Instagram से पैसे कमाने के तरीके Instagram Se Paise Kaise Kamaye

Instagram Se Paise Kaise Kamaye -Instagram से पैसे कमाने के तरीके 

क्या आप जानना चाहते हैं की Instagram Se Paise Kaise Kamaye जाते है ? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं। जी हाँ आज आप इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Instagram Se Paise Kaise Kamaye जाते है ? (How To Earn Money From Instagram In Hindi)

Instagram Se Paise Kaise Kamaye -Instagram से पैसे कमाने के तरीके  gyanhans

Instagram Se Paise Kaise Kamaye-How To Earn Money From Instagram In Hindi

इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं। जिनका इस्तेमाल करके इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं। इंस्टाग्राम से मुख्य रूप से Earning स्पांसरशिप से होती है। और यह स्पांसरशिप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर किसी प्रोडक्ट या ब्रांड की एडवर्टाइजमेंट करके, करते हैं। इसके बदले में ऐड कम्पनी हमें payment करती है।

Instagram Se Paise Kaise Kamaye-How To Earn Money From Instagram In Hindi

आज के समय में Instagram एक लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। जिस पर प्रतिदिन बहुत सारी ऑडियंस विजिट करती है। यहाँ पर लोग फोटो/वीडियो शेयर करने के साथ बहुत सारा समय बिताते हैं।

इसके साथ ही इंस्टाग्राम से पैसे भी कमाये जा सकते है। अगर आप के प्रोफाइल पर अच्छे फॉलोवर हैं तो आप Instagram से अच्छे पैसे भी कमा सकते हैं।

अपने प्रोडक्ट्स का प्रमोशन करने के लिए बहुत सी कंपनियों द्वारा इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग किया जाता है। इस प्रकार आप भी स्पोंसरशिप के जरिये इंस्टाग्राम से अच्छी कमाई कर सकते हैं।

Instagram Se Paise Kaise Kamaye जाते हैं, (How To Earn Money From Instagram In Hindi) नीचे कुछ तरीके बताये गए हैं जिनका इस्तेमाल करके आप इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं –

Instagram Se Paise Kaise Kamaye

1. Instagram Account को प्रोमोट करें

2. Brand को Sponsor करें

3. Affiliate Marketing करें

4. Photos Sell करें

5. Products Sell करें

6.अपने Instagram Account को Sell करें

7. Instagram Account Manager बनें

Instagram Se Paise Kaise Kamaye-How To Earn Money From Instagram In Hindi

1. किसी और के Instagram Account को प्रोमोट करें –

अगर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर अच्छे फॉलोअर्स हैं। तो आप नए Instagram अकाउंट users के अकॉउंट प्रमोट कर सकते हैं। इसके लिए आप उनसे promotion का चार्ज ले सकते हैं।

परन्तु इससे कोई लगातार होने वाली आमदनी तो नहीं है। लेकिन आप इस तरीके का इस्तेमाल करके पैसे बना सकते हैं।

2. Brand को Sponsor करें –

कंपनियां नई हो या पुरानी हर कोई अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करना चाहता है। इसके लिए सोशल मीडिया एक बहुत ही अच्छा विकल्प है। क्योंकि आजकल लगभग हर मोबाइल यूजर सोशल मीडिया पर समय जरूर बिताता है।

ऐसे में कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स को प्रमोट करने के लिए सोशल मीडिया का का सहारा लेती हैं। कंपनियां ऐसे लोगों से अपने प्रोडक्ट्स को Sponsor कराती हैं जिसके सोशल मीडिया अकाउंट पर फॉलोअर्स अधिक होते हैं। जिससे उनके प्रोडक्ट की इनफार्मेशन ज्यादा लोगों तक पहुंच सके ।

इस प्रकार अगर आपके भी Instagram Account पर फॉलोवर्स अच्छे हैं तो आप किसी ब्रांड को स्पांसर कर सकते हैं और बदले में अच्छी आमदनी कर सकते हैं ।

3. Affiliate Marketing करें –

आप इंस्टाग्राम पर एफिलिएट मार्केटिंग के जरिये भी पैसे कमा सकते हैं। अगर आप के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अच्छी ऑडियंस है तो आप एफिलिएट मार्केटिंग के जरिये earning कर सकते हैं।

इसके लिए आप किसी भी प्रसिद्ध E-commerce वेबसाइट्स जैसे कि, Ebay या Amazon एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन कर सकते हैं। और प्रोडक्ट के एफिलिएट लिंक को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रोमोट कर सकते हैं। उस लिंक के जरिये जो भी खरीदारी होगी, उससे आपको कमीशन मिलेगा।

4. Photos Sell करें

अगर आप Photography का शौक रखते हैं तो आप इससे भी इंस्टाग्राम पर पैसे कमा सकते हैं। आप अपने द्वारा खींचे गए फोटो को इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड करके उनको सेल भी कर सकते हैं। यहाँ एक बात ध्यान रखने वाली है की फोटो हमेशा वॉटरमार्क के साथ अपलोड करें जिससे खरीदार इमेज को खरीदने के लिए आपको संपर्क करें।

5.Products Sell करें

अगर आप किसी बिजनेस में हैं और आप अपने प्रोडक्ट को सेल करना चाहते हैं तो इंस्टाग्राम एक बहुत ही अच्छा विकल्प है। आप इंस्टाग्राम की मदद से अपना कोई भी Product Sell कर सकते है। उस प्रोडक्ट की फोटो अपलोड करके उसके डिटेल और price, Description में लिख सकते हैं।

6.Instagram Account को Sell करें-

Instagram Account बेचकर भी पैसे कमाए जा सकते हैं। अगर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर अच्छे खासे Followers हैं तो आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को काफी अच्छे दाम पर बेच सकते हैं। इंस्टाग्राम अकाउंट की कीमत हमेशा Followers की संख्या पर निर्भर करती है। जितने ज्यादा फॉलोअर्स की संख्या होगी आपके इंस्टाग्राम अकाउंट की कीमत भी उतनी ही ज्यादा होगी।

7.Instagram Account Manager बनें –

अगर आप इंस्टाग्राम में परफेक्ट हो चुके हैं तो आप के लिए यह एक अच्छी opprtunity यह है की आप Instagram Account Manager बनकर भी पैसे कमा सकते हैं। जी हाँ, आप दूसरों के इंस्टाग्राम अकाउंट को मैनेज करने के भी पैसे चार्ज कर सकते हैं।

Instagram Se Paise Kaise Kamaye-How To Earn Money From Instagram In Hindi

आशा है की ऊपर Instagram Se paise kaise kamayen के बारें में बताए गए तरीके आपको पसंद आये होंगे। अगर आपके पास instagram acccount नहीं है तो आज ही अकाउंट creat करें और followers बढ़ाएं, और पैसे कमाने कि शुरुवात करें।

इसे पढ़ें –

Pinterest से पैसे कैसे कमाएं 

ऑनलाइन पैसे कमाने के 9 तरीके 

 

1 COMMENT

  1. मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं, क्या आप मेरी वेबसाइट देख कर बता सकते हैं। क्या मैं सही काम कर रहा हूं प्लीज़ मेरी मदद करें।

    Instagram par kitne followers par kitne paise milte hai

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here