सब्जियों के नाम Vegetables name in Hindi

सब्जियों के नाम Vegetables name in Hindi

सब्जियों के नाम Vegetables name in Hindi

सब्जियों के नाम Vegetables name in Hindi 

सब्जियों का हमारे जीवन में बहुत बड़ा योगदान है। सब्जियां हमें विटामिन कैल्शियम प्रोटीन आदि प्रदान

कर हमारे शरीर को स्वस्थ बनाती हैं।

आज इस लेख में हम vegetables name in hindi and english के बारे में जानेंगे। यह लेख बच्चों से लेकर

बड़ो तक सभी के लिए लाभप्रद है। इस लेख में हम सभी प्राकर की सब्जियों के नाम सीखेंगे, वह भी दोनों ही

भाषाओँ हिंदी और अंग्रेजी में।

शुरुवात में जब छोटे बच्चे स्कूल जाते हैं तो उन्हें स्कूल में सब्जियों के नाम याद करने के लिए कहा जाता

है। बच्चे सब्जियों के नाम को याद करने के लिए किताबों का सहारा लेते हैं।

इस लेख में आप एक ही जगह सभी प्रकार की सब्जियों के नाम पढ़ और सीख सकते हैं।

दैनिक जीवन में सब्जियाँ बहुत ही लाभदायक हैं। किसी को कोई स्वास्थ्य समस्या होती है तो चिकित्सक

उसे खान पान में हरी सब्जियों के इस्तेमाल के लिए बोलते हैं।

सब्जियों के बहुत से प्रकार हैं। कुछ सब्जियां जड़ में उगती हैं कुछ पत्ते वाली होती है कुछ बीज में, इस प्रकार

सब्जियों के बहुत से प्रकार हैं।

सब्जियों के नाम के नाम कुछ इस प्रकार हैं  –

हिंदी

 English

आलू  Potato
टमाटर Tomato
फूल गोभी Cauliflower
बंद गोभी  Cabbage
चुकंदर  Beat-root
सेम  Bean
कटहल  Jack-fruit
तरोई  Ridge Gourd
नेनुआ  Sponge Gourd
शिमला मीर्च Capsicum
अदरक  Ginger
कद्दू Pumpkin
बैगन  Brinjal
पालक  Spinach
धनिया पत्ता Coriander Leaf
टिंडा  Round Melon
अरवी  Colocasia Root
मशरूम  Mushroom
लहसून  Garlic
शकरकंद  Sweet-Potato
हरा प्याज  Green Onion
शलजम Turnips
सोया Dill
पुदीना  Mint
सोयाबीन  Soya beans
सहजन  Drumstick
कुदरुन  Tendli Gourd
सफेद बैगन White Brinjal
करी पत्ता  Curry leaves
इमली  Tamarind
कच्चा पपीता  Raw papaya
जैतुन  Olive
करौंदा  Natal plum
मक्का Baby corn
ग्वार की फली  Cluster beans
चौराई  Amaranth leaves
रतालु  Yam
कच्चा आम  Keri
जिमीकंद  Elephant foot yam
कसावा  Cassava
प्याज का पत्ता  Chives
पोई  Ceylon spinach
कच्चे केले का फूल  Raw banana flower
बांस के कोपले  Bamboo shoot
कान्दू Taro root
केप करौंदा Cape gooseberry
आर्गुला Arugula
सौंफ Fennel
मेथी  Fenugreek leaf
सनैल का फूल  Jute Flower
भिन्डी  Lady-Finger
पेठा  Ash gourd
ककोर Spine gourd
लाल मिर्च  Red chili
काबुली चना  Chickpea
कमल ककड़ी  Lotus cucumber
सेम की फली  Runner beans
हरा सरसों  Green-Mustard
जंगली पालक Wild Spinach
मूली  Radish
बाकला  Fava beans
फ्रेंच बीन्स  French beans
राजमा  Kideny beans
मटर  Pea
हरी मिर्च  Green Chili
लौकी  Bottle Gourd
खीरा  Cucumber

सब्जियों के नाम Vegetables name in Hindi

Types of Vegetables in hindi सब्जियों के बहुत सारे प्रकार हैं। अलग अलग मौसम में अलग अलग

