18+ Best WordPress Plugins आपकी  Website को बनाये बेहतर

WordPress, website और Blog बनाने के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाना वाला Platform हैं। इसके सबसे ज्यादा इस्तेमाल करने के बहुत से कारण हैं, उनमें से एक कारण हैं Best wordpress Plugins. ये Plugin website और blog को  बेहतर तरीके से customize करने में बहुत मदद करते हैं।

इस Best wordpress plugins की मदद से बिना किसी coding और programming सीखे हम एक Professional website या blog बना सकते हैं।

Best wordpress plugins gyanhans

Best wordpress plugins

WordPress में 40,000 से ज्यादा फ्री Plugins हैं। यह सुनकर हर कोई भ्रमित हो सकता है कि उसे कौन सा plugins का उपयोग करना चाहिए।

यह सवाल सबके मन में आता है क्योंकि किसी के लिए भी सभी plugins का परीक्षण करना संभव नहीं है। इसलिए plugins का चुनाव करना बहुत चुनौतीपूर्ण हो जाता है।

इस निर्णय में आपकी सहायता करने के लिए हमने Plugins की एक सूची तैयार की है। जो एक उपयोगकर्ता के पास अपनी वेबसाइट के लिए होनी चाहिए।

List of Best Best WordPress Plugins –

1. Yoast SEO

Yoast SEO जैसा की इस plugin के नाम में ही शामिल है यह SEO (Search Engine Optimization) करने के लिए wordpress का सबसे बेहतरीन plugin है।  यह आपके ब्लॉग या वेबसाइट के On page SEO को बेहतर बनाने में मदद करता है। जिससे आपके ब्लॉग या वेबसाइट को रैंक करने में मदद मिलती है।

इसका उपयोग करके आप अपने हर post या page का SEO आसानी से कर सकते हैं। यह Plugin आपको step by step, guide करता जाता है। आपको बस इसके instructions को follow करना  है। जिससे आप बड़ी आसानी से अपने पोस्ट या पेज का SEO कर सकते हैं

इस plugin के 5 मिलियन से ज्यादा यूज़र्स हैं। इसे आप वर्डप्रेस से free में Install कर सकते हैं। basic फीचर्स आपको फ्री में मिलते हैं। Premium फीचर्स के लिए इससे आपको Pay  करना पड़ेगा।

2. AMP for WP 

AMP का full form है  Accelerated Mobile Pages . इस का उपयोग मोबाइल पर website की स्पीड को fast करने के लिए किया जाता है। यह मोबाइल फ़ोन पर वेबसाइट को बहुत जल्दी खोलता है। जिससे आपकी website पर visitors बढ़ते हैं।

Speed अच्छी होती है तो google भी आपकी वेबसाइट को searches में ज्यादा दिखाता हैं। जिससे आपके website की रैंकिंग बढ़ती जाती है।

3. Classic Editor

यह plugin, wordpress टीम द्वारा बनाया गया एक official plugin है। classic editor  पिछले WordPress  Editor और “Edit Post ” स्क्रीन को पुनर्स्थापित करता है।

Classic Editor Plugin  में कई फिल्टर शामिल होते हैं जो अन्य Plugins को Settings  को नियंत्रित करने देते हैं। classic editor के 5 मिलियन से ज्यादा एक्टिव यूज़र्स हैं।

4. Elementor Website Builder

WordPress के इस plugin  का उपयोग अपनी website या ब्लॉग को मनचाहा डिजाइन देने के लिए किया जाता है। इस plugin में कई सारे फीचर्स होते हैं  जिसकी मदद से drag & drop करके अच्छी डिजाइनिंग बड़ी आसानी से की जा सकती है।

इस plugin में सौ से ज्यादा PRE-DESIGNED TEMPLATES, BLOCKS और 40 से ज्यादा विगेट्स होते हैं। जिसकी मदद से Map, layout इत्यादि को design किया जाता है।

5. Jetpack 

Jetpack एक ऐसा Plugin है जिसमें कई सारे फीचर्स होते हैं। यह अकेला plugin कई सारे plugins का काम अकेले कर देता है। Jetpack के यूज़र्स की संख्या 5 मिलियन से अधिक है।

यह plugin 24/7 वेबसाइट की सुरक्षा का विवरण रखता है। यह brute-force attacks और unauthorized logins से वेबसाइट को बचाता है। यह spam filtering और  downtime monitoring करता है। Spam Comment  की वजह से वेबसाइट को नुकसान होता है, यह plugin,  Spam Comment को रोकता है।

