फेसबुक पर ब्लू टिक और वेरिफिकेशन बैज कैसे प्राप्त करें?

फेसबुक पर ब्लू टिक और वेरिफिकेशन बैज कैसे प्राप्त करें? How to get Blue Tick and Verification Badge on Facebook?

How to get Blue Tick and Verification Badge on Facebook? सोशल मीडिया पर एक्टिव लगभग हर व्यक्ति फेसबुक का इस्तेमाल जरूर करता है। फेसबुक दुनिया के सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक है। ऐसे में आपको अपने फेसबुक प्रोफाइल को वेरिफाई जरूर करवाना चाहिए और इसके बाद अकाउंट पर ब्लू टिक भी लग जाता है।

How to get Blue Tick and Verification Badge on Facebook?

How to get Blue Tick and Verification Badge on Facebook?

अपने देखा होगा कि बहुत सारी प्रोफाइल पर ब्लू टिक लगा हुआ आता है। अगर आप भी  अपने फेसबुक पेज या प्रोफाइल को वेरिफाई करके ब्लू टिक पाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं –

फेसबुक प्रोफाइल या पेज को वेरिफाई करने के लिए यूजर्स को अप्लाई करना पड़ता है। और यूजर्स को फेसबुक द्वारा तय किए गए नियमों के अनुसार अपनी प्रोफाइल को भी कम्प्लीट करना होता है। ध्यान रहें आपका खाता या पेज ओरिजिनल होना चाहिए।

आपके खाते में परिचय सेक्शन पूरा कम्प्लीट होना चाहिए। अपना अकाउंट वेरीफाई करने के लिए, आपका आकउंट या पेज उल्लेखनीय होना चाहिए। उल्लेखनीय का अर्थ है कि आपके अकाउंट को पहचाना जाना चाहिए। आपका अकाउंट को बार-बार सर्च किया जाना चाहिए या आपका पेज एक ब्रांड पेज होना चाहिए।

फेसबुक पर ब्लू टिक और वेरिफिकेशन बैज कैसे प्राप्त करें?

सबसे पहले आपको एक फॉर्म भरना होगा। इसके लिए आपको इस लिंक (https://www.facebook.com/help/contact/295038365360854) पर क्लिक करना  होगा।

इसके बाद आपको कई सारे विकल्प मिलेंगे। उसमें आपको सबसे पहले यह बताना होगा कि आप अपने पेज या प्रोफाइल को वेरिफाई करना चाहते हैं या नहीं।

इसके बाद आपको एक डॉक्यूमेंट को चूज करना होगा।

उसके बाद Select Files पर क्लिक करके आप जिस डाक्यूमेंट्स को अपलोड करना चाहते हैं उसकी सॉफ्ट कॉपी अपलोड कर सकते हैं।

अब कैटेगरी में आपको अपने प्रोफाइल या पेज के अनुसार सटीक विकल्प का चुनाव करना है।

उसके बाद अब आपको अपने देश का नाम चुनना है।

अब आपको ऑडिशन के विकल्प का चुनाव करना है और फिर फेसबुक पर किसी भी 5 लेखों के लिंक दर्ज करना है।
उसके बाद नीचे की तरफ सेंड बटन का ऑप्शन आएगा अब उस पर क्लिक करना है।

इन चरणों का पालन करके, आप अपने फेसबुक पेज या प्रोफ़ाइल के वारीफिकेशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। कुछ समय या दिनों के बाद, आपको फेसबुक से एकमैसेज  प्राप्त होगा। यदि Facebook यह निर्धारित करता है कि आपका अप्लीकेशन योग्य है, तो आपकी प्रोफ़ाइल सत्यापित की जाएगी और आपके अकॉउंट के नाम के आगे एक ब्लू टिक डिसप्ले किया जाएगा।

वहीं, अगर फेसबुक को लगता है कि अभी आपका अकाउंट वेरीफाई होने के लायक नहीं है तो इसकी जानकारी आपको मैसेज में दी जाएगी। उसके बाद आप 30 दिनों के बाद दोबारा अपने पेज या प्रोफाइल के वेरिफिकेशन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here