eLabharthi Bihar बिहार पेंशन योजना
eLabharthi Bihar पोर्टल की शुरुवात बिहार सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की पेंशन योजनाओं जैसे वृद्दावस्था पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना और विकलांग पेंशन योजना आदि के रजिस्ट्रेशन, उनके स्टेटस और अन्य जानकारी उपलब्ध कराने के लिए शुरू किया किया गया है।
बिहार राज्य में जितने भी पेंशन धारी ( ELabharthi ) लोग हैं सभी को साल में एक बार जीवन प्रमाण पत्र यानि अपने जीवित होने का प्रमाण देना होता ह। इसलिए सभी पेंशन धारियों की सुविधा के लिए सरकार ने e-KYC लॉन्च किया है। और जिसके तहत आप अपने घर पर बैठे बैठे ऑनलाइन अपने जीवित होने का प्रमाण दे सकते हैं। वे सभी लाभार्थी जो इस योजना का लाभ उठा रहे हैं वे सभी लोग ELabharthi की वेबसाइट पर आ कर अपने जीवित होने का प्रमाण दे सकते है, जिसके जरिये सरकार को मालूम चल सके कि जिस लाभार्थी के नाम से जो पेंशन दिया जा रहा है वह उसे ही मिल रहा है। यदि लाभार्थी इस दुनिया में नहीं है तो वह e-KYC नहीं करेगा और इस प्रकार e-kyc नहीं होने की वजह से सरकार की तरफ से आने वाला पैसा बंद कर दिया जाता है।
आज इस आर्टिकल आप eLabharthi पोर्टल की सुविधाओं के उपयोग और आवेदन करने के बारे में जानेंगे।
eLabharthi Bihar पोर्टल क्या है?
Elabharthi.bih.nic.in एक ऐसी वेबसाइट है जो बिहार सरकार द्वारा राज्य सरकार और केंद्र सरकार की विभिन्न पेंशन योजनाओं की जानकारी मुहैया कराने के उद्देश्य से बनायीं गयी है। इस वेबसाइट पर सभी प्राकर की पेंशन से जुड़ी सारी जानकारी के साथ साथ पेंशन के लिए सालाना होने वाले जीवन प्रमाण वेरिफिकेशन का स्टेटस चेक करने की सुविधा उपलब्ध है।
Elabharthi.bih.nic.in पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं
Elabharthi.bih.nic.in यह वेबसाइट इसीलिए तैयार की गयी है जिससे पेंशन लाभार्थियों को हर प्रकार की सुविधा प्रदान की जा सके है। इस ई-लाभार्थी प्लेटफॉर्म पर निम्नलिखित सुविधाएँ प्राप्त की जा सकती हैं –
वृद्ध पेंशन योजना- इस योजना का लाभ उन व्यक्तियों को मिलता हैं जो मुख्य रूप से बीपीएल श्रेणी के लोग होते है। वृद्धजनो को प्रतिवर्ष 2 क़िस्त में यानि 6-6 महीने में उनकी पेंशन उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है।
विकलांग पेंशन योजना- इस योजना का लाभ उन व्यक्तियों को मिलता है जो शारीरिक रूप से विकलांग हैं तथा जिनकी उम्र 18 वर्ष से ऊपर है। और जो गारीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हैं।
विधवा पेंशन योजना-बिहार में लक्ष्मी बाई पेंशन योजना के अंतर्गत विधवा महिलाओं को ही पेंशन का लाभ दिया जायेगा जिसकी उम्र 18 से 60 वर्ष के मध्य है।
elabharthi.bih.nic.in पोर्टल पर उपलब्ध पेंशन योजना
elabharthi.bih.nic.in पोर्टल पर बहुत सारी पेंशन योजना उपलब्ध हैं उनकी सूचि कुछ इस प्रकार है –
बिहार राज्य विकलांगता पेंशन
इंदिरा गांधी विधवा पेंशन
बिहार राज्य विकलांगता पेंशन
इंदिरा गांधी विकलांगता पेंशन
मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन
लक्ष्मी बाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन
ई लाभार्थी पोर्टल पर उपलब्ध सेवायें
इस पोर्टल पर बहुत सारे सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं जैसे –
पीएफएमएस लाभार्थी रिपोर्ट
प्रवेश की स्थिति योजना वार
डिजिटल साइन रिपोर्ट
लाभार्थी की जाँच करें या नहीं
लाभार्थी सूची जिला ,ब्लॉक ,पंचायत वार
सत्यापित आधार रिपोर्ट
आधार जीवन प्रमाण प्रमाणित, अनधिकृत लाभार्थी List
जीवन प्रमाण सूची (फिंगर ,ARIS)
लंबित जीवन प्रमाण सूची
पेंशन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
पैशन योजना का आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची इस प्रकार है –
लाभार्थी का आधार कार्ड
पैन कार्ड
वोटर आईडी कार्ड
बैंक पासबुक विवरण
पासपोर्ट साइज 2 फोटो
आय प्रमाण पत्र
बिहार पेंशन पेमेंट स्टेटस कैसे चेक करें? Bihar Pension Payment Status 2021
E Labharthi portal पर किसी भी स्कीम से जुड़े लाभार्थियों के पेमेंट का स्टेटस चेक किया जा सकता है। उसके लिए elabharthi.bih.nic.in वेबसाइट पर जाना है और पेज पर दिए गए ड्राप डाउन मेनू से जिला, ब्लॉक, बेनेफिसिअरी आईडी चुनना है। Beneficiary ID के लिए आप अपना अकाउंट नंबर या आधार नंबर भी सेलेक्ट कर सकते हैं। और इस प्रकार चुने गए आधार नंबर या अकाउंट नंबर पर रजिस्टर हर पेंशन के पेमेंट का स्टेटस स्क्रीन पर दिख जाता है।
E-labharthi Bihar app डाउनलोड करें
अब E-labharthi Bihar app भी लांच हो चुकी है। इसे आप आसानी से अपने एंड्राइड फ़ोन पर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आप अपने मोबाइल फ़ोन के गूगल प्ले स्टोर से या official वेबसाइट पर दिए गए लिंक के जरिये कर सकते हैं।
इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर e-labharthi Link- १ के विकल्प पर क्लिक करना है।
क्लिक करते ही डैशबोर्ड खुलेगा। अब डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करना है।
क्लिक करने के बाद ड्राप डाउन मेनू से मोबाइल एप्प download के ऑप्शन पर क्लिक करने पर एप्प डाउनलोड हो जायेगा।
आप ऍप को इंस्टाल करके अपनी सुविधा के अनुसार कार्य कर सकते हैं।
आशा है की eLabharthi Bihar वेबसाइट के बारे में दी गयी जानकारी आपको पसंद आयी होगी।