Sunday, December 7, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

परसेंटेज कैसे निकालें – प्रतिशत निकालने का आसान तरीका

परसेंटेज कैसे निकालें percentage kaise nikale

हम जब भी कोई खरीदारी करते हैं या बेचते हैं तो अक्सर परसेंटेज यानि प्रतिशत की बात जरूर आती है की कितने परसेंटेज डिस्काउंट या कितने परसेंटेज लाभ मिला। अक्सर परीक्षा में रिजल्ट आने के बाद परसेंटेज की बात अवश्य आती है। इस पोस्ट में जानेंगे की परसेंटेज क्या होता है, और परसेंटेज कैसे निकाले (percentage kaise nikale) जाते हैं तथा परसेंटेज निकालने का आसान फार्मूला (percentage kaise nikale formula) क्या है।

भले ही गणित के बाकी फार्मूले को भूल जायें लेकिन बेसिक चीजें जैसे जोड़ घटाना गुना भाग और प्रतिसत को नहीं भूलना चाहिए, ये चीजें हमेशा काम आने वाली होती हैं।

दरअसल, परसेंटेज (Percentage) गणित की वह बुनियादी चीज है जो हमें रोजमर्रा की कई स्थितियों में मदद करती है।
इसलिए इसे समझना बहुत जरूरी है।

इस लेख में हम आसान भाषा में जानेंगे:

  • प्रतिशत क्या है?
  • परसेंटेज कैसे निकाला जाता है?
  • मार्क्स का प्रतिशत कैसे निकाले?
  • डिस्काउंट या प्रॉफिट परसेंटेज कैसे निकाले?
  • कैलकुलेटर और एक्सेल में प्रतिशत कैसे निकालें?

यह सब हम बहुत ही सरल और व्यवहारिक उदाहरणों के साथ सीखेंगे।

परसेंटेज क्या है what is the percentage

परसेंटेज (Percentage) को हिंदी में प्रतिशत कहते है, यह एक प्रकार का अंश (Fraction) अथवा अनुपात (Ratio) होता है जिसको 0 से 100 नंबर के बीच व्यक्त किया जाता है। प्रतिशत निकालने का एक Formula होता है, जिसका उपयोग करके हम किसी भी संख्या का प्रतिशत आसानी से निकाल सकते हैं । मुख्य रूप से परसेंटेज या प्रतिशत को एक चिन्ह (%) का उपयोग करके दर्शाया जाता है।

उदाहरण:
50% का मतलब है 100 में से 50 हिस्सा।

प्रतिशत को (%) इस चिन्ह से लिखा जाता है।

परसेंटेज कैसे निकालें percentage kaise nikale

परसेंटेज निकालने का बेहद आसान तरीका यह है की आपको जिस अंक का प्रतिशत निकलना है उसमें 100 से गुणा करके कुल नंबर (टोटल नंबर) से भाग दे देना है, इससे आपको उस अंक का प्रतिशत मिल जायेगा।

प्रतिशत निकालने का आसान फॉर्मूला है:

(प्राप्त संख्या × 100) ÷ कुल संख्या

यानी—
जिस संख्या का प्रतिशत निकालना है उसे 100 से गुणा कीजिए, और कुल संख्या से भाग दे दीजिए।

रिजल्ट का प्रतिशत कैसे निकालें result ki percentage kaise nikale (how to calculate percentage of marks)

प्रतिशत निकलने का फार्मूला है – ( Scored Marks × 100 ÷ Total Marks)

आइये जानते हैं मार्क परसेंटेज कैसे निकालें -marks percentage kaise nikale

इसे एक उदाहरण से समझते हैं –

मान लीजिए एक छात्र की 600 अंकों की परीक्षा हुई और उसमें से छात्र को 470 अंक प्राप्त हुए हैं ऐसे में उस छात्र प्रतिशत अंक मिले? या वह कितने प्रतिशत से पास हुआ है।

इसे जानने के लिए हमें ऊपर वाला फार्मूले का उपयोग करना है, इसके लिए मिले हुए मार्क यानि की 470 को 100 से गुणा करना है और कुल अंक यानि 600 से भाग देना है –
480 x 100 /600 = 80

इसका मतलब वह छात्र 80 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण हुआ है।

कैलकुलेटर से पर्सेंटेज कैसे निकलते हैं calculator se percentage kaise nikale

आइये जानते हैं कैलकुलेटर से (calculator me percentage kaise nikale) परसेंटेज कैसे निकालते हैं (calculator se percentage kaise nikale)-

  • इसके लिए सबसे पहले अपना कैलकुलेटर खोलें
  • उसमें प्राप्तांक यानि की मिला हुआ अंक लिखें जैसे कि 480
  • अब गुना (x) के चिन्ह को दबाकर 100 लिखें
  • अब इस पूर्णांक यानि की 600 से भाग देने के लिए भाग ( ÷) का बटन दबाकर 600 लिखे
    और बराबर के चिन्ह (=) को दबाएं,
  • आपका उत्तर आ जायेगा, जो की 80 होगा।

