धन प्रबंधन- Money Management

money management

यह कहना गलत नहीं होगा की पैसे का खेल अमीर और सफल व्यक्ति बड़ी ही अच्छी तरह से जानते हैं और उन्हें यह खेलना आता है। खेल से मेरा तात्पर्य पैसे को संभालने और उसे और अधिक बढ़ाने से है, इस कला को मनी Money Management आर्ट कह सकते हैं।

किसी गरीब आदमी को अगर अचानक पैसा मिल जाये तो वह उसे संभाल नहीं पाता क्योंकि उसे पैसे को सम्भालने के तरीके के बारे में पता ही नहीं होता और वो यह नहीं जनता की उस अकस्मात् मिले पैसे को कैसे और अधिक बढ़ाया जाये। शायद पैसे को और अधिक बढ़ाने के बारे में वह विचार ही नहीं करता। और वह पैसा उसके पास ज्यादा दिन तक नहीं रहता।

जैसे किसी व्यक्ति को अचानक लॉटरी लग जाती है तो अक्सर यह देखा गया है की वे लॉटरी के पैसे उस व्यक्ति के पास दो चार साल ही रहते है और उसके बाद उस व्यक्ति की स्थिति पहले जैसी ही हो जाती है। क्योंकि वह उन अचानक मिले पैसों का इस्तेमाल वह अपने शौक और अपनी जरूरतों पर खर्च कर देता है, वह उसे बढ़ाने के बारे में ज्यादा कुछ  सोच नहीं पाता।  और अगर ज्यादा कुछ करता भी है तो बैंक में जमा कर देता है, और उससे मिलने वाले ब्याज से खुश होता है।

बिहार के सुशील कुमार को आप जानते होंगे, कौन बनेगा करोड़पति में उन्होंने  2011 में 5 करोड़ रुपये जीते और बहुत प्रसिद्ध हुए। उनके अनुसार, उन्हें सभी करों में कटौती करने के बाद 3.6 करोड़ रुपये मिले। यह काफी बड़ी रकम होती है। उन्होंने बहुत सारा पैसा अपने और अपने परिवार के लिए मकान बनाने में खर्च किया। और बाकी पैसे से उन्होने खेत खरीदे और अपने  भाइयों के लिए व्यवसाय शुरू करने में लगा दिया।

वर्तमान में वह एक सरकारी स्कूल में  शिक्षक हैं बस। ये बातें सुशील जी ने खुद हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में बताई थीं।

दर असल इसके पीछे यही कारण हो सकता है कि जब कोई व्यक्ति अपनी मेहनत से धीरे-धीरे धन अर्जित करता है और आगे बढ़ता है तो वह उस कमाई को संभालना भी सीखता है। इसके विपरीत, एक सामान्य इंसान अचानक मिले पैसो से अपने शौक पूरे करता है और उस पैसे से हर रोज एक नये सपने देखता है, बस।

अगर यही पैसे एक समझदार व्यवसायी को मिलते ,जो यह जानता हो कि पैसे को कैसे संभालना है, तो वह उन पैसों को अपने शौक का पीछा करने में नहीं, बल्कि अरबों रुपये के साम्राज्य के निर्माण के बारे में सोचता। परन्तु इसका मतलब बिलकुल नहीं है की कोई गरीब अमीर नहीं बन सकता, सफलता की उचाइयों को छूने वाले अधिकतर लोग गरीब परिवार से ही होते है। आपने भी बहुत से गरीब लोगों को अमीरी के शिखर पर पहुँचते हुए देखा होगा। और उनकी सफलता का कारण यही है कि उनके पास मनी मैनेजमेंट आर्ट है, और जैसे ही उन्हें मौका मिलता है वे अच्छा प्रदर्शन करते है और सीधा सिक्सर मारते हैं।

 

इसे पढ़ें-

वित्तीय फैसले

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here