Jetpack plugin free में download कर सकते हैं। इसमें basic फीचर्स बिलकुल free होते हैं। जबकि premium plan लेने पर उसमें expanded backup और automated fixes जैसे अन्य फीचर्स मिलते हैं।

6. Wordfence Security

Internet पर कई तरह के Spam और Hackers होते हैं। जिससे ब्लॉग और वेबसाइट को नुकसान होने के खतरा रहता है। WordPress का यह plugin आपके Blog और Website को सुरक्षित ऱखने में मदद करता है।

अगर आपके ब्लॉग या वेबसाइट को किसी प्रकार का खतरा होता है तो यह plugin आपको notification देता है। और आपको होने वाले खतरे से आगाह करता है।

इस plugin को wordpress से free में download किया जा सकता है। इस  plugin का basic फीचर्स फ्री होता है। advance फीचर्स के लिए pay करना पड़ता है।

7. Google Analytics Dashboard

इस plugin का उपयोग अपनी वेबसाइट की Analytics रिपोर्ट को जानने के किया जाता है। यह plugin website से जुडी सभी analytics रिपोर्ट सीधे website के dashboard पर दिखाता है। जिससे Analytics Report को देखने के लिए अलग से Google Analytics Account को बार बार खोलने की आवश्यकता नहीं होती है।

8. MailChimp

WordPress के इस plugin का उपयोग ट्रैफिक बढ़ाने के लिए किया जाता है। ब्लॉग या वेबसाइट पर विज़िटर्स के द्वारा email Id डालकर subscribe करने पर उनकी Email Id यहाँ स्टोर हो जाती है। और जब next time पोस्ट publish होता है तो उस पोस्ट का notification सीधे उन email Id’s पर चली जाती है।

यह plugin E-mail marketing करने के लिए बहुत उपयोगी है।

9. Smush

WordPress के इस plugin का उपयोग website में इस्तेमाल होने वाली  Images  के size को कम करने के लिए किया जाता है। इसके उपयोग से बिना image की क़्वालिटी और resolution  को घटाये यह plugin, image का साइज कम करता है। जिससे वेबसाइट पर इमेज जल्दी खुलती है और वेबसाइट भी फ़ास्ट हो जाती है।

Image का size कम होने से वेबसाइट में स्पेस की problem जल्दी नहीं आती है।

10. TinyMCE Advanced

यह plugin, wordpress के default editor को और ज्यादा advanced बनाता है। इससे WordPress Editor में और ज्यादा फीचर्स मिल जाते हैं।  इसका फायदा यह होता है कि हम अपने पोस्ट को और भी ज्यादा बेहतर और अट्रैक्टिव तरीके से लिख सकते हैं।

TinyMCE Advanced plugin के यूज़र्स की संख्या 2 मिलियन से अधिक है।

11. UpdraftPlus WordPress Backup Plugin

UpdraftPlus WordPress Backup Plugin, wordpress का बहुत उपयोगी plugin है।

internet पर website के हैक होने का खतरा बना रहता है। इस लिए वेबसाइट का data backup लेना आवश्यक होता है। परन्तु आप हर समय मैनुवल तरीके से डेटा का backup नहीं ले सकते है। इसके लिए इस plugin का उपयोग करना सबसे अच्छा और आसान विकल्प है।

WordPress का यह plugin आटोमेटिक तरीके से time to time, website का backup लेता रहता है। website में किसी भी प्रकार की समस्या या हैक जैसी स्थिति में इसकी मदद से बड़े आसानी से बिना किसी नुकसान के रिकवर कर सकते हैं।

12. Child Theme Configurator

WordPress के इस plugin का उपयोग child theme बनाने के लिए किया जाता है।

जैसा की हम जानते हैं WordPress में आये दिन कुछ न कुछ update आते रहते है। जब हम website या blog का डिजाइन setup कर लेते हैं और उसके बाद अचानक theme का कोई update आ जाता है तो, update करने के बाद कई बार हमारा पहले का set -up ख़राब हो जाता है। जिसके लिए हमें फिर से दुबारा set -up करना पड़ता है।

परन्तु इस plugin का उपयोग करके हम अपने wordpress theme का एक child theme बना सकते हैं। इसका फायदा यह होता है की अगर theme में कोई अपडेट आता भी है तो theme अपडेट करने के बाद हमारे सेट-अप पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता।

