Sunday, October 26, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

रोयेंगी आँखे मुस्कराने के बाद

gyanhans

प्यार भरी शायरी 

***

रोयेंगी आँखे मुस्कराने के बाद
आएगी रात दिल गुजर जाने के बाद
तू कभी न रूठना मुझसे ये महबूब मेरे
ये जिंदगी न रूठ जाये तेरे रूठ जाने के बाद

***

+++++++++++++++

***

तारों को कहो टिमटिमाना छोड़ दें
चाँद को कहो जगमगाना छोड़ दें
अगर तुम नहीं आ सकते तो
अपनी यादों से कहो हमें सतना छोड़ दे

***

+++++++++++++++

***

लगाकर फूल की बगिया छूकर तोड़ न लेना
लगाकर प्रेम का बंधन निगाहें मोड़ मत लेना

***

+++++++++++++++

***

खुशबू की तरह पास तेरे बिखर जायेंगे
सुकून बनकर दिल में उतर जायेंगे
महसूस करने की कोशिश तो करो
दूर होकर भी तेरे पास नजर आयेंगे

***

+++++++++++++++

***

दिल ने तेरे प्यार में मजबूर कर दिया
इस जहाँ की हर ख़ुशी से हमें दूर कर दिया
इस कदर चाहा था दिल ने तुझको मगर
बेदर्द दुनिया ने हमें तुझसे दूर कर दिया

Popular Articles

error: Content is protected !!