आज हर व्यक्ति जिस्सके पास पक्की नौकरी नहीं हैं, वह काम की तलाश करता रहता है। यहाँ इस पोस्ट में पैसे कमाने के तरीके बताये गये हैं। इसमें से जो तरीके आपके लिए सहज हो वे तरीके अपना कर आप पैसे काम सकते हैं।
इन पैसे कमाने के तरीके में कुछ तरीके व्यापार से सम्बंधित हैं। जो बहुत कम लागत में शुरू किया जा सकता है।
इस पोस्ट पर आपको 16 जल्दी पैसे कमाने के तरीके बताये गयें हैं। ये तरीके आपको पैसे कमाने में बहुत मददगार साबित होंगे।
16 पैसे कमाने के तरीके –
१- यात्रा सलाहकार –
आज कल हर किसी को यात्रा करना पसंद है पर लोगो को जगहों के बारे में पता नहीं होता। किस मौसम में कौन सी जगह घूमने के लिए अच्छी रहेगी, किस मौसम में किस स्थान पर जाना चाहिए और ठहरने की की क्या व्यवस्था है, किस होटल में ररुकना चाहिए जो की अच्छी लोकेशन पर हो, यह सारी जानकारी हर किसी को नहीं पता होती।
तो ऐसे समय में आप एक यात्रा सलाहकार बनकर आप अच्छी आमदनी कर सकते है। एक अच्छा यात्रा सलाहकार बनने से पहले आपको कुछ जानकारियां हासिल करनी पड़ेंगी। और आपके अंदर आत्मविश्वास का होना बाहर जरुरी है।
२-रेलवे एजेंट – भारतीय रेलवे से प्रतिदिन लगभग ३० से ३५ लाख लोग यात्रा करते है, हर कोई कहीं न कहीं से टिकट का आरक्षण करवाता है। ऐसे आप रेलवे टिकट एजेंट बनकर भी अच्छी आमदनी कर सकते है। इसके लिये आपको आई आर सी टी सी (irctc) से लाइसेंस लेना पड़ेगा।
आजकल यह थर्ड पार्टी के जरिये आराम से मिल जाता है। अगर आपके पास एक शॉप है तो बहु अच्छी बात है नहीं तो आप इसे घर से भी ऑपरेट कर सकते हैं।
३- कार रेंट –
अगर आपके के पास एक कार है तो इसे भी आप कमाई का जरिया बना सकते हैं। आप इसे किराये पर दे सकते है। बहुत सी कम्पनियां अपने कर्मचारियों के लिए कार किराये पर लेती है।
ऐसे में आप अपनी कार को किराये पर दे सकते हैं और अच्छी आमदनी कमा सकते हैं।
४-ओला -ऊबर – अगर आप एक अच्छे ड्राइवर हैं तो आप के लिए यह सबसे अच्छा अवसर है। आप ओला या ऊबर के कैब ड्राइवर बनकर अच्छी आमदनी कमा सकते हैं, इसमें जुड़ने के बाद आपको काम के लिए कोई मसक्कत करने की आवश्यकता नहीं है।
ये कम्पनियाँ आपको काम के साथ साथ अच्छा इंसेंटिव भी देती है। इससे आप प्रतिदिन का लगभग ९००-१२०० रुपये आराम से कमा सकते हैं।
५-मकान किराये पर दें –
अगर आप के पास अपना मकान है और खाली पड़ा हैं तो आप उसे किराये पर देकर अच्छी आमदनी कर सकते हैं। मकान का किराया उसके लोकेशन पर निर्भर करता है। अगर अगर आपका मकान शहर के बीचों बीच है तो उसके लिए आपको किराये के तौर पर एक मोटी रकम मिल सकती है।
आजकल बहुत से होटल वाले जैसे की OYO, FAB वाले ऐसे अच्छे लोकेशन वाले घरों को किराये पर लेकर उसके लुक में बदलवाव करके उसे एक होटल की तरह इस्तेमाल करते है ऐसे में आपको इन कंपनियों से एक साधारण किराये से ज्यादा पैसे मिलते हैं।
६-फ़ूड डिलीवरी- बहुत सी ऑनलाइन कम्पनियाँ है जिन्हे अपनी सर्विसेज देने लिए डिलीवरी ब्वाय की आवश्यकता होती है। कुछ कम्पनियॉ को यह सर्विस पार्ट टाइम या फुल टाइम दोनों के लिए होती है। ऐसे में आप पार्ट टाइम या फूल टाइम की सर्विस देकर अच्छी आमदनी कमा सकते है। जैसे जोमेटो, स्विगी जो की फ़ूड डिलीवरी की बड़ी कम्पनियाँ है इनके साथ काम कर सकते है।
