब देते हैं। साधारण शब्दों में कहें तो Quora एक प्रश्न और उत्तर की वेबसाइट है।

Quora को Adam D’Angelo, Charlie Cheever ने २००९ में शुरू किया था। यह एक अमेरिकन कंपनी है। Quora एक आज बहुत ही प्रशिद्ध वेबसाइट है। Quora एक ऐसा प्रोग्राम है जो आपको ऑनलाइन पैसा कमाने का प्लेटफार्म प्रोवाइड करता है। क्वोरा के माध्यम से ऑनलाइन एक्स्ट्रा कमाई कर सकते है।

आप Quora पर जितने ज्यादा सवाल पूछते है और जीतने ज्यादा एक्टिव रहते है उतने ज्यादा अर्निंग कर सकते हैं। Qoura को ज्वाइन करने के लिए सबसे पहले Qoura अकाउंट बनाना पड़ेगा। अपनी प्रोफाइल कम्प्लीट करने के बाद पूछे गए जबाबो को सही सही भरे। तत्पश्चात आप अपने प्रश्न पूछना प्रारम्भ कर सकते हैं।

Dailymotion.com

Dailymotion पर यूट्यूब की तरह आप क्वालिटी वीडियो अपलोड कर सकते हैं। मोनेटाइज होने के बाद इसपर चलने वाली विज्ञापन से कमाई होती है। इसपर आपको केवल क्वालिटी वाले वीडियो ही अपलोड करने चाहिए और अधिक से अधिक दर्शकों तक पहुंचने और अधिकतम लाभ प्राप्त करने के लिए अपने वीडियो को सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा शेयर की आवश्यकता होती है।

एक बार जब आप इसके मॉनेटाइज़ेशन प्रोग्राम को उत्तीर्ण कर लेते हैं, तो आप स्वचालित रूप से कमाई करना शुरू कर देते है।

Dailymotion विज्ञापनों को चैनल और वीडियो के लिए उपयुक्त कई प्रारूपों में दिखाता है विज्ञापन साथ साथ Dailymotion आपको मांग या सदस्यता के आधार पर अपने वीडियो किराए पर लेने की भी अनुमति प्रदान करता है। अपनी प्राप्त कमाई को आप PayPal के माध्यम से वापस ले सकते हैं।

Metacafe.com

Metacafe.com एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहाँ न केवल प्रोफेशनल लोग बल्कि बच्चे, गृहणी भी घर बैठे अब पैसे कमा सकती हैं। Metacafe पर शुरुवात करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी डिटेल्स भरकर आकउंट सेटअप करना पड़ेगा। लॉगिन करके आप इस साइट पर वीडियो अपलोड करना शुरू करें। आमतौर पर यहाँ पर जो वीडियो हास्य वाले या घर पर बनाये हुए होते हैं वही ज्यादा सही होते हैं।Metacafe 1000 व्यूज के 5 डॉलर देता है।

आपके वीडियो जितने ज्यादा मनोरंजक होंगे, उतने ही पैसे बनाने का मौका ज्यादा होगा। वीडियो अपलोड करने के बाद जितना हो सके अपने वीडियोस को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करें। आपको अपने वीडियो पर ज्यादा से ज्यादा विजिटर बढ़ाने की कोशिश करनी चाहिए।

आपकी वीडियो पर जितने ज्यादा विज़िटर्स बढ़ते जायेंगे Metacafe आपके वीडियोस को टॉप कैटेगरी में शो करता जायेगा। Metacafe हर महीने ईमेल के जरिये आपके विज़िटर्स के स्टेटमेंट भेजता है। यहाँ पर आप अपनी हर महीने की कमाई PayPal के जरिये प्राप्त कर सकते हैं।​

ForumCoin.com

ForumCoin ऐसी साइट है जहाँ पर आप फ्री में आप अकाउंट बना सकते हैं। यहाँ पर आप लॉगिन करने के बाद दूसरों के पोस्ट्स पर जवाब देकर या दूसरों से अपने कोई सवाल करके, आप पॉइंट्स बनाते हैं।

इसके साथ ही आप चाहें तो इनकी आर्टिकल राइटर फोरम भी ज्वाइन कर सकते हैं और जहाँ पर आप अपने लिखे आर्टिकल सबमिट करके ज्यादा पैसे कमा सकते हैं। यहाँ आपको एक  आर्टिकल सबमिट करने के 150 पॉइंट्स मिलते हैं। बाद में आप इन पॉइंट्स को पैसे में कन्वर्ट कर सकते हैं।

