🐸 Motivational Story in Hindi – तरक्की चाहते हो तो बहरे बन जाओ
एक कुएं में कई सारे मेढक रहते थे। उन मेढ़को के लिए कुआँ ही उनका पूरा संसार था। उसमें से एक मेढक हमेशा कुएं के ऊपर देखता रहता था । वह हमेंशा बाकी मेढकों से कहता कहता था कि ऊपर एक और भी बड़ी सी दुनिया है, देखना एक दिन मैं जरूर बाहर निकल कर उस दुनिया को देखूंगा। उसकी बात सुनकर सारे मेढक हँसते थे।
वह मेढक ऊपर चढ़ने की कोशिश करने लगा, जैसे ही थोड़ा ऊपर चढ़ा, फिसल कर छपाक से पानी में गिर पड़ा। उसे देखकर सारे मेढक जो पहले ही उसका मजाक उड़ाते थे, और भी जोर से हँसने लगे। अरे तुम्हारे बस का नहीं हैं बाहर निकलना, तुम्हें क्या लगता है हम सब ने कभी कोशिश नहीं की, हम तुमसे ज्यादा बड़े और ताकतवर है, और हमने तुमसे ज्यादा कोशिश की है बाहर निकलने की, पर नहीं निकल पाए, और जब हम नहीं निकल पाएं तो तुम किस खेत की मूली हो। बेकार की कोशिश करना बंद कर दो।
परन्तु वह मेढक ऊपर चढ़ने की कोशिश करता रहा उसे उनकी बातों का कोई फर्क नहीं पड़ रहा था। सारे मेढक पानी में बैठे बैठे बस उसे उसकी कमजोरियाँ गिना रहे थे और, तुम नहीं कर पाओगे तुम नहीं कर सकते, बार बार कह कर उस पर हंस रहे थे। परन्तु वह मेढक एक बहरे की भांति उनकी बातों को अनसुना करके अपने काम पर ध्यान देता रहा और अंततः धीरे धीरे ऊपर चढ़ गया। आखिर वह अपने मकसद में कामयाब हो गया था।
कुएं से बाहर निकल कर वह मेढक बहुत खुश हुआ और बाहर की दुनिया देखकर वह फूला नहीं समां रहा था। आखिर उसकी मेहनत रंग लायी थी। उसकी कोशिश कामयाब हो चुकी थी। बाकी के मेढक उसकी कामयाबी देखकर अब चुप हो चुके थे और ईर्ष्या भरी नजरों से ऊपर उसकी तरफ देख रहे थे।
हमारे जीवन में भी अक्सर यही होता है, जब हम कुछ करना चाहते है तो हमारे आसपास के और समाज के लोग अक्सर हमारी कमियां गिनाकर हमारा मजाक उड़ाते है। और बार बार यही कहते हैं की हम उस कार्य को नहीं कर सकते या हमारे अंदर वह काबिलियत ही नहीं है उस चीज को करने के लिए। और अक्सर कई बार यहीं बाते हमें कुछ भी नया करने से रोक लेती है। परन्तु अगर आपको जीवन में कामयाब होना है तो आपको उस मेढक की भांति बहरे बनकर लोगों की बातों को अनसुना करके, अपने कार्य पर ध्यान देना चाहिए। इस प्रकार आप अपने मकसद में कामयाब अवश्य होंगे।
💭 कहानी से सीख (Kahani Se Seekh):
हमारे जीवन में भी बहुत से लोग ऐसे मिलते हैं जो
हमारे सपनों पर हँसते हैं,
हमारी कमियाँ बताते हैं,
और कहते हैं कि “तुमसे नहीं होगा।”
लेकिन अगर हमें जीवन में सफल होना है,
तो हमें उस मेढ़क की तरह बहरे बनना पड़ेगा।
“लोग क्या कहेंगे” की आवाज़ को अनसुना कीजिए,
क्योंकि वही आवाज़ आपकी उड़ान को रोकती है।
जब आप दृढ़ निश्चय और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ते हैं,
तो सफलता खुद आपके कदम चूमती है।
प्रेरणा (Best Motivational Quotes):
“अगर दुनिया आपको रोक रही है,
तो इसका मतलब है आप सही दिशा में बढ़ रहे हैं।”
“सफल लोग दूसरों की नहीं सुनते,
वे अपनी मंज़िल की सुनते हैं।”