नॉर्मली यहाँ पर जोइनिंग सैलरी बेसिस पर होता जिसके वे लगभग आठ डिलीवरी का टारगेट देते है और उसके बाद की डिलीवरी के आपको अलग से इंसेंटिव मिलते है। सैलेरी लगभग १५ से २० के बीच हो सकती है।
७-पार्सल डिलीवरी –
जैसा की आज का युग डिजिटल युग हो गया है। ऑफलाइन से ऑनलाइन की तरफ लोगो का झुकाव बहुत ज्यादा है। खरीददारी भी ऑफलाइन से ज्यादा ऑनलाइन हो गयी है। ऐसे में ऑनलाइन कम्पनियों को अपने पार्सल डिलीवर करने के लिए मैनपावर की आवश्यकता होती है।
अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, होमशॉप, अलीबाबा ऐसी बहुत सी ऑनलाइन कम्पनिया है जिनके साथ आप एक डिलीवरी बॉय के रूप में काम कर सकते है और अच्छी आमदनी कर सकते हैं।
८-टिफ़िन सर्विस – अगर पर शहरों में तरह रहे और आप कोई काम करना चाहते है तो आपके लिए टिफ़िन सर्विस बहुत अच्छा रहेगा। आजकल ज्यादातर लाग काम काजी है और 9 से 5 या 10 से 6 की नौकरी करने वाले होते हैं। ज्यादातर लोग अकेले होने की वजह से दोपहर की टिफिन नहीं तैयार कर पाते, कुछ लोग जल्दी के चक्कर में टिफिन के झंझट में नहीं पड़ते और तो और कुछ लोगो को टिफिन ले जाना रास नहीं आता ऐसे में लोग दोपहर का लंच बाहर ही करते है ऐसे में आप टिफिन सर्विस शुरू करके अच्छी खासी आमदनी कर सकते हैं।
इसके लिए आपको थोड़ा सा इन्वेस्ट करना पड़ेगा और साथ आपको खाना बनाने की कला भी आनी चाहिए। शुरू शुरू में अगर काम इन्वेस्ट करना चाहते है तो खुद खाना बना सकते है और जब आपके उपभोक्ता और आमदनी बढ़ने लगे तो आप खाना बनाने और डिलीवरी करने के लिए आदमी रख सकते हैं।
९-ब्लॉग-
अगर आपका इंस्ट्रस्ट लिखने में है किसी चीज पर अपने विचारों को लोगो तक पहुंचाने में है तो आप एक ब्लॉग बना सकते हैं। ब्लॉग स्वास्थ्य, शिक्षा, फिल्म जगत को लेकर या फैशन आदि किसी पर भी लिख सकते हैं जिसमे आपकी रूचि हो और अच्छी जानकारी हो। ब्लॉगिंग आज तारीख में ऑनलाइन पैसा कमाने का बहुत ही अच्छा तरीका है।
आज हजारों लोग ब्लॉगिंग के जरिये लाखों रुपये महीना कमा रहे हैं। ब्लॉग फ्री या पेड दोनों प्रकार से शुरू किया जा एकता है।
१०-यू-ट्यूब –
आज हजारो लोग यू ट्यूब पर लाखों रुपये महीना कमा रहें है। इंटरनेट के इस ज़माने में ज्यादातर लोग स्मार्ट फ़ोन यूजर हैं और लगभग सभी लोग यूट्यूब पर वीडियो देखते हैं। यू-ट्यूब एक फ्री माध्यम है जहाँ पर आप अपना चैनल बना सकते है और अपने ज्ञान के अनुसार किसी भी टॉपिक पर बनाई गई अपनी वीडियो अपलोड कर सकते है।
जब आपके चैनल पर उपयुक्त सब्सक्राइबर/व्यूज हो जाते है तो आपको गूगल एडसेंस अकाउंट बनना पड़ता है, गूगल की अनुमति प्राप्त होते ही आप चैनल पर गूगल एडसेंस के बिज्ञापन चलते है चलने लगते है जिससे आपकी आमदनी होने लगती है।
११-टी स्टॉल – चाय की दुकान भी एक अच्छा धंधा है। लागत कम और आमदनी ज्यादा। लागत कम होती है तो रिस्क भी कम होता है। चाय की दुकान करने के लिए भीड़-भाड़ वाली जगह ढूढ़नी चाहिए जहाँ कामकाजी लोग ज्यादा हो।
