Paytm क्या होता है – What is Paytm in Hindi

Paytm क्या होता है – What is Paytm in Hindi. Paytm kya hota hai

Paytm kya hota hai gyanhans

Paytm kya hota hai

इस पोस्ट में  हम जानेंगे कि Paytm kya hota hai .Paytm का पूरा नाम Pay Through Mobile है। यह एक भारतीय Electronic Payment Company है। Paytm के निर्माणकर्ता विजय शेखर शर्मा जी हैं। Paytm को अगस्त 2010 को लांच किया गया था। Paytm, को ई -वॉलेट भी कहा जाता है। यह एक मोबाइल एप है जो वर्चुएल बटुए की तरह कार्य करता है।

एक प्रकार से Paytm एक प्रीपैड सर्विस है जिसमें हम पैसे डालकर जहाँ चाहें वहां पेमेंट gateway के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।

Paytm के जरिये हम घर बैठे ऑनलाइन शॉपिंग, पेमेंट, बिल भुगतान के साथ साथ टिकट बुकिंग आदि घर बैठे-बैठे कर सकते है। Paytm से हम कैश रखने से आजादी पा लेते हैं। इस प्रकार इस प्रीपैड डिजिटल बटुए के बहुत सारे फायदे हैं।

Paytm Kya Hai in Hindi Paytm kya hota hai

पेटीएम app लगभग हर मोबाइल प्लैटफॉर्म के लिए available है। गूगल प्ले स्टोर से एंड्राइड फ़ोन के लिए पेटीएम एप को बड़ी आसानी से डाउनलोड करके इंस्टॉल कर सकते है।

Paytm Wallet का उपयोग – Uses of Paytm Wallet?

Paytm का उपयोग सारी सेवाओं के payment gateway के रूप में किया जाता है। जिससे आप बड़े आराम से घर बैठे उन services का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

यहाँ आप Paytm के सामान्य उपयोगो के बारे में बिस्तार में जानेंगे –

Paytm kya hota hai

Paytm से Online Recharge और Bills payment –

Paytm द्वारा आप अपने किसी भी कंपनी के Prepaid Mobile को बड़े आराम से Online Recharge कर सकते है।आप अगर Postpaid mobile सर्विस इस्तेमाल करते हैं, चाहे वह किसी भी कंपनी का हो, उसका बिल पेमेंट बड़ी आसानी से कर सकते हैं।

आप अपने लैंडलाइन फ़ोन का बिल, बिजली का बिल, पानी का बिल, गैस का बिल भी online paytm के मदद से भर सकते हैं। इसके साथ ही आप अपने टेलीविजन (DTH Recharge) का रिचार्ज भी घर बैठे Paytm के माध्यम से कर सकते हैं।

Paytm से पेमेंट का लेन-देन-

Paytm के माध्यम से आप अपने जानने वालों, दोस्तों रिस्तेदारों या ग्राहकों से भुगतान का लेन-देन कर सकते है।

Paytm से Money Transfer-

Paytm से आप सभी प्रमुख बैंको में अपने Paytm Bank से Money Transfer कर सकते हैं। आप देश के किसी भी कोने से किसी के भी बैंक खाते में पैसा भेज सकते हैं। यह बड़ा ही आसान और सुविधा जनक है।

Online Ticket Booking-

Paytm का payment gateway के रूप में इस्तेमाल करके आप Flight, Train और Bus Ticket की ऑनलाईन बुकिंग कर सकते है। आप अपने मनपसंद फिल्मों की Ticket की बुकिंग भी Online Paytm के द्वारा कर सकते है।

Online Shopping

आप Paytm wallet का इस्तेमाल करके आप अपने लिए Online Shoping भी बड़ी आसानी से कर सकते है। Online Shopping पर Paytm अपने Users को Discount भी देता है।

Taxi Services

जी हाँ paytm wallet इस्तेमाल करके आप बड़े आराम से Online Taxi Services जैसे ओला, Uber, Meru, Jugnoo आदि को Payment कर सकते है।

