Monday, December 22, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

प्रेरणा दायक शायरी

Shayari

1.

गुज़रे हुए लम्हों को फिर अपना बनाना है,

हर हार को अब जीत में बदलकर दिखाना है

अब ख्वाब सिर्फ जी के बिताना नहीं रहा

अब ख्वाब आशमां में आशियां बनाना है

 

2-

छूना है आशमां जमीं की तलाश ना कर

जी ले जिंदगी खुद को हताश न कर

किसमत भी बदल जाएगी कोशिश न छोड़ना

मंजिल भी मिलेगी खुद पर विश्वास तो कर

 

3.

उदय होने में वक्त लगता है

सूरज भी धीरे धीरे निकलता है

धैर्य धारण करना भी जरुरी है

बिखर कर सवरने में वक्त लगता है

 

4.

छोटी सोच से कोई बड़ा नही होता

हर सीप में मोती पड़ा नहीं होता

खुद के हौसले से मन को जिताना सीख

क्योंकि टूटे मन से कोई खड़ा नही होता   

 

5.

अभाव में भी जिसको जीना आ गया है

हर दर्द में लबो को सीना आ गया है

जिंदगी के हर मोड़ पर वह सदा खुश मिलेगा

मुस्करा कर हर गम को जिसे पीना आ गया है

 

6.

तेज हवाओं में मुझे दीपक जलाना है

तूफां में भी हर हाल में साहिल को पाना है

गम भी गमगीन हो मेरे हौसलों को देखकर

मजबूत अपने इरादों को इतना बनाना है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles

error: Content is protected !!