Diwali Business Ideas in Hindi दिवाली बिजनेस आईडिया

Diwali Business Ideas in Hindi -दिवाली पर किस तरह का व्यापार करें?

छोटे व्यापार करने वाले ज्यादातर मौसम के हिसाब से बिजनेस करते हैं। त्योहारों का मौसम शुरू होने पर इस तरह के बहुत से बिजनेस करने वाले लोग बिजनेस शुरू करके अच्छा पैसा कमा लेते हैं।  सीजन के अनुसार कम समय में अपने एक छोटे व्यापार से अच्छा पैसा कमाया जा सकता है।

Diwali Business Ideas in Hindi

Diwali Business Ideas in Hindi

सभी त्योहारों में सबसे बड़ा त्यौहार दीपावली का होता है, जिसके लिए तैयारियां महीने पहले ही शुरू हो जाती हैं। यदि आप भी दिवाली के इस त्यौहार में कोई भी एक स्माल बिजनेस शुरू करते हैं, तो यह आपके लिए अच्छा मुनाफा देने वाला हो सकता है। इस लेख में आप ऐसे व्यवसाय के बारे में जानेंगे, जिनसे आप कम समय अच्छी कमाई कर सकते हैं।

Diwali Business Ideas in Hindi 

पटाखे और फुलझड़ियों का व्यापार –

पटाखे और फुलझड़ियों का व्यापार दिवाली पर एक अच्छा व्यापार है।  जो व्यक्ति त्योहारों के अनुरूप व्यापार करते हैं, वह दिवाली के त्योहार पर सबसे पहले पटाखे का व्यापार करना पसंद करते हैं। भारत सरकार ने देश के कुछ गिने-चुने प्रदेशों में पटाखे खरीदने एवं बेचने पर प्रतिबंध लगाया गया है।

परंतु आज भी कई ऐसे प्रदेश हैं जहां पटाखे बेचने और खरीदने पर किसी भी प्रकार का प्रतिबंध नहीं है। ऐसे में पटाखों का व्यापार करके अच्छे पैसे कमायें जा सकते हैं। अगर आप भी पटाखों का व्यापार करना चाहते हैं तो इसे शुरू करने से पहले आप अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन से पटाखें बेचने की अनुमति अवश्य प्राप्त करें। पटाखों का व्यापार करके आप बहुत अच्छा मुनाफा बहुत ही कम समय में कमा सकते हैं।

सजावटी सामान एवं लाइटिंग का व्यापार-

दिवाली के त्योहार पर घरों की सजावट हफ्ते दो हफ्ते पहले से ही शुरू  हो जाती है। लगभग हर घर लड़ियों और सजावटी चीजों से सज जाता है। ऐसे में लाइटिंग और सजावटी सामान का व्यापार करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। इसमें आपको बहुत ज्यादा लागत लगाने की जरुरत भी नहीं होती। इस तरह से सामान बेचने पर मार्जिन ज्यादा मिलता है। दिवाली के इस प्रकाश पर्व पर आप  सजावटी सामान एवं लाइटिंग के सामानों का व्यापार करके बहुत कम समय में अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

दीये और मोमबत्ती का व्यापार –

दीपावली प्रकाश का पर्व है। दीपवाली के दिन लोग अपने घरों को दीये और मोमबत्तीयों के प्रकाश से प्रकाशमान करते हैं। ऐसे में दीये और मोमबत्तियों का व्यापार करके आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं।इस व्यापार के लिए आपको बहुत कम लागत लगाने की जरुरत पड़ती है। यह बहुत ही कम जोखिम वाला बिजनेस है। इसे आप बहुत थोड़ी जगह पर भी कर सकते हैं।

मिठाइयों और बेकरी का व्यापार-

दिवाली के इस पावन पर्व पर लोग एक दूसरे को मिठाइयां एवं अन्य बेकरी गिफ्ट गिफ्ट भेंट करते हैं। बाजार मिठाइयों और उपहारों से भरा होता है। ऐसे में आप भी इस त्यौहार में मिठाइयों एवं बेकरी के सामानों को बेच सकते हैं। अगर आपको बेकरी का सामान बनाने का  ज्ञान है तो आप स्वयं बेकरी का सामान बना सकते हैं। और पैक करके बड़े आराम से अच्छे दाम पर बेच सकते हैं।

आपके अपने सामान की गुणवत्ता और साफ सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए। जिससे त्यौहार के मौसम में आपका सामान अधिक से अधिक लोगो को पसंद आये। इससे आपके पास ज्यादा से ज्यादा ग्राहक आएंगे। अगर आप ऐसे करेंगे तो आप बड़ी ही आसानी से इस व्यवसाय से अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

 ड्राई फूड के गिफ्ट पैक का व्यवसाय –

दिवाली पर ही नहीं बल्कि अन्य त्योहारों पर आजकल लोग एक दूसरे को गिफ्ट अवश्य देते हैं। जिनमे ड्राई फ़ूड का फ़िफ़्ट बहुत पसंद किया जाता है।आप चाहें तो ड्राई फूड के गिफ्ट पैक का व्यवसाय कर सकते हैं और फुनाफ़ा कमा सकते हैं।

त्योहार के समय में ड्राई फूड के गिफ्ट का बाजार में मांग बढ़ बढ़ जाती है। ऐसे में आप इस अवसर का लाभ उठाकर  तरह के व्यवसाय से अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

पूजा की सामग्री –

भारत देश त्योहारों का देश है। यहां पर मनाये जाने वाले लगभग सभी त्योहारों में  पूजा पाठ अवश्य किया जाता है। त्योहारों  मौसम में  किसी को पूजा  सामग्री की आवश्यकता।  आप भी पूजा की सामग्री का व्यवसाय कर सकते हैं। और अच्छी आमदनी कर सकते हैं। आपको इस व्यवसाय के लिए बहुत ज्यादा निवेश भी नहीं करना पड़ेगा। यह कम पैसे से बड़े आराम से शुरू किया जा सकता है। इस व्यवसाय में मार्जिन ज्यादा होता है जिससे आपकी कमाई ज्यादा होती है।

फूल माला –

दिवाली पर आप फूल माला की छोटी सी दुकान खोल सकते हैं। दिवाली पर सभी अपने घरों को लाइटों, दीयों के साथ साथ फूलों और गजरों से सजाते हैं। ऐसे  में आप फूल का व्यापार करके कम समय में अच्छा पैसा  कमा सकते हैं। इसमें आपको बहुत कम पैसा लगाना होता है और ज्यादा मार्जिन  साथ आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

त्योहारों के मौसम में यदि आप कोई भी व्यवसाय करते हैं तो उसमे नुकसान होने की गुंजाइश कम होती है। इस तरह व्यवसाय में ज्यादा पूँजी लगाने की जरुरत भी नहीं होती। और अच्छी बात यह होती है की आप इस तरह के व्यवसाय से कम समय में अच्छा पैसा कमा सकते हैं। सीजनल व्यवसाय का फायदा यह होता है कि उस समय उन्हीं वस्तुओं की मांग अधिक रहती है।   

 आशा है कि ऊपर बताये गए diwali business ideas in Hindi आपको अवश्य पसंद आये होंगे। इनमे से जो भी आपके लिए उपयुक्त हों वह व्यवसाय करके आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं। 

इसे पढ़ें –
कम निवेश वाले व्यवसाय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here