जितने ज्यादा पॉइंट्स आप अर्जित करते है उतने ज्यादा पैसे बना पाएंगे। पैसे में कन्वर्ट करने के लिए आपके पास कम से कम 500 पॉइंट्स होने चाहिए। जैसे ही आप 500 पॉइंट्स बना लेते हैं आप उन्हें कैश कन्वर्ट कर सकते हैं। ForumCoin कुछ घंटों में ही पैसे आपके PayPal अकाउंट में ट्रांसफर कर देता हैं। यहाँ पर 500 पॉइंट 5 डॉलर के बराबर होता है।

इसे पढ़ें  इंटरनेट से पैसे कैसे कमायें 

Answeree.com

Answeree भी ऐसी ही एक वेबसाईट है जहाँ पर आपको सवाल पूछने  और किसी के द्वारा पूंछे गए सवालों का जवाब देने के पैसे मिलते हैं। यहाँ पर ज्वाइन करना बिलकुल फ्री है। यहाँ कोई भी बड़ी आसानी से ज्वाइन कर सकता है। यहाँ आप अपने रूचि के अनुसार किसी भी टॉपिक पर डिस्कशन कर सकते है।

यहाँ पर भी आपको हर डिस्कशन के पांइट्स मिलते हैं। एक सवाल का जबाब देने  पर आपको १० पॉइंट्स मिलते हैं। जबाब देने के आलावा भी आप किसी के जबाब पर कमेंट करके और अपने सवाल पूछकर भी अलग अलग पांइट्स बनाते हैं। जैसे ही आपने पॉइंट्स ३००० तक पहुंच जाते हैं तो आप उसे कैश में कन्वर्ट कर सकते हैं। यहाँ ३००० पांइट्स ३० डॉलर के बराबर होता है।

BeerMoneyForum.com

BeerMoneyForum भी ऐसी ही एक वेबसाईट है जिसके ज़रिये आप सवाल जवाब करके पैसे कमा सकते हैं। यहाँ आप किसी भी सवाल का हिस्सा बन कर या अपने सवाल पूछ कर पैसे कमा सकते हैं। जितने ज्यादा सवाल जबाब होते है उतने ज्यादा पॉइंट्स बनते है और बाद में आप उस पॉइंट्स को पैसे में बदल सकते हैं।

पैसे निकलने के लिए आपके यहाँ पर कम से कम 1000 पॉइंट्स होने चाहियें। यहाँ पर पॉइंट्स बनाना बहुत ही आसान है क्योंकि आप को यहाँ पर ज्यादा कुछ नहीं करना है बस डिस्कशन का हिस्सा बनाना है। जितना ज्यादा आप एक्टिव रहेंगे और पार्टिसिपेट करेंगें आप उतने ही ज्यादा पॉइंट्स बना सकते हैं।

DigitalGlobal.com

DigitalGlobal भी एक बहुत ही बढ़िया डिस्कशन फोरम है। यहाँ पर आप फ्री में अपना अकाउंट बनाकर किसी भी सवाल जबाब का हिस्सा बनकर, अपने सवाल पूछकर पैसे कमा सकते हैं,और यह बेहद आसान हैं।

nयहाँ पर भी हर डिस्कशन के आपको पॉइंट्स मिलते हैं। जब भी आप एक नया सवाल या कोई चर्चा शुरू करते हैं तो उसके आपको 6 पॉइंट्स मिलते हैं। और किसी के पोस्ट या सवाल पर जबाब देने के आपको 3 पॉइंट्स मिलते हैं। अकाउंट बनाने के बाद जब आप अपने पप्रोफाइल पर फोटो  हैं तो उसके आपको 25 DG पॉइंट्स अलग से मिलते हैं।  यहाँ पर १००० पॉइंट्स 1 USD के बराबर होता है।

यहाँ पर आप अगर हर घंटे में 5 पोस्ट शेयर कर सकते है, तो इस प्रकार अगर आप डेली ४-५ घंटे भी यहाँ बिताते है तो आप अच्छी खासी आमदनी कर सकते हैं।

ऊपर बताई गयी Sites के अलावा भी ऐसी बहुत सी  Revenue Sharing Sites  हैं जहाँ से आप पैसे कमा सकते हैं। आशा है कि  Revenue Sharing Sites से पैसे कैसे कमाये, इसके बारे में जानकारी पसंद आयी होगी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here