Calculator Se Percentage Kaise Nikale

कैलकुलेटर में प्रक्रिया :

  1. प्राप्तांक लिखें → 480
  2. × 100 दबाएँ
  3. ÷ कुल अंक → 600
  4. = दबाएँ
  5. उत्तर: 80%

डिस्काउंट परसेंटेज कैसे निकालते हैं How to calculate discount percentage

यदि आप कोई चीज खरीदते हैं और उस पर आपको 20 प्रतिशत डिस्काउंट मिल रहा है तो कैसे जानेंगे की आपको कितने पैसे की बचत हुई या लाभ मिला ?

आइये इसे एक उदहारण से समझते जैसे किसी चीज का MRP 450 रुपये है और आपको उस पर 20 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है तो आपको अब कितने पैसे देने होंगे।

इसके लिए नीचे दिए गए फार्मूले का उपयोग कर सकते हैं –

MRP x प्रतिशत डिस्काउंट ÷ 100 = नेट डिस्काउंट अमाउंट
450 x 20 ÷ 100 =90

यानि की आपको 90 रुपये की छूट मिल रही है और आपको देने हैं 450 – 90 = 340 रुपये

आपको उस सामान के केवल 340 रूपये देने हैं।

कैलकुलेटर में आसान तरीके से पर्सेंटेज जैसे निकाले how to calculate percentage

मान लीजिये एक 1800 संख्या का 15 % प्रतिशत निकलना है तो उसके लिए अपने कैलकुलेटर में 1800 लिखना है और गुना के चिन्ह x (multiplication sign) पर क्लिक करके 15 लिखना है, उसके बाद कैलकुलेटर में बने प्रतिशत (%) के बटन को प्रेस करना है, आपका उत्तर (270) आपके कैलकुलेटर स्क्रीन पर आ जायेगा।

उदाहरण:
1800 का 15% निकालना है:

कैलकुलेटर में टाइप करें:

1800 × 15 %

उत्तर: 270

किसी चीज का प्रॉफिट परसेंटेज कैसे निकालें profit percentage formula

किसी चीज का प्रॉफिट परसेंटेज (profit percentage formula) निकालने के लिए नीचे दिए गए फॉर्मूले का उपयोग कर सकते हैं –

डिस्काउंट अमाउंट x 100 ÷ टोटल अमाउंट = परसेंटेज

उदाहरण के तौर पर मान लीजिये आपने 5000 के MRP वाले सामान को 4200 रुपये देकर ख़रीदा है तो आपको कितने प्रतिशत का लाभ हुआ।

इसके लिए ऊपर दिया गया फार्मूला उपयोग करेंगे।

सबसे पहले हम डिस्काउंट अमाउंट निकालेंगे = 5000 – 4200 = 800

800 (डिस्काउंट अमाउंट) x 100 ÷ 5000 (टोटल अमाउंट यानि MRP) = 16 प्रतिशत, यानि हमें 5000 दाम वाले सामान का 4200 अदा करने पर 16 % का लाभ मिला है।

प्रतिशत के लिए एक्सेल फॉर्मूला क्या है? how to calculate percentage in excel

एक्सेल में प्रतिशत निकालने के लिए आप नीचे दिया गया फार्मूला उपयोग में ला सकते हैं :

“=संख्या/टोटल*100” ( “=number/total*100”)

इस फॉर्मूले का उपयोग करके आप किसी भी संख्या का प्रतिशत निकाल सकते हैं।

प्रतिशत क्यों ज़रूरी है? (Human Touch)

प्रतिशत रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा है—

  • परीक्षा में बच्चों के मार्क्स
  • खरीदारी में डिस्काउंट
  • बैंक के ब्याज
  • वस्तुओं के रेट बढ़ना या घटना
  • कार्ड में मिलने वाला कैशबैक
  • बिज़नेस का प्रॉफिट और लॉस

हर जगह प्रतिशत काम आता है।
इसलिए इसे सीखना न सिर्फ जरूरी है बल्कि बेहद उपयोगी भी है।

निष्कर्ष (Conclusion):

इस लेख में आपने जाना कि परसेंटेज क्या होता है और इसे कैसे निकाला जाता है।
अगर आप ये कुछ आसान फॉर्मूले समझ जाएँ और थोड़ा अभ्यास कर लें, तो गणित का यह हिस्सा बेहद सरल हो जाता है।
चाहे मार्क्स निकालने हों, किसी सामान का डिस्काउंट, या प्रॉफिट— प्रतिशत आपको रोजमर्रा के फैसले सही तरीके से लेने में मदद करता है।

अगर यह जानकारी आपके काम आई हो, तो इसे अपने दोस्तों और बच्चों के साथ ज़रूर शेयर करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles

error: Content is protected !!