अगर आप शहरों में रहते हैं तो किसी फ़ैक्ट्री या मील के सामने या बगल में जगह मिल जाये तो सबसे अच्छा होता हैं। क्योंकि ऐसी जगहों पर कामकाजी लोगो की संख्या ज्यादा होती है और आप के चाय की अच्छी खासी बिक्री हो सकती है। बिक्री ज्यादा होगी तो मुनाफा भी ज्यादा होगा।
१२-एयर टिकट एजेंट-
अगर आपको इंटरनेट और कम्प्यूटर की जानकारी है तो आप एक एयर टिकट एजेंट के रूप में काम करके अच्छी आमदनी कर सकते है। आप सोच रहें होंगे की आजकल सबकुछ ऑनलाइन है मोबाइल से भी लोग बुकिंग कर लेते हैं तो ऐसे में एयर टिकट एजेंट के रूप में हमें कौन पूछेगा।
आपको बताना चाहते है कि बहुत सी चीजें ऑनलाइन है पर इसके बावजूद की ऑफलाइन अभी भी लोग चीजे खरीदते है। वे ऐसे लोग होते है जो ऑनलाइन की झंझटो में नहीं पड़ना चाहते, या अगर वे हाई स्टेटस वाले हैं तो वे ज्यादातर के ट्रेवल एजेंट को ही फ़ोन करना पसंद करते है क्योंकि ऐसे लोगो को लिए समय ज्यादा महत्व रखता है बजाय थोड़े से पैसे के।
१३-ऑनलाइन सर्विसेज – बहुत से लोग और कम्पनियाँ हैं जो अपना डाटा इंस्ट्री या ऐसे बहुत से कार्य होते है जो वे ऑनलाइन प्रोवाइड करती है। आप ऑनलाइन ऐसे काम को करके अच्छी आमदनी कर सकते हैं।
बहुत से ऑनलाइन साइट्स है जहाँ पर ऐसे काम आसानी से मिल जाता है इनमें से एक है अमेज़ॉन मेकैनिकल टर्क (Amazon Mturk) जहाँ पर प्रतिदिन ढेर सारे काम मिल जाते हैं।
१४-ई-कॉमर्स –
इस डिजिटल युग में ऑनलाइन मार्केट बहुत तेजी से तरक्की कर कर रही है। कोई भी वस्तु खरीदनी होती है तो लोग सबसे पहले उसे ऑनलाइन सर्च जरूर करते हैं और पसंद आने पर खरीद लेते है। तात्पर्य यह है की आजकल ऑनलाइन ब्यापार बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है ऐसे में आप आपने सामान को ई-कॉमर्स साइटों पर बेच कर अच्छी आमदनी कर सकते है।
अपनी अपनी वेबसाइट पर भी चीजों को बेच सकते है पर इसमें आप को काफी वक्त लग सकता है अपनी वेबसाइट को लोगों तक पहुंचाने में। इससे बेहतर है की किसी भी फेमस ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे की अमेजॉन फ्लिपकार्ट आदि के साथ एक सेलर के रूप में जुड़ कर आप अच्छी आमदनी कर सकते हैं।
१५-लेखक – अगर आपके अंदर लिखने की एक अच्छी स्किल है तो आप अलग अलग तरह के लेख लिकर एक लेखक के रूप में कार्य करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
आप किसी ब्लॉग के लिए, स्कूल के लिए या कंपनियों के लिए लिख सकते है। सामान्यतः लोग ५००-१०० शब्दों के लिए ४५० से १२०० रूपये तक मिल जाते हैं।
१६- नेटवर्क मार्केटिंग – नेटवर्क मार्केटिंग आज के वक्त में पैसा कमाने का बहुत ही बढ़िया तरीका है। नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़कर बहुत से लोग कुछ ही महीनों में करोड़ पति बन जाते हैं। नेटवर्क मार्केटिंग बहुत सुरक्षित होता है बशर्ते आप एक अच्छी कंपनी से जुड़ें।
किसी भी नेटवर्क कंपनी से जुड़ने से पहले उसके बारे में अच्छे से जांच पड़ताल कर लें। उसके प्लान को, उसकी हिस्ट्री को अवश्य जाने। संतुष्ट होने के बाद ही किसी कंपनी को ज्वाइन करें।
इसे पढ़ें –