Cheap Web Hosting Service Provider : Hostkarle रिव्यु हिंदी में 

Cheap Web Hosting Service Provider : Hostkarle Review in Hindi

आज कल मार्किट में Web hosting के क्षेत्र में काफी सारीं company हैं जो cheap web hosting service provider है । हमें एक अच्छी website बनाने के लिए सही hosting की जरुरत पड़ती है।

बहुत सारे hosting विकल्पों में से एक Cheap web hosting जिसका support system अच्छा हो, साथ ही जो reliable हो, ऐसी वेब होस्टिंग  ढूँढना काफी मुश्किल काम है ।

Cheap Web Hosting Service Provider

Cheap Web Hosting Service Provider: Hostkarle Review in Hindi

मार्किट में उपलब्ध सभी कम्पनियाँ यह वादें करती हैं कि हमारी hosting खरीदें, हम आपको अच्छा support देंगे। हमारा प्लान बहुत अच्छा है इत्यादि। पर जब हम कोई प्लान खरीद लेते हैं तो कई बार हमें किसी प्रकार का कोई सपोर्ट नहीं मिल पाता। फिर हम किसी और होस्टिंग कंपनी की तलाश शुरू कर देते हैं।

cheap web hosting service provider को ढूँढना मुश्किल हैं –

हमारे सामने फिर से cheap web hosting service provider को ढूँढना जो best cheap web hosting service provider होने के साथ साथ reliable हो और साथ ही जिसका  support system भी अच्छा हो, ऐसी कम्पनी को ढूढ़ना मुश्किल हो जाता है।

इस article में हम cheap web hosting service provider एक भारतीय मूल की कंपनी Hostkarle के बारे में जानेंगे। जो एक  cheap web hosting service provider company है। साथ ही उसके hosting packages और उसे खरीदने के पूरे process का भी अवलोकन करेंगे।

इसका Head Office Ahmedabad गुजरात में स्थित है। यह reliable और best support system provide करने वाली hosting company है। Hostkarle कंपनी का Hosting support system भी बहुत अच्छा है।

Customer support 

Hostkarle कंपनी का ऑफिस  Ahmedabad में गुजरात में होने के कारण इसका customer support तीन अलग-अलग भाषाओं गुजराती, हिन्दी और English में मिल जाता है। Hostkarle अपने सभी ग्राहकों को 24*7 Support System प्रदान करता है। जिससे ग्राहक अपने problems को जल्दी Solve कर सकें।

Hostkarle Hosting Plans 

Hosting Company Hostkarle के पास अलग-अलग hosting प्लान उपलब्ध है। Hostkarle में Cheap Shared Hosting, VPS Hosting, Reseller Hosting,  और Dedicated Server Hosting प्लान हैं और हर प्लान 4 से 5 package के साथ उपलब्ध है।

यहाँ पर starter plan सिर्फ  146 रूपये प्रति महीने में मिल जाता है जो दूसरी web hosting से बहुत कम है।

Hostkarle Shared Web Hosting Plan

Beginners के लिए  Shared Hosting सही रहता है क्योकि जब एक नई Website होती है तो उसपर visitors की संख्या कम होती है और साइट को  Popular होने में भी time लगता है। बाद में अगर आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ता है तो आप अपने  प्लान को अपग्रेड कर सकते हैं।

आइये जानते हैं Hostkarle के Cheap Shared Hosting Plans के बारें में –

Hostkarle के Cheap Shared Hosting Plan में चार प्रकार के पैकेज हैं – Starter, Economy, Business, और VIP Plan 

Hostkarle का STARTER प्लान कुछ इस प्रकार है –

$1.99 या ₹146 INR Per Month

1 Year @ 146 Rs /Month

  • Single Website
  • 10GB SSD Disk Space
  • 150GB Monthly Bandwidth
  • Unlimited Email/Database
  • SitePad Website Builder
  • cPanel + Softaculous
  • Restore Manager + cPguard
  • SSL Certificate (Let’s Encrypt)
  • Daily Backups
  • 24×7 Support

Shared Hosting का Starting Plan सिर्फ  ₹146 INR Per Month से शुरू होता है जो बहुत कम है ।

आज ही इस प्लान के साथ शुरुवात करें  

Hostkarle Reseller Web Hosting Plan

Hostkarle Reseller Web Hosting Plan  में भी चार प्रकार के पैकेज हैं। Starter, Plus, Business और VIP Plan.  Features और इनके Packages कुछ इस प्रकार हैं।

  • Unlimited Email/Database
  • Free CPanel/WHM
  • Free DDoS Protection
  • Unlimited SSL Certificate
  • LiteSpeed WebServer
  • Daily Backups
  • 24 x 7 Technical Support

Hostkarle Reseller Web Hosting Plan में Starter Plan सिर्फ 999 रूपये प्रति महीने से शुरू होता है। इन सभी plans में Monthly Billing के साथ साथ वार्षिक बिलिंग भी उपलब्ध है.

