Paytm Personal Loan Kaise Le पेटीएम से लोन कैसे लेते हैं ? How To Get Paytm Personal Loan
अब Paytm से 2 मिनट में मिलेगा 2 लाख तक का पर्सनल लोन Paytm Personal Loan Kaise Le
पैसे की जरुरत हर किसी को होती है। कभी कभी जरुरत पर पैसे उधार लेने पड़ जाते है। पर कई बार अक्सर टाइम पर उधार भी नहीं मिलता। ऐसे में हम कुछ ऐसे विकल्पों की तरफ जाते हैं जहां से आसानी से लोन मिल जाये।लोंगो की इन्ही जरूरतों को देखते हुए paytm ने पर्सनल लोन देने के लिए नई सुविधा को लॉन्च किया है।
जी हाँ इस पोस्ट में हम जानेंगे की paytm Personal Loan Kaise Le सकते हैं। Paytm से personal Loan लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी। Paytm loan कितने दिन के लिए मिलता है। इस लोन को चुकाने के लिए कितना वक्त मिलता है। Paytm personal Loan पर कितने प्रतिसत व्याज देना पड़ेगा।
Paytm personal loan kaise le sakte hain
पेटीएम ने अपने 10 लाख ग्राहकों को क्रेडिट सेवाओं तक पहुंच के लिए इस सुविधा को लॉन्च किया है। Paytm personal loan देने की यह सेवा 24×7 और वर्ष में 365 दिनों के लिए है। इस सेवा से ग्राहक 2 मिनट से भी कम समय में लोन प्राप्त कर सकते है।
Paytm Se Personal Loan Kaise Le?
क्या Paytm personal loan छुट्टी वाले दिन भी ले सकते हैं ?
जी हाँ Paytm personal loan की इस सेवा का लाभ नेशनल हॉलिडे और रविवार को छुट्टी वाले दिन भी उठाया जा सकता है।
Paytm ने इस सुविधा के लॉन्च के दौरान कहा कि Paytm नॉन-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) के लिए टेक्नोलॉजी और वितरण भागीदार है, और इस Paytm personal loan की नई सर्विस से सैलरी अकाउंट होल्डर वाले लोगों, छोटे बिजनेस मालिकों और प्रोफेशनल को लोन में मदद मिलेगी।
Paytm Personal Loan लेने के लिए documents –
आपको जानकर ख़ुशी होगी की Paytm ने Loan आवेदन के लिए पूरी प्रक्रिया को Digital कर दिया है और इसमें बैक जाकर documents जमा करने की कोई आवश्यकता नही है। नई इंस्टैंट Paytm Personal Loan योजना के तहत salary account वाले लोगों, छोटे बिजनेस मालिकों और प्रोफेशनल को 2 लाख रुपए तक का इंस्टेंट लोन मिल जायेगा।
Paytm Se Personal Loan Kaise Le?
Paytm personal loan कितने समय के लिए मिलेगा?
आपको Paytm personal loan ,18-36 महीने के लचीले पुनर्भुगतान के साथ मिल जायेगा।
Paytm Personal Loan apply लोन लेने के लिए ऐसे करें अप्लाई
इंस्टैंट Paytm personal loan लेने के लिए customer को Paytm ऐप में जाकर फाइनेंशियल सर्विस ऑप्शन में ‘पर्सनल लोन’ टैब पर क्लिक करके अप्लाई करना होगा। Paytm ने बहुत से ग्राहकों को पर्सनल लोन वितरित भी किए है।
Paytm personal loan में कितना ब्याज लगेगा?
आप को Paytm personal loan लेने से पहले ऋण आवेदन के दौरान लागू EMI के साथ ब्याज दर आपको दिखाई जाती है।
Paytm Se Personal Loan Kaise Le?
Paytm personal loan में अधिकतम कितना अमाउंट उधार लिया जा सकता है ?
आपको बता दे की Paytm personal loan कम से कम रुपये से शुरू होते हैं। और यह 10,000 से लेकर 2 लाख तक हो सकती है । अधिकतम राशि एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में भिन्न हो सकती है।
Paytm Personal Loan amount को कहां transfer करेगा ?
Paytm personal loan आवेदन करते समय आप जिस बैंक को चुनते है, Paytm द्वारा आपकी लोन राशि आपके उसी पसंदीदा बैंक खाते में transfer कर दिया जाता है। EMI पुनर्भुगतान Enach को उसी बैंक खाते से set up करने की आवश्यकता होती है और लोन एक्टिव होने के बाद उसी बैंक खाते से काट लिया जाता है।
इस पोस्ट में हमने जाना की Paytm Personal Loan kaise le, Paytm Personal Loan लेने के लिए कौन – कौन से documents की जरूरत पड़ती है , लोन आपको कितने समय के लिए मिलता है, Paytm लोन आप कितने अमाउंट तक ले सकते हैं, Paytm आपके personal loan को कहाँ transfer करता है, इत्यादि।
आशा है की यहाँ पर दी गयी गई जानकारी आपको पसंद होगी। धन्यवाद
इसे पढ़ें –