13. WPS Hide Login

यह Plugin blog या website के लिए  महत्त्वपूर्ण Plugin हैं। यह आपकी वेबसाइट की safety के लिए बहुत आवश्यक है। क्योंकि सभी  wordpress user यह जानते हैं कि wordpress का dashboard कैसे खुलता है। इसप्रकार /wp-admin की मदद से wordpress के login पेज तक आसानी से पंहुचा जा सकता है। जिससे कई बार वेबसाइट के hack होने के chances बढ़ जाते हैं।

परन्तु आप इस plugin का उपयोग करके wordpress के login page के default address को change कर सकते हैं।

इसके और भी बहुत सारे उपयोग हैं। आप अपने website में इस्तेमाल होने वाले plugins और theme को भी hide सकते हैं।

14. W3 Total Cache

किसी भी वेबसाइट का slow खुलना उसके ट्रैफिक को प्रभावित करता है। इस लिए वेबसाइट का फ़ास्ट होना बहुत जरुरी है।धीरे खुलने वाली वेबसाइट पर विजिटर ज्यादा देर तक उसके खुलने का  इंतजार नहीं करते और next वेबसाइट पर चले जाते हैं। जिससे वेबसाइट का ट्रैफिक कम होने लगता है।

गूगल पर उन sites की searches ज्यादा show होती है जिसकी speed अच्छी होती है।

Website की स्पीड बढाने के लिए इस प्लगइन का उपयोग किया जा सकता है। यह वेबसाइट के loading टाइम को कम करता है, और वेबसाइट की performance को बढ़ाता है

15. WP-Optimize

WP-Optimize  एक बहुत ही अच्छा All in one Plugin है जो आपके डेटाबेस को साफ करता है। और images को compress करता है और साथ ही वेबसाइट के Catches को Clean करता है।

इसके ये तीन बहुत अच्छे फीचर हैं –
यह डाटा बेस को Clean & Optimize करता है
Wp-Optimize, Images को कंप्रेस करने का Option प्रदान करता है

यह वेबसाइट के pages  को जल्दी लोड होने के लिए Catch Free करता है

16. Easy Google Fonts

इस Plugin का उपयोग Website के Font को बदलने के लिए किया जाता है। इस Plugin में Unlimited गूगलर font होते हैं। जहाँ से आप अपनी पसंद का Font सेलेक्ट कर सकते हैं।इसका उपयोग website के Font को और भी ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए कर सकते हैं।

17. Social Warfare

यह plugin आपके पोस्ट को सोशल मीडिआ पर share करने में मदद करता है। सोशल मीडिआ पर शेयर करने से आपका पोस्ट ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच पाता है। जिससे आपके ब्लॉग पर अच्छा ट्रैफिक आने की सम्भावना बढ़ जाती है।

इस plugin का उपयोग करके आप  अपने ब्लॉग पर सोशल मीडिया button लगा सकते हैं। जिससे पोस्ट को आसानी से सोशल मीडिआ पर शेयर  सकते हैं।

अधिकांश wordpress Social Media Plugins आपकी साइट को धीमा कर देते हैं। और वे आकर्षक भी नहीं होते हैं। और जिस तरह से आप चाहते हैं उस तरह से वे काम भी नहीं करते। परन्तु Social Warfare share button दिखने में सुंदरऔर बहुत ही तेज गति से कम करने वाला है।

18. Ad Inserter

जैसा की इसके नाम से ही जाहिर है, wordpress के इस plugin का उपयोग ads show करने के लिए होता है। अधिकतर blogger पैसा कमाने के लिए blogging करते हैं। ऐसे में जब उनके blog पर ट्रैफिक आने लगता है तो उन्हें google ad लगाने पड़ते हैं। जिससे उनके blog पर ads आने लगते हैं।

इस plugin का उपयोग करके आप बड़ी आसानी से अपने ब्लॉग के pages में जहाँ  चाहें वहाँ ads show कर सकते हैं। ऐसा करने में इस plugin में दिए गए option /setting आपकी मदद करते हैं।

 

उम्मीद है कि ऊपर बताये गए Best wordpress plugins आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होंगे। इनका उपयोग करके आप अपनी website या Blog को बेहतर बना सकते हैं। खासकर वे लोग जो अभी wordpress पर नये हैं उन्हें wordpress के plugins को ढूढ़ने में काफी वक्त लग जाता है। ऐसे में ऊपर बताये गए best wordpress plugins से उन्हें जरूर मदद मिलेगी। आपको जो best wordpress plugin जरुरी लगें उसका इस्तेमाल करें और अपनी site को बेहतरीन बनायें।

इसे पढ़े-

Blog kaise banaye

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here