प्रकार की सब्जियां उगाई जाती हैं। अरु बहुत सी ऐसी सब्जियां हैं जो हर जगह उगाई भी नहीं जा सकती हैं।

इस तरह की सब्जियाँ कुछ विशेष जगह ही होती हैं।

कुछ सब्जियां जड़ होती हैं कुछ तना होती हैं कुछ पत्तियां होती  हैं।  इस प्रकार उनके बनावट के हिसाब से

उन्हें अलग अलग श्रेणी में बांटा गया हैं।

आइये जानते हैं सब्जियों के प्रकार के बारे में-

सब्जियां कई प्रकार की होती हैं, कुछ सब्जियों की जड़ का उपयोग किया जाता है कुछ का तना, कुछ का पत्ता, इस प्रकार उनके इस्तेमाल के आधार पर सब्जियों को कई अलग अलग प्रकारों में बाँट सकते हैं –

जड़ वाली सब्जियां – कुछ सब्जियां जड़ो में उगती हैं उन्हें जड़ में उगने वाली सब्जियां कहा जाता हैं। जड़

वाली सब्जियों के नाम इस प्रकार हैं -जैसे -आलू,  मूली, गाजर, चुकंदर, प्याज आदि।

पत्तेदार सब्जियाँ – पत्तेदार सब्जियां आयरन और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती हैं। ये हमारे शरीर को

बिमारियों से लड़ने की क्षमता प्रदान करती हैं। पत्तेदार सब्जियों के नाम इस प्रकार है – जैसे – पालक, मेथी,

सरसो , चौलाई, बथुआ, आदि।

बीज वाली सब्जियां – कुछ सब्जियों का बीज सब्जी के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। बीज वाली

सब्जियों के नाम इस प्रकार है, जैसे – चना, मटर, राजमा आदि।

पानी वाली सब्जियां – कुछ सब्जियाँ पानी में उगती हैं ये सब्जियाँ खाने बहुत स्वादिष्ट होती हैं। पानी वाली

सब्जियों के नाम इस प्रकार है, जैसे- सिंघाड़ा, कमल आदि।

तने वाली सब्जियां – पौधे के तने को सब्जियों के रूप में इस्तेमाल किया जाता है, तने वाली सब्जियों के

नाम इस प्रकार है, जैसे अजमोदा, शतावरी, कोमल बांस आदि।

फूल वाली सब्जियां- सब्जियों के फूल, सब्जियों के रूप में इस्तेमाल किये जाते हैं। फूल वाली सब्जियों में

भरपूर मात्रा में फाइबर और विटामिन आदि पाया जाता हैं।  फूल वाली सब्जियों के नाम इस प्रकार हैं – जैसे

-फूल गोभी, बंधगोभी, ब्रोकोली आदि।

फल वाली सब्जियां –ऐसी सब्जियाँ जिसके फलों को सब्जी के रूप में इस्तेमाल किया जाता है उन्हें फल

वाली सब्जी कहा जाता है।  फल वाली सब्जियों के नाम इस प्रकार है, जैसे – टमाटर, बैंगन, भिंडी, करेला,

सीताफल, लौकी, केला आदि।

FAQ- सब्जियों के नाम Vegetables name in Hindi

Q.हरी पत्तेदार सब्जियां कौन कौन सी होती  है?

हरी पत्तेदार सब्जियाँ हैं – पालक, पत्ता गोभी, सलाद, ब्रोकोली, बथुआ, चौलाई, सरसों का साग, अजमोद,

पुदीना, अजवाइन के फूल, हरा लहसुन आदि।

Q.भारत की राष्ट्रीय सब्जी का नाम बताओ।

भारत की राष्ट्रीय सब्जी है — कद्दू ।

Q.सब्जियों का राजा किसे कहते हैं?

आलू को ही सब्जियों का राजा कहा जाता हैं

Q.सब्जियों की रानी किसे कहते हैं?

प्याज को सब्जियों की रानी कहते हैं।

Q.हरी सब्जियां कौन कौन सी हैं?

लौकी, भिंडी, पालक, चौलाई, मूली, शेमफली, गाजर, आदि

 

आशा है की इस पोस्ट में बताये गए vegetables name in hindi and English आपको पसंद आया होगा ।

और लोगों तक इस पोस्ट को पहुंचाने के लिए कृपया इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अवश्य शेयर करें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here