Backlink kya hai और Backlink कैसे लगाते हैं ?
Backlink kya hai और यह ब्लॉग और वेबसाइट के लिए क्यों जरुरी है। नए bloggers के मन में backlink kya hai इसके बारे में अक्सर कई सवाल आते हैं।
Backlink kya hai-Backlink क्या है चलिए जानते हैं –
वास्तव में Backlink वह लिंक होता जो एक वेबसाइट से दूसरी वेबसाइट पर जाने का एक माध्यम बनता है। या ऐसा कह सकते हैं जब एक वेबसाइट के पेज का लिंक दूसरी वेबसाइट के पेज के लिंक से जुड़ा होता है तो उसे Backlink कहते हैं।
इसे इस प्रकार से समझ सकते हैं जब किसी प्रसिद्ध website पर बहुत सारे visitor विजिट करते हैं और उसके लेख पढते है और अगर वहां पर आपके वेब पेज का लिंक दिया गया होता है तो वे vissitors उस Link पर Click करके आपके वेबपेज पर आने लगते हैं। और इस प्रकार आपकी वेबसाइट पर visitors बढ़ने लगते हैं।
क्योकि आपकी वेबसाइट पर visitors एक high authority वेबसाइट के जरिये आते है तो search engine को आपके वेबसाइट पर भरोसा होने लगता हैं। और इस प्रकार visitors बढ़ने से आपकी website की सर्च इंजन रैंकिंग भी बढ़ने लगती है।
Backlink क्यों जरुरी है ?
Backlink Search, Engine Optimization(SEO) का बहुत महत्व पूर्ण हिस्सा है। अगर आप एक नए ब्लॉगर हैं तो आपने यह अनुभव किया होगा कि आपका पोस्ट गूगल पर रैंक नहीं कर रहा होगा। इसलिए backlink की जरुरत पड़ती है, क्योंकि बिना backlink के पोस्ट को Google पर रैंक करवाना बड़ा मुश्किल होता है। और जब तक आपका पोस्ट Search Engine पर रैंक नहीं करता तब तक आपकी website पर ट्रैफिक नहीं आता।
Backlink से आपकी website की authority बढ़ती है जिससे आपके पोस्ट google पर रैंक करने लगते हैं।
Backlink की वजह से आपका हर पोस्ट सर्च Engine पर जल्दी Index होने लगता है। Backlink का एक बड़ा फायदा यह होता है कि आपको refferal Traffic मिलने लगता है जो एक website के लिए बहुत फायदेमंद होता है।
Backlink बारे में कुछ सावधानियाँ
Backlink से आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ता है इसलिए backlink लगाना आवश्यक होता है। परन्तु इसका मतलब यह हरगिज नहीं है की आप किसी भी वेबसाइट पर जाकर किसी भी तरह से बैकलिंक लगा लेते हैं तो आपको फायदा ही होगा। जी हाँ इस तरह से अगर आप किसी गलत साइट पर जाकर गलत तरीके से backlink बनाते हैं तो आपको उसका नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। Google आपके Blog पर पेनाल्टी भी लगा सकता है। आपके ब्लॉग की रैंकिंग गिर सकती है यहाँ तक की गूगल आपके Blog को Search Engine से हटा भी सकता है।
Backlink कितने प्रकार के प्रकार होते हैं-
Backlink मुख्यतः प्रकार दो प्रकार का होता है।
पहला Dofollow Backlink और दूसरा Nofollow Backlink
आइये इनके बारे में डिटेल में जानते हैं
Dofollow Backlink-
Dofollow Backlink को जानने के लिए Link Juice को समझना होगा। Link Juice वह होता है जब आपकी वेबसाइट का लिंक किसी अन्य वेबसाइट में प्राकृतिक तरीके से जुड़ा होता है। और वहां से ट्रैफिक Link के जरिये आपकी वेबसाइट तक पहुँचता है तो उस Term को Link Juice कहते है। ये Link Juice आपके पोस्ट को रैंक करने में मदद करता है और Domain Authority को बेहतर करता है। और इसे ही Dofollow Backlink कहते हैं।
