Motivational quotes in Hindi
सोचने की कोशिश तो करो A Motivational quotes
एक बार एक अमीर आदमी कहीं जा रहा था, रास्ते में उसने देखा एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति बैठा कुछ खा रहा था। वह अमीर आदमी उसके पास से गुजरा तो देखा वह रोटी को एक दोने में डुबो कर खा रहा था। गौर से देखने पर पता चला की दोना तो खाली था, परन्तु फिर भी वह व्यक्ति रोटी को तोड़ता और खाली दोने डुबोता और खाता।
अमीर आदमी ने पूछा – तुम ऐसे खाली दोने में रोटी डुबोकर क्यों खा रहे हो, जब दोने में कुछ है ही नहीं, तो ऐसे रोटी को डुबाने का क्या फायदा। उस व्यक्ति ने जबाब दिया, कि “मैं यह सोच रहा हूँ” की इस दोने में चटनी है और उसके स्वाद को महसूस करके मैं इस रोटी को इस खाली दोने में डुबो कर खा रहा हूँ।
अमीर आदमी मुस्कराया और बोला, अगर आपको सोचना ही है तो चटनी ही क्यों सोच रहे हैं, यह क्यों नहीं सोचते की इस दोने में, मटर पनीर या दाल मखनी है या कोई ऐसा स्वादिष्ट भोज्य पदार्थ जो आपको पसंद हो। इस पर उस व्यक्ति ने जबाब दिया, कि मैंने इस बात पर ध्यान ही नहीं दिया की ऐसी चीजों के बारे में भी सोचा जा सकता है।
जीवन में अक्सर हमारे साथ भी ऐसा ही होता है की हम कभी उन चीजों के बारे में सोचते भी नहीं है, जो कुछ हो सकता हैं। हम अपने बने बनाये पारम्परिक तरीकों, नियमों में जीते रहते हैं। कभी उसे अलग उन चीजों के बारे में कल्पना भी नहीं करते जो हमें बदलाव के नए मुकाम तक पंहुचा सकती है।
जीवन में सफलता हासिल करने के लिए लक्ष्य का निर्धारित होना आवश्यक होता है, और लक्ष्य तभी निर्धारित होता है जब हम सबसे पहले उसके बारे में सोचते है। और इसलिए हमारी सोच सही और सटीक होनी चाहिए तभी हम अपने लक्ष्य का निर्धारण कर सकते हैं। इसलिए सोचना बहुत आवश्यक है।
दुनिया में ज्यादातर लोग शायद इसलिए अपनी खिसी पिटी जिंदगी जीते रहते हैं क्योंकि वे उससे अलग जीवन के बारे में कभी सोचते ही नहीं हैं। सोच का नियम हर किसी के साथ लागू होता है। नौकरी करने वाला यदि कम्फर्ट जोन में पहुंच जाता है तो वह उससे अलग किसी और काम के बारे में कभी नहीं सोचता। वह उसी कम्फर्ट जोन में रहते रहते अपने जीवन की आवश्यकताओं के साथ कम्प्रोमाइज करते करते जिंदगी गुजार देता है और कभी उस नौकरी से अलग और ज्यादा पैसा कमाने के नए तरीको पर विचार ही नहीं करता है।
हमारी आवश्यकतायें बढ़ती जाती हैं, हम परेशान हो सकते है परन्तु अक्सर हम अपने कार्य करने के तरीकों यह फिर उस कार्य को छोड़कर नये कार्य करने के बारे में कभी सोचते ही नहीं हैं। सोचना बहुत आवश्यक है क्योंकि एक सोच ही होती है जो हमें कुछ नया करने के लिए प्रेरित करती है और जबतक हम कुछ नया नहीं करेंगे तबतक हम जीवन में किसी बदलाव को हासिल नहीं कर सकते। अच्छी विचार धारा हमें एक नयी दिशा में लेकर जाती है।
सही सोच से सही दिशा निर्धारित होती है। अगर हम अपनी दिशा बदलें, तो हमारी दशा अवश्य बदलेगी।
इसे पढ़ें-