CDS full form, सीडीएस का फुलफॉर्म क्या होता है?
CDS full form-
CDS का फुलफॉर्म होता है Chief of Defence Staff.
भारतीय सशस्त्र बलों के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) भारतीय सशस्त्र बलों के चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी (COSC) के सैन्य प्रमुख और स्थायी अध्यक्ष होते हैं। ये देश की तीनों सेनाओं के प्रमुख तथा रक्षा मंत्री के सबसे प्रमुख वर्दी धारी सैन्य सलाहकार के रूप में कार्य करते हैं।
CDS के क्या काम हैं? About CDS in Hindi
CDS का पद भारत की तीनो सेनाओं के बीच समन्वय और सुगम संचालन के लिए स्थापित किया गया है। चीफ ऑफ़ डिफेंस स्टाफ (Chief of Defence Staff) तीनों सेनाओं के प्रमुख और रक्षा मंत्री के प्रमुख सलाहकार के रूप में कार्य करते हैं। CDS (Chief of Defence Staff) तीनों सेनाओं का प्रमुख होने के साथ-साथ चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी (COSC) का पद भी संभालते हैं।
हमारे देश में लम्बे समय से सीडीएस (Chief of Defence Staff) के चयन की मांग की जा रही थी। कारगिल युद्ध के समय भी तीनों सेनाओं के बीच सिंगल कांटेक्ट पॉइंट और नेतृत्व की जरुरत महसूस हुई थी। एक लम्बे इंतज़ार के बाद प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की घोषणा के बाद साल 2019 में 24 दिसंबर सन 2019 को, कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) द्वारा इस पद की आधिकारिक स्थापना की गयी।
CDS Full Form in Exams
Eligibility for CDS in Hindi
सीडीएस योग्यता क्या है? What is CDS qualification?
संघ लोक सेवा आयोग ने एक न्यूनतम स्तर की शिक्षा योग्यता निर्धारित की है जो एक उम्मीदवार के पास एनडीए परीक्षा के लिए पात्र होने के लिए होनी चाहिए। सीडीएस परीक्षा में बैठने के लिए आवश्यक न्यूनतम योग्यता सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक है।
सीडीएस की तैयारी कैसे करें? How to prepare for CDS?
सीडीएस भारत की सबसे बड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक है। एनडीए की तरह, सीडीएस उन उम्मीदवारों के लिए प्रवेश द्वार है जो भारत देश के रक्षा बलों में सम्मिलित होकर राष्ट्र की सेवा करना चाहते हैं। सीडीएस का कठिनाई स्तर स्नातक है, क्योंकि इसके लिए न्यूनतम पात्रता मानदंड केवल स्नातक हैं। कई उम्मीदवार सीडीएस (CDS) की तैयारी करने के लिए कोचिंग संस्थानों में दाखिला लेते हैं, लेकिन कुछ उम्मीदवार सर्वश्रेष्ठ सीडीएस (CDS) पुस्तकों आदि के जरिये घर से ही तैयारी करते हैं।
संयुक्त रक्षा सेवा (सीडीएस) के तहत पद Posts under CDS
भारतीय सशस्त्र बलों में एक अधिकारी के करियर का प्रारंभिक बिंदु सीडीएस पास करने पर लेफ्टिनेंट (सेना) सब लेफ्टिनेंट (नौसेना) फ्लाइंग ऑफिसर होता है। इसके बाद यह अधिकारी के प्रदर्शन के आधार पर निर्भर करता है।
इस पोस्ट में आपने CDS Full Form , CDS ka Full Form aur Matlab, Full Form of CDS आदि के बारे में जाना। आशा है की यह पोस्ट यह पोस्ट आपको पसंद आयी होगी ।