Dofollow Backlink, सर्च इंजन में आपकी वेबसाइट की रैंकिंग को बढ़ाने में काफी मदद करता है। एक Dofollow Backlink का कोई एट्रीब्यूट नहीं होता।
Dofollow Backlink की पहचान इस प्रकार से कर सकते हैं –
<a href=”yourwebsite.com”>link text </a>
Nofollow Backlink –
Nofollow backlink वह लिंक होता है जो एक वेबसाइट से दूसरे वेबसाइट तक Link होने के बाद भी Link Juice को pass नहीं करता।
तो इसप्रकार Nofollow backlink आपकी वेबसाइट को रैंक करने में कोई मदद नहीं करता। Nofollow Backlink को सर्च इंजन कोई वैल्यू नहीं देता। Nofollow backlink जिस वेबसाइट पर लगा होता है उस वेबसाइट का Owner उसे Permission नहीं देता, इस प्रकार उस लिंक का आपकी वेबसाइट को कोई बेनीफिट नहीं होता।
पर Nofollow backlink का एक फायदा होता है कि यह आपकी वेबसाइट को एक Natural look देता है। क्योंकि अगर आपकी website का सारा लिंक Dofollow ही होगा तो Google को वह Link natural नहीं लगेगा जिसके लिए गूगल आपको पेनाल्टी भी लगा सकता है।
Nofollow backlink की पहचान इस प्रकार कर सकते है-
<a href=”yourwebsite.com” rel=”nofollow”>link text</a>
Normally हर Backlink, Dofollow ही होता है। Dofollow लिंक में आप NoFollow Attribute add करके उसे Nofollow backlink बना सकते है। इससे एक वेबसाइट से दूसरे वेबसाइट से link Juice पास नहीं होता।
Backlink कैसे बनाते हैं –
Backlink कैसे बनाते हैं यह सवाल हर नए Blogger के मन में आता है। नये Blogger के लिए Backlink बनाना अतिआवश्यक होता है। क्योंकि नए blog के लिए, बिना backlink के पोस्ट search engine पर रैंक नहीं करता। पोस्ट रैंक नहीं करता तो Website पर ट्रैफिक नहीं आता। इसलिए नए ब्लॉगर के लिए backlink बनाना आवश्यक होता है।
अच्छे ट्रैफिक के लिए आपको Quality backlink बनाने की आवश्यकता होती है। क्योंकि backlink आप हजारों की संख्या में बना सकते हैं। परन्तु अगर आप Quality backlink नहीं बना पाते, यानि आपके backlink, quality website से नहीं होते तो उनका कोई फायदा नहीं होता।
चलिए जानते हैं Backlink कैसे बनायें। इसके लिए नीचे दिए गए महत्वपूर्ण बिंदुओं को जानना अतिआश्यक है –
Quality backlink –
Quality backlink के लिए आपको Dofollow backlink ज्यादा बनाना होता है। इसके लिए आपको अपने वेबसाइट की niche वाली high authority और relevent websites में backlink बनाना होता है।
मानलीजिए आपकी वेबसाइट फैशन से सम्बंधित है तो आपको Faishon की high authority websites जिसका DA(Domain Authority ) बहुत अच्छा हो वहां पर backlink बना करके Link juice प्राप्त करना होगा।
आपको Backlink बनाते समय समय Anchor text पर भी ध्यान देना चाहिए। Anchor text यानि आप अपनी वेबसाइट का link जिस high quality website पर, जिस Text के साथ जोड़ते है उसे Anchor text कहते हैं। और Anchor text भी आपके पोस्ट से सम्बंधित ही होना चाहिए।
Low quality link या Bad Link –