Hostkarle VPS Web Hosting Plan

VPS Web Hosting उस समय खरीदना चाहिए जब आपके website पर traffic ज्यादा आ रहा हो। VPS Web Hosting में users को क Virtual Private Server दिया जाता है।

Hostkarle के VPS Web Hosting Plan में भी चार प्रकार के पैकेज हैं –DUAL XEON E5-2670 – 8GB RAM – 200GB​,​ SSD​ DUAL XEON E5-2670 – 16GB RAM – 400GB SSD​,​​ DUAL XEON E5-2670 – 32GB RAM – 500GB SSD​ और DUAL XEON E5-2670 – 48GB RAM – 600GB SSD​​​

Hostkarle VPS Web Hosting प्लान के फीचर कुछ इस प्रकार हैं –

  • FREE 1 Dedicate IP Address
  • 1 Gbps Uplink
  • Choice of Linux OS
  • 9% uptime guarantee
  • 24 x 7 Technical Support

Hostkarle VPS Web Hosting Plan का Starting Plan 2599 रूपये प्रति महीने से शुरू होता है। Hostkarle Company, VPS hosting plan के सभी packages में monthly billing की सुविधा प्रदान करता है।

Indian Company Hostkarle Dedicated Server Hosting Plan

Hostkarle Dedicated Server Hosting Plan में  4 अलग-अलग प्रकार के Package हैं। जिन्हें customer अपने uses के हिसाब से चुन सकते हैं।

Hostkarle Dedicated Server Hosting Plan के खास features इस प्रकार है –

Dedicated IP Address
Instant Server Provisioning
DDoS Protection
VPS Control Panel
SuperMicro Blade Servers
Scalable CPU & RAM
24*7 Customer Support

hosting कंपनियों के Dedicated Server बहुत ज्यादा महंगे होते है।  Hostkarle Web Hosting Company ने यहाँ भी  Dedicated Server का price भी कम ही रखा है। जिसका Starting Plan $120 per month है, जो other hosting कंपनियों से कम है। इस प्रकार Hostkarle भारतीय मार्किट में सबसे कम दाम में cheap Dedicated Server Hosting Plan दे रही है।

Hostkarle का Hosting क्यों लेना चाहिए ?

सबसे पहले आपको यह बता दें की अगर आप hostkarle से hosting खरीदते हैं तो यह आपको काफी कम दाम में मिल जाता है। और यहाँ से Web Hosting purchase करने पर Free SSL certificate के साथ DDoS Protection भी मिलता है जिससे वेबसाइट के hack होने का खतरा कम हो जाता है।

यहाँ पर  Automatic Backup Features के साथ 99.9% Uptime Service मिलता है। वेबसाइट का Data Ultra-Fast SSD Drives में स्टोर होने से वेबसाइट की स्पीड अच्छी रहती है।

Hostkarle Web Hosting से Hosting कैसे खरीदें-

यदि आप hostkarle को उपयोगी समझते है और यहां से hosting खरीदना चाहते है तो आप कुछ simple steps follow करके बड़े आराम से best hosting प्लान खरीद सकते हैं।

Hostkarle Web Hosting से Hosting खरीदने के लिए सबसे पहले आप Hostkarle.in website पर जाएँ। और कोई भी एक Packages Choose करके Purchase Button पर Click करें।

अब “I will use my existing domain and update my nameservers” इस option पर Click करें और वहां पर अपना Domain नाम domain extension के साथ enter करें। और Use पर Click करें। अब अपना Billing Cycle चुने और  Continue Button पर Click करें। अब Checkout पर Click करें।  अब आपको अपनी पूरी Detail भरनी है। अब  Password डालने के बाद अपना payment Method चुनें।

अब  एग्रीमेंट Checkbox को Tick करने के बाद Complete Order Button पर click करें । और  Make Payment Button को प्रेस करें।

इस प्रकार आप उपर्युक्त steps को follow करके बड़े आराम से Successfully Hosting Plan को खरीद सकते हैं।

आशा है की आपको  Hostkarle जो एक cheap web hosting  service  provider company है, के बारे में दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी। 

होस्टिंग सिर्फ 40 रूपये प्रति महीने 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here