Monday, October 27, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

विश्वास की शक्ति – पति का परमात्मा पर अटूट भरोसा | Inspirational Story in Hindi

विश्वास की शक्ति – पति का परमात्मा पर अटूट भरोसा (Vishwas Ki Shakti Inspirational Story in Hindi)

एक जोड़े की नई नई शादी हुई थी। दोनों हनीमून के लिए गए।  वहाँ पर वे दोनों बोट राइडिंग के लिए समुन्द्र के किनारे गए। दोनों एक बोट पर सवार होकर समुद्र के किनारे को छोड़ कर काफी दूर आ गए। बोट पर इस नए जोड़े के अतिरिक्त और कोई न था। दोनो बड़े प्रसन्न थे। दोनो एक दूसरे को छेड़ रहे थे, आपस में अठखेलियाँ कर रहे थे।  तभी अचानक समुद्री तूफान आ गया और समुन्दर की ऊंची ऊंची लहरें उठने लगी।  इनकी बोट उन लहरों के साथ जोर से हिलने लगी। नई नवेली दुल्हन तो एकदम से डर गयी और जोर जोर से चिल्लाने लगी।

भय और विश्वास के बीच का संवाद

लेकिन उसका पति शांति से बोट के एक किनारे पर बैठ गया मानो जैसे सबकुछ एकदम सामान्य हो। पत्नी ने अपने पति से बोला- इतने जोर का तूफान है हमारी बोट किसी भी समय समुन्दर में डूब सकती है,  हमारी जान जा सकती है, और आप ऐसे बैठे हो जैसे कुछ हुआ ही नहीं है। पत्नी की बात सुनकर उसका पति अचानक से उठा और म्यान से तलवार निकल कर पत्नी की गर्दन पर रखकर बोला -क्या तुम्हे इस तलवार से डर लग रहा है। पत्नी ने कहा -किस बात का डर । पति ने कहा -इस तलवार से तुम्हरी गर्दन कट सकती है। पत्नी बोली – नहीं, मुझे कोई डर नहीं लग रहा है, क्योकि मैं जानती हूँ कि ये तलवार आपके हाथ में है, और आप मेरे पति है, मुझसे बहुत प्रेम करते है, आप मुझे किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुँचायेंगे।

भय का अंत और विश्वास की जीत

पति मुस्कराया और तलवार को वापस म्यान में रखते हुए बोला, जिस प्रकार तुम्हे मुझपर भरोसा है उसी प्रकार मुझे उस परमात्मा पर भरोसा है जिसने हम सबको बनाया है जो हमसे बहुत प्यार करता है, मैं जानता हूँ की यह तूफान भी उसके हाथ में है और वो हमें किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होने देगा। पति की बाते सुनकर पत्नी के मन से सारा भय समाप्त हो गया। दोनों शांत मन के साथ नाव के बीच में बैठ गए, सौभाग्यवश थोड़ी देर बाद तूफान शांत हो गया, और उनकी नाव धीरे धीरे किनारे की तरफ बढ़ चली।

कहानी का संदेश – परमात्मा पर विश्वास ही सबसे बड़ी शक्ति

हम सभी उस परमात्मा की रचनाएँ हैं। वह हमारे हर सुख-दुख, हर परिस्थिति को जानता है।
हम जब खुश होते हैं तो उसे भूल जाते हैं, लेकिन जैसे ही कठिनाई आती है, हम डर जाते हैं और उसी को पुकारने लगते हैं। पर सच्चा विश्वास वही है जो हर परिस्थिति में अटल रहे — चाहे तूफान हो या शांति।

जब हम अपने जीवन की बागडोर पूरी श्रद्धा और भरोसे के साथ परमात्मा को सौंप देते हैं, तब जीवन का हर डर मिट जाता है। विश्वास ही वह शक्ति है जो भय को शांत करती है और आत्मा को स्थिर बनाती है।

कहानी से शिक्षा (Moral of the Story):

  • परमात्मा पर विश्वास रखने वाला कभी नहीं डूबता।
  • भय वहीं पनपता है जहाँ विश्वास की कमी होती है।
  • ईश्वर हमारे जीवन के हर तूफान पर नियंत्रण रखता है।
  • जब हम नियंत्रण छोड़कर उसे सौंप देते हैं, जीवन सहज हो जाता है।
  • सच्चा प्रेम और अटूट भरोसा ही जीवन की सबसे बड़ी सुरक्षा है।

Popular Articles

error: Content is protected !!