Monday, October 27, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

उनकी तसवीर को सीने से लगा लेते है

gyanhans
उनकी तसवीर को सीने से लगा लेते है
इस तरह जुदाई का गम मिटा लेते हैं
किसी तरह जिक्र हो जाये उनका
हँस के भींगी पलकें झुका लेते हैं

**

+++++++++++++++

**

हमारी आँख में पानी बहुत है
इस दुनिया में बेईमानी बहुत है
मुहब्बत हमने की है हमसे पूँछो
इस मुहब्बत में परेशानी बहुत बहुत है

**

+++++++++++++++++

**

हौसले जिंदगी के देखते हैं
चलो कुछ रोज जी के देखते है
बारिसे तो प्यास बुझाती है
चलो जिंदगी का जहर पी के देखते हैं

**

+++++++++++++++++

**

गिर गयीं है हाथों की लकीरें कहीं
भूल आये हम अपनी तकदीरें कहीं
अगर मिल जाये तो उठा लेना
खो गयीं हैं खुशियों की तसवीरें कहीं

**

+++++++++++++++++++

**

कोई नजरें चुराये तो बड़ी तकलीफ होती है
कोई दामन छुड़ाए तो बड़ी तकलीफ होती है
किसी से प्यार करना पर बेइंतहां नहीं
क्योंकि जब दिल टूट जाये तो बड़ी तकलीफ होती है
**
+++++++++++++++++++
**
जख्म इतने गहरें हैं इजहार क्या करें
हम खुद निशाना बन गयें हैं वार क्या करें
साँसे रुक गयीं है पर खुली रहीं आँखे
अब इससे ज्यादा उनका इंतज़ार क्या करें

Popular Articles

error: Content is protected !!