इसे पढ़ें –

Paytm से personal लोन कैसे लेते हैं 

Paytm से Business लोन कैसे लेते हैं

Paytm का इस्तेमाल कैसे करें How to use paytm

Paytm को use करना बहुत ही आसान है। अगर आप का मोबाइल एंड्रॉइड है तो आपको अपने मोबाइल में प्लेस्टोर से paytm app download करके इंस्टॉल करें। उसके बाद आप अपने मोबाइल नंबर से इसमें रजिस्टर करें।

मोबाइल नंबर से रजिस्टर करने के बाद आप पेटीएम को इस्तेमाल करने के योग्य हो जायेंगे। आपका मोबाइल नंबर ही paytm के लेन देन और उपयोग के लिए एक पहचान होता है।

paytm को ज्यादा इस्तेमाल करने के लिए इसमें आपको Paytm Full KYC करने की आवश्यकता पड़ती है। KYC के लिए लिए आप paytm store पर जाना होगा। आजकल आप इसे Online भी कर सकते हैं।

Paytm kya hota hai

Paytm की विशेषताएं – Features of Paytm in Hindi

पेटीएम की बहुत सारी बिशेषताये हैं। इन विशेषताओं की वजह से ही पेटीएम के उपयोगकर्ताओं की संख्या बढ़ती जा रही है।

भुगतान- Payments

Paytm App के द्वारा आप ऑनलाइन कहीं भी payment किया जा सकता है। अब Paytm App लगभग हर ऑनलाइन पेमेंट गेटवे के द्वारा स्वीकर कर लिया गया है। इंटरनेट पर पेमेंट करने के लिए पेटीएम का उपयोग आराम से कर सकते है.

Paytm Mall

Paytm की अपनी दुकान का नाम है – पेटीएम मॉल, अमेजन, फ्लिपकार्ट, ईबे आदि इ-cpmmerce कंपनियों की तरह ही Paytm मॉल से भी आप घर बैठे-बैठे ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते है। यहां पर हर तरह के सामान मौजूद हैं।

बैंक सुविधा – Bank Facility

Paytm केवल एक प्रीपैड वॉलेट ही नही है, बल्कि यह एक चलता फिरता बैंक भी है। जी हाँ Paytm का अपना Paytm Bank भी है ,जिसमें आप पैसा जमा भी कर सकते है और निकाल भी सकते है। Paytm बैंक के द्वारा आपको एक बैंक की तरह सारी सुविधाएं मिलती है।

रिचार्ज और बिल पेमेंट – Recharge and Bill Payment

सबसे पहले Paytm की शुरुआत Recharge और Bill पेमेंट के लिए ही हुई थी। Paytm के माध्यम से किसी भी कंपनी के सिम को रिचार्ज किया जा सकता है। और इसमें यह भी सुविधा है की रिचार्ज करने से पहले आप रिचार्ज प्लान भी चेक कर सकते हैं। आपके मोबाइल या बिल पेमेंट का समय आने पर आपको paytm नोटिफिकेशन भी देता है।

Cashless

Paytm के इस्तेमाल से नगद पैसे रखने की जरूरत नहीं रहती है। आप छोटे बड़े किसी दुकानदार को भी paytm के माध्यम से सुरक्षित भुगतान कर सकते है। आप को खुले पैसे की झंझट से भी मुक्ति मिल जाती है।

यह काफी आसान और सुरक्षित है– Easy and Safe

Paytm का इस्तेमाल करना बहुत आसान है। और साथ ही साथ यह सुरक्षित भी है।

इस प्रकार से Paytm के बहुत सारे फीचर्स हैं। जो हमारे लिए भुगतान सेवाओं को बड़ा आसान कर देते हैं। पेटीएम बहुत सारे थर्ड पार्टी सर्विस भी उपलब्ध करवाता है। आप Online खाना ऑर्डर कर सकते है। और पेटीएम मनी एप द्वारा स्टॉक मार्केट, म्युचल फंड में इंवेस्ट भी कर सकते है।

इस लेख में आपने जाना कि Paytm kya hota hai. Paytm Mobile Wallet क्या है? Paytm को कैसे use करते हैं। Paytm की के विशेषतायें क्या हैं इत्यादि। आशा हैं की यहाँ पर दी गयी जानकारी आपको पसंद आयी होगी। धन्यवाद।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here