Paytm Business Loan Kaise Le पेटीएम बिज़नेस लोन कैसे लें 

पेटीएम बिजनेस लोन क्या है : Paytm business Loan Kaise Le  

Paytm business loan kaise le : Paytm एक भारतीय e-commerce platform है। जो मुख्य मोबाइल पेमेंट और फिनटेक कंपनियों में से एक है। यह किसी भी बैंक खाते का उपयोग करके UPI की मदद से प्रोडक्ट और सर्विस की खरीद के लिए payment करता है।

पेटीएम ने हाल ही में अपने ग्राहकों को बिज़नेस लोन देने की शुरुआत की है।

Paytm business Loan Kaise Le

Paytm business Loan Kaise Le  

पेटीए बिजनेस लोन कितना मिलेगा Paytm business loan kaise le  

Paytm ने हाल ही में उधार देने की प्रक्रिया में निवेश किया है और अपने customers को बिज़नेस लोन देने की शुरुवात की  है।

बिज़नेस लोन की राशि आवेदक की प्रोफाइल के अनुसार न्यूनतम 10,000 से लेकर  अधिकतम ₹ 2 लाख रुपये तक हो सकती है। बिज़नेस लोन की पुनर्भुगतान अवधि 6 महीनों तक होती है।

Paytm business loan  लेने के लिए कस्टमर को किसी प्रकार की कोई  गारंटी की आवश्यक नहीं है।

ये Paytm business loan किस प्रकार का लोन है ?

Paytm business loan वर्किंग कैपिटल लोन है। जो अपने ग्राहकों के मदद के लिए प्रोवाइड करता है ।

पेटीएम बिज़नेस लोन आवेदन कैसे करे – How to Apply for  Paytm Business Loan 

Paytm business loan के  आवेदन करने के लिए अपने स्मार्टफोन पर पेटीएम ऐप डाउनलोड करें।

Paytm ऐप पर बिज़नेस लोन टैब पर जाएं। अब अगला पेज खुल जाएगा जो आवश्यक loan amount दर्ज करने के लिए कहेगा। अब स्लाइडर से Loan Amount select करें और भुगतान अवधि चुनें। अब लोन की रकम select करने के बाद Start Loan Application पर Click करें।

आप नजदीकी KYC केंद्र पर जाकर अपनी KYC प्रक्रिया को पूरा करें।KYC पूरा होने के बाद, Paytm ऐजेंट लोन प्रक्रिया शुरू कर देगा।

एक बार आपके द्वारा दिए गए दस्तावेज वैरीफाई और अप्रूव हो जाने के बाद, Loan amount आपके Paytm बचत / चालू खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

पेटीएम बिज़नेस लोन के लाभ Benefits of Paytm Business Loan

Business purpose के लिए करंट अकाउंट खोलने के विकल्प प्रदान करता है। Paytm Business Loan की प्रक्रिया सरल और पारदर्शी होती है। और साथ यह कस्टमर को ट्रैकिंग विकल्प भी प्रदान करता है।

Users के Paytm के बैंक खाते में लोन अमाउंट ट्रान्सफर  करने के Transaction report की ट्रैकिंग संभव है।
Paytm Business Loan व्यापारियों के लिए प्री अप्रूव लोन है जो उनके व्यवसायों के विस्तार में उनकी सहायता करता है।

वर्किंग कैपिटल लोन के लिए आसान भुगतान विकल्प है इसके लिए आप आपूर्तिकर्ताओं से cash discount भी प्राप्त कर सकते हैं।

वर्तमान अवधि समाप्त हो जाने के बाद, ऐसे व्यापारी जो बिना किसी डिफॉल्ट के होते हैं, वे अधिक लोन लिमिट के लिए योग्य हो जाते हैं।

इस पोस्ट में हमने जाना की की Paytm Business Loan kaise le सकते हैं। Paytm Business Loan कितने समय के लिए मिलता है।  Paytm Business Loan न्यूनतम 10,000 रुपए और अधिकतम लोन राशि 2 लाख रुपए है। Paytm Business Loan के लिए भुगतान अवधि अवधि 180 दिन है। Paytm Business Loan के लिए आपको कोई गारंटी/ सुरक्षा प्रदान करने की आवश्यकता नहीं है।

आशा है की “Paytm Business Loan kaise le” के बारे में दी गयी जानकारी आपको अवश्य पसंद आयी होगी। आपको अपना कीमती समय देने के लिए, धन्यवाद।

Paytm Personal  Loan Kaise Le

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here