Low quality link या Bad Link वो लिंक होता है जिसे आप किसी Spam sites या Porn site पर बनाते हैं। ऐसी sites को Google Recommend नहीं करता। ऐसी साइट्स पर बैकलिंक बंनाने से आपको कोई फायदा नहीं होता बल्कि आपको इसका नुकसान उठाना पड़ सकता है। आपके website की रैंकिंग गिर सकती है। इसलिए Backlink बनाते समय इन बातों का ध्यान रखना अतिआवश्यक होता है।
Backlink बनाने के तरीके –
सबकुछ जानने के बाद भी सवाल वही है की backlink बनाये कैसे ? क्योंकि कोई भी high quality वेबसाइट owner सहज ही आपका लिंक अपने वेबसाइट में क्यों देगा।
इसके यहाँ पर कुछ तरीके बताये गएँ हैं जिसके जरिये आप backlink बना सकते हैं।
Backlink कैसे बनायें इसके कुछ तरीके इस प्रकार हैं –
1-Quality Cotent –
Quality Cotent backlink पाने का बहुत एक अच्छा तरीका है। Quality Cotent से आपके Visitors आपकी website पर बार visit करते हैं। जानकारी अच्छी लगने पर वे उसे share भी करते हैं। इससे धीरे धीरे आपके वेबसाइट की ranking बढ़ने लगती है।
2-Guest Post –
आपको अपने website के niche से सम्बंधित high authority website पर Guset post submit करना चाहिए। Guest post का यह तरीका अपने पोस्ट को promot करने का एक अच्छा विकल्प है। आपका लिंक वहां होने से धीरे धीरे उस वेबसाइट के visiotrs आपके website पर आने लगते हैं।
इसके लिए आप अपने website के niche से सम्बंधित high authority website के owner को email या social media के जरिये संपर्क कर सकते हैं। और उनकी requirement के हिसाब से Guest post लिख सकते हैं।
3-Question -answer forum-
Backlink बनाने के लिए आप question -answer forum join कर सकते है। ऐसे प्लेटफार्म पर आप अपनी website से सम्बंधित Audiance को ढूढ़कर उनके सवालों के जबाब दे सकते हैं। जबाब आप shortcut में देकर विस्तार में जानने के लिए अपने पोस्ट का Link वहां पर दे सकते हैं। इससे विजिटर उस लिंक पर क्लिक करके आपकी वेबसाइट पर आ जाता है।
जरुरी नहीं है कि इसप्रकार के forum से Dofollow link ही मिलेगा ,यहाँ से कई बार Nofollow भी मिलता है। पर इन forum को join करने से लाभ अवश्य प्राप्त होता है।
4-Comment करें-
आपको अपनी website के niche से सम्बंधित high authority website पर comment करना चाहिए। और comment करने के बाद अपनी वेबसाइट का URL अवश्य देना चाहिए। इससे आपकी website पर visitor बढ़ने लगते हैं। Visitors बढ़ने से धीरे धीरे आपकी website की ranking भी बढ़ने लगती है।
5 -Broken Link –
Broken Link भी Backlink बनाने का एक अच्छा तरीका है। बड़े blog पर बहुत से outside link होते हैं। उनमें से बहुत से लिंक Broken होते हैं।
ऐसे में आप उस वेबसाइट के owner से संपर्क करके Broken Link से releted post लिख सकते हैं और वेबसाइट owner अपना लिंक add करने के लिए बोल सकते हैं।
6-Social Media Sharing –
Social मीडिया publicity के लिए बहुत ही अच्छा plateform है। यहाँ पर हर तरह की audince मौजूद होती है। आप अपने पोस्ट को social media page बनाकर share कर सकते हैं । जरुरी नहीं की इससे backlink ही मिले पर आपके page पर followers बढ़ने से आपकी वेबसाइट के रैंकिंग में मदद अवश्य मिलती है।
आशा है Backlink kya hai और Backlink कैसे लगाते हैं, इसके बारे में दी गयी जानकारी आपको पसंद आयी होगी।
इसे पढ़ें-